लखनऊ23फरवरी*नेहा सिंह राठौर की बढ़ीं मुश्किलें, UP पुलिस ने घर जाकर दिया नोटिस,
नेहा सिंह राठौर को नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया है नहीं तो आगे की कार्रवाई होगी. मंगलवार की देर शाम पुलिस ने घर जाकर नोटिस दिया है.
लोक कलाकार सिंगर नेहा सिंह राठौर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उत्तर प्रदेश की पुलिस ने उन्होंने मंगलवार की शाम को नोटिस दिया है. नोटिस में सवालों के जवाब मांगे गए हैं. पुलिस ने नोटिस दिया है जिसका वीडियो खुद ट्विटर पर नेहा सिंह राठौर ने शेयर भी किया है. इस वीडियो में उनके पति भी साथ दिख रहे हैं. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) के वक्त ‘यूपी में का बा’ (UP Mein Ka Ba) गाना काफी सुर्खियों में रहा था.
किस मामले में दिया गया नोटिस?
दरअसल यह मामला गाना से जुड़ा हुआ है. नेहा सिंह अपने गानों को यूट्यूब और ट्विटर पर शेयर करती हैं. उनके गानों में तंज कसा होता है. कभी रोजगार के लिए गा चुकी हैं तो कभी कई और अन्य मुद्दों पर उन्होंने गीत गाए हैं. लोगों को उनके गीत खूब पसंद आते हैं. हाल ही में एक गाना उनका आया है जो ‘यूपी में का बा सीजन 2’ है. इसी गाने से मामला जुड़ा है. नोटिस में लिखा गया है कि उनके गीत ने समाज में वैमनस्य फैलाने का काम किया है.
नेहा सिंह राठौर से पूछे गए सवाल
1- क्या वीडियो में आप स्वयं हैं अथवा नहीं.
2- यदि वीडियो में आप स्वयं हैं तो स्पष्ट करें कि क्या यह वीडियो आपके द्वारा यूट्यूब चैनल Neha Singh Rathore ‘यूपी में का बा Season 2’ शीर्षक से तथा ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger पर अपनी स्वयं की ईमेल आईडी से अपलोड किया गया था अथवा नहीं.
3- क्या Neha Singh Rathore Channel और ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।