लखनऊ15जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
[15/07, 6:18 am] +91 75036 40007: *कुत्ते को डंडे से पीटकर झाड़ियों में फेंका, वीडियो वायरल….*
गाजियाबाद / मोदीनगर
सुचेतापुरी कॉलोनी में एक युवक ने कुत्ते की डंडे से बुरी तरह पिटाई कर दी। आरोपी युवक बेहोश होने तक कुत्ते को पीटता रहा और बाद में उसे रजवाहे किनारे झाड़ियों में फेंक कर भाग गया। घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
नगर की सुचेतापुरी कॉलोनी निवासी हर्ष ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब दो बजे एक युवक गली के कुत्ते को डंडे से बुरी तरह पीट रहा था। हर्ष ने कुत्ते को बचाने का प्रयास किया तो आरोपी युवक ने उन्हें गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और कुत्ते की पिटाई करता रहा। इसके बाद आरोपी युवक कुत्ते को रस्सी से खींचकर ले गया और रजवाहे में फेकने लगा। किसी वजह से घायल कुत्ता झाड़ियों में अटक गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने विरोध किया तो आरोपी ने उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी। शाम के समय पहुंची एक समाजसेवी संस्था की एंबुलेंस कुत्तें को झाड़ियों से निकालकर उपचार के लिए ले गई। घटना से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
[15/07, 6:18 am] +91 75036 40007: *कांवड़ यात्रा: दिल्ली-मेरठ मार्ग को वन-वे होने से लगा 10 KM लंबा जाम, 10 मिनट के सफर में लग रहा तीन घंटा….*
*सभी स्कूल कॉलेज अभी खुले हैं और गाजियाबाद पुलिस प्रशासन ने आज से ही ट्रैफिक वन वे कर दिया है, स्कूल की बसें 3-4 घंटे में जाम मे फंसी रही हैं…..*
गाज़ियाबाद
कांवड़ यात्रा के चलते पुलिस प्रशासन ने सोमवार दोपहर से दिल्ली-मेरठ मार्ग को वन-वे कर दिया। जिसके कारण अब एक ही लाइन में वाहनों की आवाजावी है। एक ही लाइन होने के कारण मुरादनगर में भीषण जाम लग गया। 10 मिनट का सफर तय करने में लोगों को 2 से 3 घंटे का समय लगा। यातायात पुलिसकर्मी भी मौके पर तैनात होकर यातायात को सुचारु करने में लगे हुए है।
सोमवार को ट्रैफिक वनवे होने के कारण मनोटा से मोरटा तक दिल्ली-मेरठ मार्ग पर करीब दस किमी लंबा जाम लग गया। गर्मी में जाम में फंसे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दिन भर वाहन हाईवे पर रेंग रेंग कर चले। अब हाइवे की एक लाइन पर कांवड़िए और दूसरी लाइन पर वाहन चलाए जा रहें है।
मुरादनगर को पार करने में वाहन चालकों को काफी समय लग रहा है, इसके अलावा आने और जाने वालों की लंबी कतारे भी सड़क पर लगी है। एम्बुलेंस, स्कूल बस व वीआईपी वाहन भी जाम में फंसे नजर आए। मेरठ शास्त्री नगर निवासी उमेश शर्मा का कहना है कि पुलिस प्रशासन ने हाईवे को वनवे करने में जल्दबाजी की। अभी हाईवे पर कावड़ियों की संख्या अधिक नहीं है। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
अभी स्कूलों की नहीं पड़ी छुट्टी
सभी स्कूल कॉलेज अभी खुले हैं और गाजियाबाद पुलिस प्रशासन ने आज से ही ट्रैफिक वन वे कर दिया है, स्कूल की बसें 3-4 घंटे में जाम में फंसी रहीं। जाम में फंसे छात्रों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
जाम से बचने के लिए गांव गांव से निकले लोग
दिल्ली-मेरठ पर लगे भीषण जाम से बचने के लिए लोगों ने सम्पर्क मार्गो का सहारा लिया। गांव-गांव भटकते ग्रामीणों से रास्ता पूछ कर लोग अपने गंतव्य तक पहुंचे।
