May 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ17अप्रैल22*यूपीआजतक न्यूज़ से लखनऊ की खास ख़बरे

लखनऊ17अप्रैल22*यूपीआजतक न्यूज़ से लखनऊ की खास ख़बरे

[4/17, 12:10] Ankur Gupta Bidhuna: बिग ब्रेकिंग उत्तर प्रदेश-

योग़ी सरकार 2.0-शपथ के बाद सीएम योगी के बड़े फैसले-

1. योगी सरकार 2.0 की पहली कैबिनेट का पहला बड़ा फैसला, मुफ्त राशन योजना को तीन महीने बढ़ाया, 15 करोड़ लोगों को राशन आगे भी मिलता रहेगा।

2.योगी सरकार सभी तहसीलों में फायर टेंडर की सुविधा उपलब्धता कराने के लिए तेजी से कार्य कर रही है। ग्रामीण क्षेत्र में अधिकतम 15 मिनट और शहरी क्षेत्र में अधिकतम 7 मिनट का रिस्पांस टाइम सुनिश्चित करने के निर्देश

3. दो वर्ष के अंदर 10 लाख करोड़ रुपए के निवेश लक्ष्य के साथ फिर होगी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट, 100 दिन में तीसरी ग्राउंड ब्रेंकिंग सेरेमनी, औद्योगिक निवेश की बढ़ावा देने के लिए बड़ी छलांग लगाने की तैयारी में यूपी सरकार

4. भ्रष्टाचार, लापरवाही और जनता से जुड़ी समस्याओं में अनदेखी करने के मामले में डीएम सोनभद्र और एसएसपी गाजियाबाद सस्पेंड।

5.सीएम योगी के निर्देश पर पुलिस बल के लिए 86 राजपत्रित और 5295 अराजपत्रित नए पदों को शासन की मंजूरी मिली।

6. पिछले 20 दिनों में 200 करोड़ से ज्यादा की अवैध संपत्ति ध्वस्त या जब्त की गई है। जिसमें 25 माफिया डीजीपी ऑफिस और 8 शासन की तरफ से चिन्हित किए गए थे।

7. मुख्यमंत्री ने नवरात्र पर्व के पहले दिन से महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग को विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए। एंटी रोमियो स्क्याड वापस शुरु किया गया।

8. मुख्यमंत्री आवास पर जनता दर्शन की वापस शुरुआत की। हर दिन सरकार के एक मंत्री की मौजूदगी में जन समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए।

9. अयोध्या,मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर में दौरा कर विभिन्न योजनाओं से जुड़ी समीक्षा बैठके की।

10. योगी सरकार ने श्रावस्ती जनपद से स्कूल चलो अभियान की शुरुआत की, कम साक्षरता वाले जिलों पर विशेष फोकस किया।

11.लापरवाही और भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति को आगे बढ़ाते हुए डीएम औरैया सुनील वर्मा को सस्पेंड किया गया।

12. पेपर लीक होने के आरोप में बलिया के DIOS को सस्पेंड व अरेस्ट किया गया

13. पिछले 20 दिनों में 100 से ज्यादा अपराधियों और माफियाओं पर गरजा बुल्डोजर।

14. मुख्यमंत्री योगी ने सभी मंत्रियों को अपने-अपने विभागों की 100 दिन की कार्ययोजना तैयार कर काम करने के निर्देश दिए हैं।

15. योगी सरकार ने युवाओं को हाथों में 9.74 लाख टैबलेट और स्मार्टफोन देने की कार्रवाई शुरु की।

16. योगी सरकार ने दो अप्रैल को प्रदेश में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत की।

17. सीएम योगी का बड़ा फैसला, अब यूपी में होमगार्ड के 20% पदों पर होगी महिलाओं की भर्ती, 100 दिन में शुरू होगी प्रक्रिया।

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[4/17, 12:10] Ankur Gupta Bidhuna: विस्तृत–

