July 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ19जुलाई25*सड़क किनारे लगे फल इत्यादि की दुकानों को हटवाए जाने के बाद से कस्बा में मची त्राहि- त्राहि....*

लखनऊ19जुलाई25*सड़क किनारे लगे फल इत्यादि की दुकानों को हटवाए जाने के बाद से कस्बा में मची त्राहि- त्राहि….*

*ब्रेकिंग न्यूज़….*
* मोहनलालगंज, लखनऊ।

लखनऊ19जुलाई25*सड़क किनारे लगे फल इत्यादि की दुकानों को हटवाए जाने के बाद से कस्बा में मची त्राहि- त्राहि….*

*थाना प्रभारी के निर्देशानुसार पुलिस द्वारा बीते दिन सड़क किनारे लगे फल इत्यादि की दुकानों को हटवाए जाने के बाद से कस्बा में मची त्राहि- त्राहि….*

* जाम की समस्या का समुचित समाधान किए जाने की बजाय पटरी दुकानदारों पर थाना मोहनलालगंज की पुलिस कर रही अत्याचार….

*सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से गरीबों की गुहार– रोजाना फलों इत्यादि खाने पीने के समान व अन्य चीजों को बेचकर परिवार पालने वाले पटरी दुकानदारों पर थाना प्रभारी लिख रहे जुल्मी इतिहास….*

* रोडवेज बसों को रोकने व अवैध तरीके से ऑटो रिक्शा को सड़कों पर जहां तहां खड़े कर देने से होती है जाम की समस्या, ऑटो रिक्शा चालक भी जैसे तैसे कर अपने परिवारजनों के लिए दो जून की रोटी के लिए और सवारियों की सुविधाओं के लिए चलाते हैं ऑटो रिक्शा….

*थाना प्रभारी के सख्त कार्यवाही की आवश्यकता नहीं बल्कि विचार विमर्श कर समाधान करने की है आवश्यकता ऑटो टैक्सियों के लिए एक स्टैंड करे निर्धारित, निर्धारित जगह से कस्बे में न करें प्रवेश, कस्बे में दिखने पर करे उचित कार्यवाही….*

* रेलवे क्रॉसिंग पर दो पुलिसकर्मियों की परमानेंट लगाई जाए ड्यूटी एक कतार में क्रॉसिंग पर फाटक बंद होने पर खड़े करवाए वाहन, जो न माने उस पर करें कार्यवाही….

*दुकानों के सामने कस्मर की जो बाइके सफ़ेद रंग की पट्टी के अंदर रहने वाली बाइकों पर न करे कोई कार्यवाही, सफेद पट्टी से बाहर खड़ी बाइकों या अन्य वाहनों पर बेशक करे सख़्त कार्यवाही, सिर्फ कहने से नही बल्कि दुकानदारों से पुलिस का रिश्ता व्यवहार सुदृढ़ बनाए रखने के लिए दुकानदारों और कस्मर यानी कि आम जनता की समस्याओं को समझ कर पुलिस करे कार्यवाही….*

 

*पत्रकार- धीरज तिवारी, लखनऊ, उत्तर प्रदेश।*

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.