[15/07, 6:18 am] +91 75036 40007: *मिट्टी लदे ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर लगने से बच्चे की मौत….*
गाजियाबाद।
मोरटी स्थित साईंपुरम कॉलोनी में घर के बाहर खेल रहे यक्षित त्यागी (5) को ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर लग गई। ट्रॉली में मिट्टी लदी थी। घटना के बाद परिजन यक्षित को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना शुक्रवार शाम की है। हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर मौके से भाग गया। यक्षित के पिता ने चालक के खिलाफ नंदग्राम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने बताया कि साईंपुरम कॉलोनी निवासी निशांत त्यागी के मुताबिक 12 जुलाई को शाम लगभग साढ़े छह बजे उनका पांच वर्षीय बेटा यक्षित त्यागी पास में ही रहने वाले उनके चाचा कपिल त्यागी के घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान तेज गति से आए ट्रैक्टर से यक्षित को टक्कर लग गई। हादसे के बाद आरोपी चालक व साथ में बैठा युवक वाहन मौके पर ही छोड़कर भाग गए। दोनों में से एक का नाम शंकर उर्फ काला बताया गया है। हादसे में घायल यक्षित को लेकर वो नरेंद्र मोहन अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने यक्षित को मृत घोषित कर दिया। एसीपी ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया गया है। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
[15/07, 6:18 am] +91 75036 40007: *टोलकर्मियों के खिलाफ भड़के किसान, तीन घंटे तक किया हंगामा….*
गाज़ियाबाद / डासना
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के टोल पर भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में सोमवार को किसानों ने धरना दिया। किसानों ने टोलकर्मियों पर अभद्रता करने का आरोप लगाया। किसानों ने टोल प्रबंधक को ज्ञापन दिया। करीब तीन घंटे तक हंगामा चला। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर किसानों को शांत कराया।
बड़ी तादाद में टोल पर पहुंचे किसानों ने कहा कि टोल और सड़क किसानों की जमीन में है। इसके बावजूद उनसे अभद्रता की जा रही है। टोल कंपनी और उसके अधिकारी किसानों को कमजोर समझ रहे हैं। किसानों ने चेतावनी दी कि आगे किसी भी किसान से अभद्रता की गई तो उग्र आंदोलन होगा। टोल आम जनता के लिए भी फ्री करा दिया जाएगा। इस मौके पर एडवोकेट संजय चौहान, सुनील सिंह, जितेंद्र सिरोही, बंटी सिंह लोधी, कुलदीप शर्मा, प्रेम सुंदर शर्मा आदि मौजूद रहे।
[15/07, 6:18 am] +91 75036 40007: *बिना डिग्री क्लीनिक चलाने वाले 13 झोलाछापों पर मुकदमा…..*
गाज़ियाबाद
खोड़ा। थानाक्षेत्र के प्रकाश नगर, आजाद विहार, इंदिरा विहार समेत अन्य इलाकों में बिना डिग्री के क्लीनिक चला रहे 13 झोलाछापों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। यह मुकदमा चिकित्सा विभाग की तरफ से नियुक्त नोडल अधिकारी फर्जी चिकित्सक की तहरीर पर दर्ज किया गया है। तीन जून को खोड़ा इलाके में छापेमारी के दौरान सभी 13 डॉक्टरों के पास डिग्री नहीं मिली थी। विभाग ने दो जुलाई तक दस्तावेज जमा करने का समय दिया था। इसके बाद भी डिग्री न दिखा पाने की स्थिति में उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।
