September 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ17मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें..*

लखनऊ17मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें..*

लखनऊ17मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें..*

➡लखनऊ- किसान नेता की अवैध मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त, BKU अवध राजू गुट के कार्यकर्ताओं का हंगामा,नारेबाजी, अचरामऊ में बिना परमीशन अवैध मिट्टी खोदी थी, नाराज कार्यकर्ता MLA नीरज बोरा के कार्यालय पहुंचे, बीकेटी इलाके में सीतापुर रोड पर लगा लंबा जाम, पुलिस के अपहरणकांड खुलासे पर भी उठाया सवाल, 15 मई को पुलिस ने 3 अभियुक्तों को अरेस्ट किया था, 2 लाख कैश बरामद हुआ था, आरोपी जेल भेजे गए थे.

➡लखनऊ- 12 प्रमुख रेस्टोरेंट के 36 खाद्य सैंपल जांच में फेल, बैक्टीरिया, बासी सामग्री और मिलावटी उत्पाद मिले, KFC सहारागंज में पुराने तेल में डिश फ्राई करने पर नोटिस, McDonald’s हजरतगंज फ्राइड डिशेस में सिंथेटिक रंग मिला, दस्तरख़्वान हजरतगंज में बासी मटन, बदबूदार ग्रेवी,दुकान सील, Pizza Hut सॉस में गैर खाद्य ग्रेड सामग्री पर नोटिस, Burger King मेयोनीज में बैक्टीरिया , Domino’s में एक्सपायरी डेट पर नया स्टीकर चिपका मिला, छप्पन भोग मावा में मिलावट, सैंपल जांच के लिए भेजा, Haldiram’s नमकीन में घटिया तेल, चेतावनी जारी, Wow Momo मोमो के पानी से बदबू, लापरवाही पर नोटिस.

➡लखनऊ – ZYDUS की शिकायत पर दवाओ फर्मों पर छापा, फर्जी बिलिंग से बेची जा रही थी नकली दवाएं, अमीनाबाद में 3 मेडिकल फर्मों पर छापेमारी हुई, प्रदेश में नकली दवाओं का नेटवर्क हो रहा बेनकाब, फर्म से बिल कटे लेकिन स्टॉक कहीं मिला ही नहीं, कार्रवाई के बाद 3 फर्मों को सील कर दिया गया है.

➡प्रयागराज- आजमगढ़ में जहरीली शराब कांड का मामला, विधायक रमाकांत यादव की याचिका पर सुनवाई, MLA की याचिका पर इलाहाबाद HC में हुई सुनवाई, HC से विधायक को फिलहाल नहीं मिली कोई राहत, 3 मुकदमों से जुड़े मामले में HC में हुई सुनवाई, ट्रायल कोर्ट में चल रही कार्रवाई को HC में दी चुनौती, कोर्ट ने राज्य सरकार को दिया चार हफ्ते का समय, जवाब दाखिल करने के लिए दिया 4 हफ्ते का समय , रमाकांत यादव को तीन हफ्ते का दिया समय , रिजॉइंडर एफिडेविट दाखिल करने के लिए समय , मामले में अगली सुनवाई 16 जुलाई को होगी, 2022 में जहरीली शराब से कई लोगों की हुई थी मौत, रमाकांत यादव पर आजमगढ़ के अहरौला थाने में FIR, इलाहाबाद HC से कई बार जमानत याचिका खारिज ,. 30 जुलाई 2022 से जेल में बंद है MLA रमाकांत यादव

➡प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, दीपनारायण यादव को HC से फौरी राहत, निचली अदालत की कार्यवाही पर अगले आदेश तक रोक, अपहरण के मामले में HC से फौरी राहत मिली, 2022 में झांसी के संजू झरिया ने दर्ज कराया था केस, पुलिस ने जांच कर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी, निचली अदालत ने अभियुक्तों को तलब किया था, निचली अदालत की कार्यवाही को चुनौती दी थी.

➡मेरठ- दंबगों ने महिला के साथ छेड़छाड़ की, विरोध करने पर 2 बेटों को दबंगों ने पीटा, दबंगों ने दोनों बेटों की पिटाई कर सिर फोड़े, पहले भी महिला का अपहरण कर चुके हैं दबंग, पुलिस ने मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया, विरोध करने पर पुलिस ने महिला को थाने से भगाया, पीड़ित महिला ने SSP से लगाई न्याय की गुहार, लोहियानगर थाना क्षेत्र के 100 फूटा बजोट का मामला.

