लखनऊ16नवम्बर24*चेन स्नेचिंग* करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया।
*थाना विभूति खंड*।
राजधानी की *पूर्वी जोन की क्राइम टीम तथा विभूति खंड थाने की पुलिस ने चेन स्नेचिंग* करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया।
पुलिस के मुताबिक *डूडा कॉलोनी मटियारी चिनहट निवासी आरजू जिसके ऊपर राजधानी में विभिन्न थानों पर लगभग आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं”तथा रियाजुद्दीन मटियारी डूडा कॉलोनी चिनहट निवासी ने बीते दिनों विभूति खंड थाना क्षेत्र अंतर्गत बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही महिला से चैन स्नैचिंग करने के जुर्म में गिरफ्तार किया है।* और उनके पास से छीनी गई चैन भी बरामद की है।
*विभूति खंड थाने की पुलिस टीम डीपी पूर्वी की क्राइम टीम तथा सर्वेलेंस टीम की संयुक्त टीम* ने शातिरों को दबोचने में सफलता प्राप्त की है।
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
नई दिल्ली22अक्टूबर25*आम आदमी के लिए अच्छी खबर, 6 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल में भी इतने रुपए की गिरावट।
मथुरा 11 अक्टूबर 25*थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के अभियोग में वाछिंत अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*
पूर्णिया बिहार 10 अक्टूबर 25* पुलिस अधीक्षक ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत 55 मोबाईल को उनके स्वामी को सुपुर्द किया गया