चिकित्सा विभाग के नोडल अधिकारी ने बताया कि तीन जून को खाेड़ा के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की गई थी। मलिक जनरल फिजिशियन एवं चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. अब्दुल्ला मलिक, स्किन क्लीनिक के डॉ. एनडी प्रसाद, आरव क्लीनिक के डॉ. एसके खान, आसिफ क्लीनिक डॉ. वाजिद अली, साहिल हैल्थ क्लीनिक के डॉ. साहिल, दीपक मेडिकल सेंटर के बीडी सिंह, शिफा क्लीनिक के डॉ. अनादिल, डॉ. साहिल, एमएस क्लीनिक के डॉ. मनवीर, ब्राइट हेल्थ केयर के डॉ. सैफी, कार्डियो डायबिटीज एंड जनरल ओपीडी के संचालक डॉ. विकास और डॉ. विश्वास बिना डिग्री के मरीजों की जांच करते मिले। जब विभागीय अधिकारियों ने सभी से दस्तावेज मांगे तब न तो डिग्री मिली और न ही कोई अन्य दस्तावेज। उन्हें कार्यालय में प्रमाणपत्र जमा करने के लिए करीब एक माह का समय दिया गया लेकिन वह डिग्री और दस्तावेज जमा नहीं करा पाए।
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
[15/07, 6:29 am] Shobhit Shukla Barabanki: ✈️ 🔎💧⚙️🎛️DGCA का बड़ा आदेश: सभी विमानों में इंजन फ्यूल स्विच की जांच अनिवार्य, एयरलाइंस कंपनियों को दिए निर्देश 🟡 अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया हादसे पर आई AAIB की प्रारंभिक रिपोर्ट आने के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने बड़ा आदेश जारी किया है. DGCA ने सभी भारतीय रजिस्टर्ड फ्लाइट्स के इंजन फ्यूल स्विच की अनिवार्य जांच के आदेश जारी किए हैं. यह कदम AAIB की रिपोर्ट आने के बाद उठाया गया है. जांच पूरी करने की आखिरी तारीख 21 जुलाई है। निर्माता द्वारा जारी किए गए Airworthiness Directives के आधार पर जरूरी की गई है. भारत में रजिस्टर्ड सभी विमान, इंजन और कंपोनेंट्स पर यह नियम लागू होगा▪️
[15/07, 6:29 am] Shobhit Shukla Barabanki: ⚫ 👤🪂🛌🏻धर्मशाला में पैराग्लाइडिंग के दौरान हादसा, अहमदाबाद के पर्यटक की मौत, पायलट गंभीर रूप से घायल 🔘हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला की इंद्रूनाग के साथ लगते ऊपरी क्षेत्र बनगोटू की नई पैराग्लाइडिंग साईट में रविवार दोपहर बाद टेंडम फ्लाईट के टेकऑफ करते समय हुई दुर्घटना में गुजरात के पर्यटक की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल पायलट का उपचार चल रहा है। इस दुर्घटना में पायलट सहित गुजरात का पर्यटक युवक घायल हो गए थे जिन्हें उपचार के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था। मृतक पर्यटक युवक की पहचान गुजरात के अहमदाबाद के 25 वर्षीय सतीश राजेश भाई पुत्र राजेश भाई के रूप में हुई है। गंभीर रुप से घायल हुए पायॅलट की पहचान सूरज पुत्र संसार चंद निवासी टऊ धर्मशाला के रूप में हुई है▪️
[15/07, 6:29 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🥶👺👹👨🏻🦱👳🏼♀️👳🏻♂️दिल्ली और पंजाब के लोग देते हैं सबसे ज्यादा गाली , सबसे ज्यादा सभ्य है कश्मीर 🟡 आपके आसपास ऐसे कई लोग होंगे, जो बात-बात पर गाली देते होंगे। भले ही उनका उद्देश्य किसी को अपमानित करना न हो, लेकिन इससे उनकी सोच और व्यवहार साफ झलकता है। गाली, जिसे एक अपमानजनक शब्द समझा जाता है, वह अब लोगों की व्यवहारिक भाषा में इस कदर शामिल हो चुकी है कि न चाहते हुए भी मां-बहन और बेटी के नाम की गाली मुंह से निकल ही आती है। चौंकाने वाली बात तो यह है कि सिर्फ पुरुष ही नहीं, गाली देने वालों में कालेज की लड़कियां और महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल हैं। “सेल्फी विद डॉटर फाउंडेशन” के संस्थापक और महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के प्रोफेसर डा. सुनील जागलान ने इस पर एक सर्वे किया है। इस सर्वे में सामने आया है कि