लखनऊ23जुलाई25* यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- UP पुलिस ने अनोखे अंदाज ने किया जागरूक,. सैयारा फिल्म के माध्यम से किया जागरूक, सैयारा से सकैम ना हो जाए यारा- UP पुलिस, सैयारा देखकर लोग सिनेमा घरों में बेहोश हो रहे, लेकिन असली बेहोशी तब होगी- UP पुलिस, जब आई लव यू के बाद OTP भेजो प्लीज़ आएगा, और अकाउंट का बैलेंस जीरो दिखाएगा- UP पुलिस, दिल दे लेकिन ओटीपी नहीं दे- UP पुलिस
➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का आज गोरखपुर दौरा , विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण/शिलान्यास, ₹253 करोड़ की हैं 177 विकास परियोजनाएं, नगर निगम कार्यालय परिसर, गोरखपुर में कार्यक्रम, शाम 4 बजे कार्यक्रम में शामिल होंगे मुख्यमंत्री योगी
➡लखनऊ- आज सावन की शिवरात्रि का पावन पर्व , शिव मंदिरों में दिख रही अपार भीड़, देर रात से शिवभक्त कर रहे जलाभिषेक, जिले के प्रसिद्ध शिवमंदिर पहुंचे हैं कांवड़िए, शिवमंदिर परिसरों में पुलिसकर्मियों की तैनाती, परिसर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे से लैस, स्वास्थ्य विभाग की भी कई टीमें लगी
➡लखनऊ- गोसाईगंज व काकोरी में गरजा LDA का बुलडोजर, अवैध प्लाटिंग पर चल रहा LDA का हंटर, गोसाईगंज में 8 बीघा, काकोरी में 30 बीघा प्लाटिंग, बिना ले-आउट पास कराये हुई थी अवैध प्लाटिंग, LDA VC के निर्देश पर लगातार चल रहा अभियान
➡लखनऊ- फ्लैटों की बिक्री की पंजीकरण प्रक्रिया होगी शुरू, आवास विकास परिषद सितंबर में करेगा शुरू, 11 हजार फ्लैटों की बिक्री के लिए होगा पंजीकरण, लगभग 2500 फ्लैट लखनऊ की विभिन्न योजनाओं में , अन्य शहरों में फ्लैटों पर 40% तक मिलेगी छूट
➡लखनऊ- पुजारी के बेटे की संदिग्ध अवस्था में मौत, घर में फंदे से लटकता मिला अखिल का शव, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, जांच शुरू, राजधानी के BBD थाना क्षेत्र का मामला
➡लखनऊ- सांप के डसने से महिला की हुई मौत, 25 वर्षीय सोनी की सांप के काटने से मौत, इलाज के बजाय झाड़-फूंक करा रहे थे परिजन, हालत बिगड़ने पर ट्रामा में किया भर्ती, मौत, मस्तीपुर गांव निगोहा थाना क्षेत्र का मामला
➡अलीगढ़- AMU बाबे सैयद गेट पर बैठे छात्रों संग धक्का मुक्की, एएमयू प्रॉक्टीरियल टीम ने जबरन खींचतान की, एएमयू छात्रों की एम वॉक को लेकर नाराजगी, मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, थाना सिविल लाइन इलाके की घटना
➡बांदा- पड़ोसी युवक ने नाबालिका का रेप किया, बच्ची ने पूरी आपबीती परिजनों से कही, परिजनों ने पुलिस को दी मामले की सूचना , युवक को गिरफ्तार कर पुलिस कार्रवाई में जुटी, बच्ची का बयान, मेडिकल परीक्षण कराया गया, शहर कोतवाली इलाके का है मामला
➡बुलंदशहर – 25 हजार के इनामी संग पुलिस मुठभेड़, वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस, स्वाट टीम का एक्शन, जवाबी कार्रवाई में बदमाश कुलदीप घायल, भर्ती, अवैध तमंचा, बाइक, जिंदा कारतूस, आला कत्ल बरामद, कोतवाली डिबाई इलाके के मुखेना नहर का मामला
➡रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में दुकान में लगी आग, आग लगने से धूं-धूं कर जली दुकान, स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी सूचना, फायर ब्रिगेड की टीम व लोगों ने आग बुझाई, दुकान में रखा सामान जलकर हुआ राख, आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही, शहर कोतवाली क्षेत्र के महराजगंज इलाके की घटना
➡सुल्तानपुर – दो सगे भाइयों को मारी गई चाकू, इलाज के दौरान एक भाई की मौत, दूसरे गंभीर घायल, लखनऊ रेफर, पैसे के लेन देन के विवाद में मारी चाकू, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, कुड़वार थानाक्षेत्र के चाची राज बगिया गांव का मामला
➡कासगंज- दरोगा की सड़क हादसे में मौत का मामला, पालतू कुत्ते की वजह से मिली मौत की सूचना, पालतू कुत्ते की निशानदेही पर तलाश हुई शुरू, एसआई प्रहलाद सिंह का शव झाड़ियों में मिला, एएसपी पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जांच शुरू, सोरों कोतवाली के कछला चौकी प्रभारी थे प्रहलाद सिंह
➡अलीगढ़ – शराब पीने का विरोध करना पड़ा भारी, विरोध करने पर दबंगों ने की मारपीट, घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल, सभी घायल मलखान सिंह जिला अस्पताल में भर्ती, घटना की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस, थाना महुआखेड़ा के मूसेपुर जलालपुर गांव की घटना
➡अलीगढ़ – घर में वृद्धा की हत्या का मामला, मामले में भतीजा निकला हत्यारा , शराब के चक्कर में ताई का गला रेता, हत्या के बाद पैसे लेकर हो गया था फरार, पुलिस ने आरोपी राजकुमार को किया गिरफ्तार, आला कत्ल चाकू के साथ किया गया गिरफ्तार, टप्पल थाना इलाके के फौजुआका गांव की घटना
➡फर्रुखाबाद – दबंगों ने कांवड़ियों पर चलाए ईंट-पत्थर, मारपीट से कई कांवडिया हुए घायल , मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, गांव के मंदिर पर करने जा रहे थे जलाभिषेक , दबंगों ने घर के सामने से निकलने का किया विरोध, कांवड़ियों ने दबंगों के खिलाफ थाने में दी तहरीर , कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के ज्योनी गांव का मामला
➡रुड़की – पुलिस ने ईमानदारी, मानवता की मिशाल पेश की, हाईवे पर गुम हुआ फोन कांवड़ियां को लौटाया, दरोगा इखलाक मलिक को मिला था मोबाइल , कांवड़िया विकास कुमार ने किया पुलिस का धन्यवाद
➡हरिद्वार – सावन शिवरात्रि पर भक्ति का सैलाब, दक्षेश्वर महादेव में सुबह से जलाभिषेक, भगवान शिव की ससुराल में है यह मंदिर, भक्तों ने जलाभिषेक कर पुण्य अर्जित किए, कनखल में स्थित है दक्षेश्वर महादेव मंदिर
———————————————————————————-
More Stories
लखनऊ23जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रयागराज23जुलाई25*पंचायत चुनाव 2026:*तैयारियाँ अंतिम चरण में, मतपत्रों के रंग तय, 49 करोड़ मतपत्रों की छपाई पर खर्च होंगे 250 करोड़ रुपये*
कानपुर देहात 21 जुलाई 2025*कानपुर देहात के ग्राम दुर्राजपुर मे स्कूल विलय को लेकर जनता का आक्रोश*