*लखनऊ18अप्रैल25*डीजे की तेज बेस साउंड पर रोक लगाने की मांग…*
*तीतरों। तेज आवाज में डीजे बजने से परेशान ग्रामीणों ने डीएम से – कार्रवाई की मांग की है। तीतरों क्षेत्र के ग्रामीणों लखपतराय सैनी, मास्टर रमेशचंद, रविंद्र चौधरी, ब्रिजपाल कोरी, महेंद्र सिंह, बाबूराम आदि का कहना है कि तेज आवाज में बजने वाले डीजे पर रोक लगाने में स्थानीय प्रशासन नाकाम है। इससे गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन के द्वारा डीजे की निर्धारित डेसीबल साउंड होने के बाद भी डीजे पर बेस साउंड लगाना आदेशों का खुला उल्लंघन है। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी!!!
More Stories
पटना19जुलाई25*किसानों को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन अविलम्ब माफी मांगो-SKM
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*