गाली देने वाले राज्यों में दिल्ली टॉप पर है। सर्वे के आंकड़ों से पता चला है कि दिल्ली के 80 फीसदी लोग गाली देते हैं। इसी तरह दूसरे नंबर पर पंजाब है, जहां 78 फीसदी लोग बात-बात पर मां, बहन और बेटी के नाम की गाली देते हैं। उत्तर प्रदेश में 74 फीसदी लोग मां-बहन की गाली देते हैं, तो बिहार इसमें चौथे नंबर पर है। गाली देने वाले टॉप 10 राज्यों में हरियाणा और महाराष्ट्र के लोगों का नाम भी शामिल है, जहां क्रमश: 62 और 58 फीसदी लोग सामान्य बोलचाल में भी गालियों का इस्तेमाल करते हैं। नॉर्थ ईस्ट व अन्य राज्यों में 20 से 30 फीसदी लोग गालियां देते हैं। वहीं इस मामले में कश्मीर के लोग काफी हद तक सभ्य हैं, जहां मात्र 15 फीसदी लोग ही गालियां देते हैं▪️
[15/07, 6:29 am] Shobhit Shukla Barabanki: 👤🏥👩🦱🛌🏻 राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू AIIMS भुवनेश्वर पहुंचीं, खुद को आग लगाने वाली छात्रा से की मुलाकात 🟡राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS ) भुवनेश्वर के बर्न यूनिट में 20 साल की कॉलेज छात्रा से मुलाकात की। इस छात्रा ने प्रोफेसर की ओर से यौन उत्पीड़न के आरोपों पर कोई सुनवाई न होने पर आत्मदाह का प्रयास किया था। राष्ट्रपति AIIMS के दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए अस्पताल में थीं। छात्रा ने एक जुलाई को कॉलेज के मुख्य द्वार के पास खुद को आग लगा ली। उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उसकी यौन उत्पीड़न की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी। इस मामले में कॉलेज के प्रिंसिपल और HOD को गिरफ्तार कर लिया गया है। क्राइम ब्रांच और शिक्षा विभाग मामले की जांच कर रहे हैं▪️
[15/07, 6:29 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🏏🇮🇳🇬🇧 Third Test, Last day ⚾ इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारत को मिली दर्दनाक हार, जीत की दहलीज पर आते आते “हार्ट अटैक” हार 🟡 भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला गया, जिसे गोरों ने 22 रनों से अपने नाम किया। इस मैच में इंग्लैंड ने टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 193 रन का टारगेट रखा था। लेकिन भारतीय टीम जवाब में 170 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। दूसरी पारी में टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक कर बैटिंग नहीं कर पाया, जिस वजह से अंत में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
[15/07, 6:29 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🔸इंग्लैंड अभी अपनी टेस्ट जीत का जश्न मना ही रहा था कि एक बुरी खबर आ गई। शोएब बशीर ने लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन रविंद्र जडेजा के एक बुलेट शॉट में हाथ डाल दिया. जिसके बाद उनकी उंगलियां फ्रैक्चर हो गईं. इसके बावजूद वह गेंदबाजी करने उतरे और अपनी टीम के लिए मैच विनिंग सिराज का विकेट भी अपने नाम किया. टीम इंडिया उस समय जीत से महज 23 रन दूर थी. लेकिन अब शोएब बशीर बाकी दो मुकाबलों में खेलते नजर नहीं आएंगे▪️
