लखनऊ16नवम्बर24*चेन स्नेचिंग* करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया।
*थाना विभूति खंड*।
राजधानी की *पूर्वी जोन की क्राइम टीम तथा विभूति खंड थाने की पुलिस ने चेन स्नेचिंग* करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया।
पुलिस के मुताबिक *डूडा कॉलोनी मटियारी चिनहट निवासी आरजू जिसके ऊपर राजधानी में विभिन्न थानों पर लगभग आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं”तथा रियाजुद्दीन मटियारी डूडा कॉलोनी चिनहट निवासी ने बीते दिनों विभूति खंड थाना क्षेत्र अंतर्गत बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही महिला से चैन स्नैचिंग करने के जुर्म में गिरफ्तार किया है।* और उनके पास से छीनी गई चैन भी बरामद की है।
*विभूति खंड थाने की पुलिस टीम डीपी पूर्वी की क्राइम टीम तथा सर्वेलेंस टीम की संयुक्त टीम* ने शातिरों को दबोचने में सफलता प्राप्त की है।
More Stories
अयोध्या09जुलाई25*रूदौली में दादी-पोती की बिजली करेंट से मौत*
MP07जुलाई25* अजब है! बिना नौकरी किए 12 साल तक आरक्षक को मिलता रहा वेतन, खाते में जमा हुए 28 लाख से ज्यादा रुपए*
उन्नाव 07जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर उन्नाव की कुछ महत्वपूर्ण खबरें…