➡आगरा – तहसील में सरकारी गनर से अभद्रता, गनर सिपाही से दबंगों ने की गाली-गलौज, गनर के साथ SDM कार्यालय पहुंचे थे व्यावसायी, व्यवसायी रवि परिहार के साथ तैनात है गनर पुनीत, तहसील के गेट पर गाड़ी रोककर धमकी देने का आरोप, व्यवसायी की शिकायत पर पुलिस ने किया केस, मामले में 3 नामजद सहित 4 अज्ञात पर केस, आगरा की फतेहाबाद तहसील परिसर का मामला.

➡सहारनपुर – KGBV में फूड पॉइजनिंग का मामला , विद्यालय में छात्राओं की बिगड़ी थी हालत , फ़ूड प्वाइजनिंग का मामला नहीं है- बीएसए, बच्चों को कई तरह की परेशानी भी हुई थी, गुणवत्ता में लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई, छुटमलपुर रुड़की रोड भैसराऊ गांव में है KGBV.

➡चित्रकूट – चित्रकूट धाम कर्वी रेलवे प्लेटफार्म पर हादसा, इग्लोमेट फार्मा कंपनी के मैनेजर की मौत, मुकेश का इंटरसिटी ट्रेन में चढ़ते पैर फिसला , ट्रेन की चपेट में आने से युवक का पैर कटा, डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित किया, कर्वी से कानपुर वापसी के दौरान हादसा.

➡सीतापुर – ग्रामीणों ने लेखपाल के खिलाफ खोला मोर्चा, लेखपाल कुलदीप यादव पर लगाए आरोप, ग्रामीणों का पंचायत भवन पर धरना प्रदर्शन, ग्राम पंचायत बर्मी में तैनात है लेखपाल कुलदीप यादव, लेखपाल को ग्राम पंचायत से हटाने की मांग की, मिश्रित तहसील के ग्राम पंचायत बर्मी का मामला.

➡नोएडा – नोएडा NCR में अचानक मौसम बदला, तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश, कई रिहायशी इलाकों में गिरे बड़े-बड़े पेड़, पेड़ गिरने से कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त, सेक्टर-18 में एक बड़ा फ्लेक्स बोर्ड गिरा, सेक्टर-27 के पास रेड लाइट का खंबा गिरा, तेज हवा से एक बिजली का पोल भी गिरा

➡कौशांबी- खुदाई के दौरान मिला ब्रिटिश जमाने का खजाना, अंत्येष्टि स्थल निर्माण के लिए चल रही थी खुदाई, खुदाई के दौरान जेसीबी मशीन से टकराई कसहड़ी, सिक्कों को लेकर ग्रामीणों में आपस में हुआ विवाद, साल 1857 से 1906 के बताए जा रहे हैं सिक्के, पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के सेंगरहा गांव का मामला

➡सोनभद्र – तेज आंधी,बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुसीबत, आंधी में उखड़े दर्जनों पेड़,विद्युत आपूर्ति ठप, राधा कृष्ण मंदिर के पास गिरा बरगद का पेड़, आधा दर्जन 2 पहिया 4 पहिया वाहन क्षतिग्रस्त, पिपरी थाना क्षेत्र के रेणुकूट कस्बे का मामला.

➡बहराइच- दरगाह जेठ मेले को लेकर हाईकोर्ट का फैसला, हाईकोर्ट ने दरगाह जेठ मेला लगाने की दी अनुमति, प्रशासन के रोक लगाने के बाद दायर हुई थी याचिका, दरगाह कमेटी की याचिका पर हाईकोर्ट का आदेश, इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच का फैसला

➡बुलंदशहर- उंगली से उखड़ने लगी नव निर्माण सड़क, 2 दिन पहले बनी डामर सड़क उखड़ने लगी, धपरा होते हुए कई गांवों को जाती है सड़क, PWD के द्वारा बनवाई गई सड़क उखड़ी, खुर्जा तहसील क्षेत्र के मुड़ाखेड़ा का मामला.

➡प्रतापगढ़- डीएम शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में समाधान दिवस, 326 शिकायतों में 36 शिकायतों का मौके पर किया निस्तारण, राजस्व विभाग की 196 शिकायतें व पुलिस विभाग से 63 शिकायतें मिली