[15/07, 6:29 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🔸मैच के अंतिम पलों में बशीर की गेंद को सिराज ने डिफेंस किया. गेंद नीचे गई और विकेट की ओर धीरे-धीरे बढ़ गई. जैसे ही गेंद विकेट से लगी, बेल्स उछलकर नीचे आ गई और सिराज की पारी समाप्त हो गई. इस तरह करोड़ों भारतीय फैंस का दिल भी टूट गया. सिराज वहीं पर बैठ गए और रोने लगे. यह एक भावुक करने वाला पल था. भारत ने इस मैच को जीतने के लिए कड़ी मेहनत की थी, लेकिन एक गेंद ने सबको निराश कर दिया. सिराज को रोता देख इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट उनके पास गए. उन्होंने सिराज को गले लगाया और शांत किया. इसके बाद रवींद्र जडेजा को इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने गले लगाया. जडेजा 61 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने भारत की उम्मीदों को जिंदा रखा. जडेजा ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर इंग्लैंड जीत के लिए काफी तड़पाया▪️
[15/07, 6:29 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🔸भारतीय टीम ने एक सीनियर बल्लेबाज को आठ साल के बाद टेस्ट टीम में मौका दिया, लेकिन वह खुद को साबित करने में नाकाम रहा. बात हो रही है करुण नायर की. नायर ने अब तक छह पारियों में केवल 131 रन बनाए हैं और सभी पारियों में नाकाम रहे हैँ. उनके ये आंकड़े उन्हें एक बार फिर क्रिकेट से दूर ले जा सकते हैं. अब ऐसा भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि चौथे टेस्ट में उन्हें मौका नहीं दिया जाएगा▪️
[15/07, 6:29 am] Shobhit Shukla Barabanki: ⚫ओडिशा के फकीर मोहन स्वयं शासित महाविद्यालय के टीचर के उत्पीड़न से परेशान होकर आत्मदाह करने वाली सौम्याश्री बीसी का देर रात निधन हो गया। बीते शनिवार उसने अपने शरीर पर आग लगा ली थी । आज रात उसने अंतिम सांस अंतिम सांस ली । अभी आज ही देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उससे मिलने अस्पताल गईं थीं ▪️
[15/07, 6:29 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🟢 लोकसभा में मॉनसून सत्र के दौरान सदस्यों को अब अटेंडेंस लगाने के लिए लॉबी में लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं होगी। वे सदन के अंदर अपनी सीट पर रखे मल्टीमीडिया डिवाइस से बायोमेट्रिक, पिन नंबर या कार्ड सिस्टम के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करा सकेंगे▪️
[15/07, 6:29 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🟢 राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पांच हाई कोर्ट के लिए चीफ जस्टिस की नियुक्ति की है. केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचनाओं के अनुसार मध्य प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, गुवाहाटी और पटना हाई कोर्ट में नए चीफ जस्टिस की नियुक्ति की गई है▪️
[15/07, 6:29 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🟢 कर्नाटक के शिवमोगा जिले के सागर तालुक में बहुप्रतीक्षित सिगंडूर पुल का उद्घाटन केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया। यह पुल न सिर्फ राज्य का सबसे लंबा केबल-स्टेड ब्रिज है, बल्कि यह द्वीप जैसे कटे हुए गांवों को मुख्यधारा से जोड़ने वाला एक ऐतिहासिक कदम भी है। इस पुल का सपना करीब 60 साल पहले देखा गया था और अब 423 करोड़ रुपए की लागत से यह सपना हकीकत में बदल चुका है▪️
[15/07, 6:29 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🟢मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बड़ा हादसा टल गया. अकासा एयरलाइंस की उड़ान QP1410 (मुंबई से दिल्ली) टेकऑफ से पहले एक कार्गो कंटेनर वाहन विमान के पंख से टकरा गया, जिससे विमान और वाहन दोनों को नुकसान हुआ. घटना के बाद संबंधित विमान को AOG (Aircraft on Ground) घोषित किया गया और उड़ान के लिए वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई▪️
