लखनऊ 19 फरवरी2023*
लखनऊ19फरवरी*शादी से लौट रहे युवकों की बोलेरो फ्लाईओवर के नीचे गिरी , तीन युवकों की मौत ।
राजधानी लखनऊ के पॉलीटैक्निक चौराहे पर रात सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत हो गयी । पॉलिटेक्निक चौराहे पर बने फ्लाईओवर पर यह हादसा रात के 1,30 से 2 बजे के बीच हुआ । जब एक बोलेरो गाड़ी फ्लाईओवर पर से नीचे गिरी । गाड़ी में कुल 4 युवक थे जिनमें से 1 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जब कि 2 ने अस्पताल में आखिरी सांस ली । प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी में सवार युवक लखनऊ के ही निवासी थे । वे एक शादी समारोह में हिस्सा लेकर वापस लौट रहे थे वे । जब देर रात के वक्त ये हादसा हो गया हादसा इतना भयानक था कि युवकों को काफी मशक्कत के बाद गाड़ी में से निकाला जा सका । सूचना पर पहुची पुलिस और वहां मौजूद कर्मचारियों और लोगो की मदद से युवकों को गाड़ी से निकाला जा सका । बताया गया कि फ्लाईओवर पर नियंत्रण खोने की वजह से गाड़ी हादसे का शिकार हुई । मृतको की शिनाख्त में जो नाम सामने आए है वो है अमित राजकुमार प्रियांशु और हर्ष के तौर पर की गई है । वही हर्ष नाम का युवक अभी गम्भीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती है ये सभी इंदिरा नगर निशातगंज और तकरोहि इलाके के रहने वाले हैं । हादसे की वजह से कुछ टाइम के लिए लोगों का व गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित रही ।
लखनऊ से अर्चना खन्ना की रिपोर्ट यूपी आजतक

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।