January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ17जून*यूपीआजतक न्यूज़ से देशभर की खबरे

लखनऊ17जून*यूपीआजतक न्यूज़ से देशभर की खबरे

[6/17, 17:07] +91 93682 98341: वाराणसी

PM मोदी के जनसंपर्क कार्यालय में तोड़फोड़ एवं आगजनी की आशंका से बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

संसदीय जनसंपर्क कार्यालय के बाहर पुलिस फोर्स तैनात की

सेना भर्ती के हंगामे को देखते हुए बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहा अग्निपथ भर्ती को लेकर हंगामा
[6/17, 17:07] +91 93682 98341: लखनऊ

भारतीय सेना में अग्निपथ भर्ती योजना का विरोध,यूपी के 14 जिलों में हिंसक प्रदर्शन,विरोध की आग यूपी के 14 जिलों में फैली,यूपी के 14 जिलों से अबतक हिंसक प्रदर्शन की खबर।
[6/17, 17:07] +91 93682 98341: NCP प्रमुख शरद पवार की अध्यक्षता में राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा के लिए विपक्षी दलों की बैठक 21 जून को दोपहर 2.30 बजे पार्लियामेंट भवन में होगी।
बैठक में अधिकतर विपक्षी दलों के नेता शामिल होंगे।
[6/17, 17:07] +91 93682 98341: बिहार: प्रदर्शनकारियों ने बेतिया में अग्निपथ योजना के विरोध में उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के आवास पर हमला किया।
*रेणु देवी के बेटे ने बताया,* “बेतिया में हमारे आवास पर हमला हुआ था। हमें बहुत नुकसान हुआ। वह (रेणु देवी) पटना में हैं।”
[6/17, 17:08] +91 93682 98341: अलीगढ़

➡अलीगढ़ में अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन

➡बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी 4 ट्रकों से प्रदर्शन को पहुंचे

➡4 ट्रकों से लाठी-डंडे ईंट पत्थरों से लैस होकर पहुंचे

➡जट्टारी पेट्रोल पंप के पास DM,SSP को घेरकर दौड़ाया।

➡प्रदर्शनकारियों ने चेयरमैन की गाड़ी में लगाई आग

➡पुलिस ने किया लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले छोड़े

➡SP ट्रैफिक, CO सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल
[6/17, 17:08] +91 93682 98341: *#Lucknow*

➡सीएम योगी आदित्यनाथ का अफसरों को आदेश

➡गोवंश के लिए आश्रय स्थल निर्माण को लेकर आदेश

➡विकासखंड स्तर पर आश्रय स्थल बनाया जाए

➡2 हजार गोवंश क्षमता का आश्रय स्थल बने

➡गो-आश्रय स्थल न्यूनतम 30-50 एकड़ का हो- CM

➡बड़ा परिसर गोवंश के लिए सुविधाजनक होता है- CM।
[6/17, 17:08] +91 93682 98341: सेना में भर्ती प्रकिया अग्निपथ को लेकर अलीगढ़ में यमुना एक्सप्रेसवे पर प्रदर्शनकारियों का भारी
बवाल एक्सप्रेस वे पर फंसे वाहन,

पुलिस प्रशासन के लोग जुटे समझाने बुझाने में,प्रदर्शनकारियों ने यूपी रोडवेज़ की बसों में की तोड़फोड़, एक बस में आग लगाई

इटावा से यमुना एक्सप्रेस वे पर जाने वाले लोग हालात ठीक होने का इन्तिज़ार करे

[6/17, 17:38] +91 96216 39625: *अग्निपथ’ पर बवाल से पूर्व सेना प्रमुख नाराज़ कहा नहीं चाहिए गुंडागर्दी करने वाले*

*नई दिल्ली।**करगिल युद्ध के दौरान भारतीय सेना के प्रमुख रहे जनरल वीपी मलिक ने अग्निपथ योजना का समर्थन किया है। साथ ही उन्होंने इस योजना का विरोध करने वालों पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि गुंडागर्दी में शामिल लोगों को सेना भर्ती नहीं करना चाहती।

देश के कई हिस्सों में सेना भर्ती की इस कम अवधि की नीति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की खबरें सामने आई थी। जनरल मलिक ने कहा, ‘हमें यह समझना होगा कि सशस्त्र बल वॉलिंटियर फोर्स है। यह कोई कल्याणकारी संगठन नहीं है और इसमें सबसे अच्छे लोगों का होना जरूरी है, जो देश के लिए लड़ सकें, जो देश की रक्षा कर सके।

‘ उन्होंने कहा, ‘उन लोगों को हम सेना में नहीं चाहते, जो लोग गुंडागर्दी, बस और ट्रेन जलाने में शामिल हैं। हालांकि, इस दौरान उन्होंने इस बात में सहमति जताई कि कुछ लोग हैं, जो ‘जब हमने भर्ती प्रक्रिया बंद की थी, तो वे अपना टेस्ट पूरा नहीं कर सके थे।’ उन्होंने कहा, ‘इनमें से कुछ लोग उम्र की सीमा पार कर गए होंगे। वे अग्निपथ योजना के लिए पात्र नहीं होंगे। ऐसे में उनकी परेशानी को मैं समझता हूं।

‘ जनरल मलिक ने इस बात के संकेत दिए हैं कि उम्मीदवारों को नौकरी को लेकर परेशान नहीं होना चाहिए, क्योंकि सरकार ने पुलिस औऱ अर्धसैनिक बलों में लेटरल एंट्री का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा, ‘बड़ी संख्या में निजी क्षेत्र में भर्ती की जाएगी, हालांकि नौकरी की गारंटी अभी नहीं है।

पूर्व सेना प्रमुख से सवाल किया गया कि सेना में प्रशिक्षण लेने वालों के चार साल के बाद बाहर जाने से परेशानी होगी या नहीं। इसपर उन्होंने कहा कि ‘बेहतर शिक्षित और टेक सेवी’ को भर्ती करने पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘आईटीआई और अन्य तकनीकी संस्थानों से लोगों को लाने का प्रयास है।

उन्हें बोनस पॉइंट्स दिए जाएंगे और वे इस तरह के लोग हैं, जैसे हमें सशस्त्र बलों में चाहिए।’ उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों को विस्तार दिया जाएगा। जनरल मलिक ने कहा, ‘योजना को शुरू होने दें। एक बार हमें पता लग जाएगा कि खामियां कहा हैं, इनमें सुधार किया जा सकता है।
[6/17, 17:44] Anil: Lucknow update…

*प्रदेश भर में शांतिपूर्ण ढंग से अदा हुई जुमे की नमाज*

*कहीं से किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं*
[6/17, 17:44] Anil: ?️यूपी में केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर हो रहे हिंसक प्रदर्शन को लेकर राज्‍य के एडीजी कानून व व्‍यवस्‍था प्रशांत कुमार ने कहा कि खुफिया एजेंसियों के हाथ कुछ सुराग लगे हैं. इसके साथ उन्‍होंने कहा कि इस योजना की आड़ में यूपी की कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की साजिश हो रही है

Taza Khabar