[15/07, 6:29 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🟢 कनाडा के टोरंटो शहर में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के दौरान एक अफसोसनाक और आपत्तिजनक घटना सामने आई है। अज्ञात लोगों ने ऊंची इमारत से श्रद्धालुओं पर अंडे फेंके, जब वे भजन-कीर्तन करते हुए शोभायात्रा में भाग ले रहे थे। इस घटना ने पूरी दुनिया में भगवान जगन्नाथ के भक्तों को आहत किया है। भारत सरकार ने इसे गंभीर मामला मानते हुए कनाडा से कड़ी कार्रवाई की मांग की है▪️
[15/07, 6:29 am] Shobhit Shukla Barabanki: ⭕गाजा पट्टी पर इजरायल के मिसाइल हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। नुसेरत शरणार्थी शिविर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है , जब पानी भरने के लिए कतार में खड़े मासूम बच्चों और स्थानीय लोगों पर अचानक मिसाइल गिर गई। स्थानीय अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इस हमले में कम से कम 8 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 6 बच्चे शामिल हैं जबकि 17 लोग घायल हुए हैं। कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है▪️
[15/07, 6:29 am] Shobhit Shukla Barabanki: ⭕मुजफ्फरनगर जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों को कांवड़ यात्रा के मद्देनजर आगामी 16 से 23 जुलाई तक बंद करने का निर्णय लिया गया है. DM के निर्देश पर DIOS ने सभी स्कूलों को आदेश भेजे हैं. UP, CBSE और ICSI बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों पर भी आदेश लागू रहेगा. सरकारी और गैर सरकारी स्कूल अगर खुला पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी▪️
[15/07, 6:29 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🟡 तेलंगाना के तिरुपति रेलवे स्टेशन पर हिसार एक्सप्रेस और रायलसीमा एक्सप्रेस के डिब्बों में आग लग गई। आग दोनों ट्रेनों के दो डिब्बों तक फैल गई। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जब ट्रेन में आग लगी, तब दोनों ट्रेनें तिरुपति रेलवे स्टेशन के यार्ड में खड़ी थीं। आग लगने के बाद रेलवे कर्मचारियों ने बाकी डिब्बों को सफलतापूर्वक अलग कर दिया, जिससे आगे कोई नुकसान नहीं हुआ▪️
[15/07, 6:32 am] +91 75036 40007: बुलंदशहर: 15 हज़ार के इनामी शातिर लूटेरे आसिफ व उसके साथी से पुलिस की मुठभेड़।
स्वाट टीम देहात व गुलावठी पुलिस की संयुक्त टीम की लूटेरों से हुई मुठभेड़।
पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ मेरठ का मुंडाली निवासी इनामी आसिफ।
घेराबंदी कर पुलिस ने आसिफ का साथी हापुड़ निवासी राशिद भी किया गिरफ्तार।
एक तमंचा, एक चाकू, एक ज़िन्दा व एक खोखा कारतूस और बाइक बरामद।
आसिफ पर लूट, चोरी जैसे 18 से अधिक संगीन आपराधिक मामले बताये जा रहे दर्ज।
बुलंदशहर के गुलावठी थाना क्षेत्र स्थित सैदपुर फ्लाईओवर के पास हुई मुठभेड़।
[15/07, 6:32 am] +91 75036 40007: बुलंदशहर- खुद को बंधक बनवाने पर फंसा सरकारी स्कूल का प्रिंसिपल।
तीन दिन पहले प्राथमिक विद्यालय के प्रिंसिपल ने ग्रामीणों से खुद को बनवा लिया था बंधक।
स्कूल मर्ज होने के कारण प्रिंसिपल को किसी अन्य स्कूल में किया गया था तैनात।
नई जगह जाने से बचने के लिए खुद को बंधक बनवाने का प्रिंसिपल ने किया नाटक।