साल 2004 से 2006 तक दवा खरीद मामले में उजागर हुए भ्रष्टाचार की जांच कर रही आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा (EOW) ने अपनी जांच पूरी कर ली है. इस मामले में एजेंसी ने बदायूं के तत्कालीन 3 सीएमओ समेत 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोप है कि इन सभी आरोपियों ने फर्जी नोटिफिकेशन के जरिए करोड़ों की दवाओं की खरीद कर सरकारी धन को लूटा था.EOW ने बदायूं के तत्कालीन सीएमओ रहे डॉ. हरिराम, डॉ. एमपी बंसल, डॉ. सुधाकर द्विवेदी व बदायूं जिला चिकित्सालय के तत्कलीन एसएमओ डॉ. सीपी सिंघल, तत्कलीन फार्मासिस्ट अनुपम कुमार दुबे, आरबी यादव व सुरेश चौरिसिया को इस पूरे घोटाले का आरोपी माना है. इन सभी आरोपियों पर 409/420/419/467/468/471/120b व 13(d) भृष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.एजेंसी ने घोटाले की जांच में पाया है कि 2004 से 2006 तक बदायूं जिले में तैनात रहे सीएमओ ने अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से दवाओं की आपूर्ति के लिए फर्जी नोटिशफिकेशन जारी कर अपने खास लोगों के मेडिकल स्टोर से करोड़ों रुपये की दवाओं की आपूर्ति करवाई थी. यही नहीं ये सभी मेडिकल स्टोर यूपीडीपीएल के अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर नहीं थे. जांच में ये भी पता चला है कि साल 2004 से 2006 के बीच बदायूं सीएमओ की तरफ से यूपीडीपीएल को कोई भी दवा के लिए मांगपत्र नहीं मिला था और न ही यूपीडीपीएल ने किसी भी मेडिकल स्टोर को दवाओं की आपूर्ति के लिए कहा था. ऐसे में यह साफ है कि तत्कालीन सीएमओ ने अधिकारियों, कर्मचारियों व मेडिकल स्टोर संचालकों के साथ मिलकर करोड़ो रुपये का बंदरबांट किया था.

साल 2004 से 2006 तक बदायूं जिले के सीएमओ और सीएमएस ने दवाओं की खरीद की थी. सभी सरकारी अस्पतालों को जाने वाली दवाओं में नकली दवाओं की खरीद भी की गई थी. यह खेल साल 2008 में उजागर हुआ था. मामला सुर्खियों में आया तो शासन स्तर से इसकी जांच शुरू हो गई. 14 फरवरी साल 2008 को दवाओं के इस घोटाले की जांच आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा लखनऊ को सौंपी गई थी. जिसके बाद जांच की रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई की गई है.

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[4/17, 12:11] Ankur Gupta Bidhuna: *लखनऊ – भव्य राम मंदिर निर्माण के साथ ही नव्य अयोध्या ले रही आकार*।

*अयोध्या में बनेंगे 80 देशों के अतिथि गृह*।

*देश के 36 राज्यों के अतिथि गृह भी अयोध्या में बनेंगे*।

*सनातन संस्कृति के संप्रदायों के सांस्कृतिक केंद्र भी बनेंगे*।

*प्रत्येक अतिथि गृह, सांस्कृतिक केंद्र के लिए आधा से लेकर 2 एकड़ तक भूमि का प्रस्ताव*।

*सीएम योगी के निर्देश पर काम तेज*।

*प्रथम चरण में 439 एकड़ भूमि ली जा चुकी*।

*नव्य अयोध्या में तय योजना के हिसाब से बनेंगे भवन*।।

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[4/17, 12:17] Ankur Gupta Bidhuna: लखनऊ
यूपी की ब्यूरोक्रेसी में होंगे कई तबादले

उत्तर प्रदेश के कई बड़े पद इसी महीने होंगे खाली

यूपी की ब्यूरोक्रेसी में बड़े बदलाव की तैयारी

कई वरिष्ठ IAS इसी महीने होंगे रिटायर्ड

कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा होंगे रिटायर्ड

एसीएस ऊर्जा का पद भी होगा खाली

स्थानिक आयुक्त प्रभात सारंगी होंगे रिटायर्ड

राजस्व परिषद चेयरमैन मुकुल सिंघल का रिटायरमेंट भी इसी महीने

सचिव उच्च शिक्षा समीम अहमद खान भी होंगे रिटायर

लखनऊ, वाराणसी, इटावा और अलीगढ़ के डीएम का हो चुका प्रमोशन

विकास प्राधिकरण और नगर आयुक्त के पद पर बेहतर काम करने वाले अफसरों का होगा प्रमोशन

लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश, वाराणसी डीएम कौशल राज शर्मा का हो चुका प्रमोशन

अलीगढ़ डीएम सेल्वा कुमारी जे, इटावा डीएम श्रुति सिंह का प्रमोशन हो चुका

यूपी सरकार ने अब तक 9 जिलों के डीएम को बदला

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.