डीएम के आदेश पर हुई जांच में फंस गया प्रिंसिपल, बीएसए ने किया सस्पेंड।
बुलंदशहर के ऊंचा गांव ब्लॉक के शकरपुर गांव का मामला।
[15/07, 8:31 am] +91 81888 99938: *देशभर में 150 जगहों पर इनकमटैक्स रेड* ITR में बोगस क्लेम करते हुए ITR भरने और भरवाने वालों पर IT रेड! राजस्थान में भी टैक्स सलाहकारों और संबंधित मध्यस्थों पर छापे! महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात, पंजाब, एमपी में भी लोग दायरे में! राजस्थान में 11 जगह छापे! जयपुर, भीलवाड़ा, अजमेर, कोटा, चित्तौड़गढ़ में एक्शन! पॉलीटिकल पार्टी में चंदा देकर आयकर अधिनियम की धारा 80 GGC के तहत लिया था बोगस क्लेम! सरकारी कार्मिकों, MNC, PSU, टीचर्स, कॉर्पोरेट में हड़कंप
[15/07, 8:52 am] +91 81888 99938: बेसिक शिक्षा के करीब 5000 विद्यालयों का विलय करने के सरकारी निर्णय के खिलाफ हाई कोर्ट से राहत न मिलने पर अब सुप्रीम कोर्ट में पिटीशन दाखिल की गई है।
वकील प्रदीप यादव बता रहे हैं कि हमारे पास ठोस ग्राउंड है जिसके आधार पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से हमें जरूर राहत मिलेगी।
देखते हैं सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद क्या निर्णय आता है।
हालांकि अच्छा यह होता कि सरकार विद्यालयों का विलय करने की जगह उनकी गुणवत्ता सुधारने का प्रयास करती जिससे बच्चों को उचित शिक्षा का लाभ मिल पाता।
[15/07, 8:52 am] +91 81888 99938: मथुरा
शहर की स्वच्छता को लेकर नगर आयुक्त सख्त,नगर आयुक्त जग प्रवेश निरीक्षण पर निकले,वार्ड नंबर 17 बैरागपुरा का स्थलीय निरीक्षण किया,नगर आयुक्त ने सफाई व्यवस्था को बारीकी से देखा,चार सफाई कर्मचारी अनुपस्थित, कार्रवाई के आदेश।
[15/07, 8:52 am] +91 81888 99938: यूपी विधानसभा सत्र अगस्त के पहले सप्ताह में संभावित
विधानसभा सत्र के लिए तैयारियों को किया गया शुरू
प्रदेश सरकार कावंड यात्रियों को विशेष सुविधाएँ समेत अपनी उपलब्धियों को रखेगी
क़ानून व्यवस्था स्कूलों के विलय और बिजली की समस्या को लेकर सत्र में विपक्ष सरकार को घेरने का करेगा प्रयास
[15/07, 8:52 am] +91 81888 99938: लखनऊ
वीवीआइपी मूवमेंट के दौरान हंगामा।
नेशनल पीजी कालेज के पास भाजपा नेता की गाड़ी हटाने को लेकर हुआ हंगामा।
भाजपा नेता के चालक से ट्रैफिक सिपाही ने गाड़ी हटाने को कहा।
जिसे लेकर दोनों के बीच हुई जमकर बहस।
घटना की जानकारी होने पर भाजपा नेता ने उच्चाधिकारियों से की शिकायत।
मामला भाजपा नेता से जुड़ा होने के चलते अधिकारियो ने की कार्यवाही।
डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित ने ट्रैफिक सिपाही रामेंद्र वर्मा को किया निलंबित।
इसके साथ ही टीएसआइ देश दीपक को किया गया लाइन हाजिर ।
[15/07, 8:53 am] +91 81888 99938: छांगुर बाबा मामले में नया ख़ुलासा
धर्मांतरण के लिए दुबई से ट्रेनर बुलवाता था छांगुर
हिन्दू देवी देवता विरोधी किताबें छापने की कर रहा था बड़े स्तर पर तैयारी
दुबई से मौलाना को बुलवाकर देता था ट्रेनिंग
प्रशिक्षण के लिए दो आलीशान कोठियों का कराया था निर्माण
इन कोठियों में तहखाने की तरह बनाए गए थे कक्ष
शिजर ए तैयबा किताब भी इसी उद्देश्य से लिखी गई थी जिससे लोग आसानी से इस्लाम को समझ सके
हिंदू देवताओं के प्रति कैसे नफ़रत भरी जाए इसके लिए किताबें छापने की तैयारी में था
[15/07, 8:53 am] +91 81888 99938: लखनऊ
राजधानी में एक बार फिर गरमाया चुनावी पोस्टरवार
अखिलेश यादव को लेकर फिर एक बार पोस्टर वार जारी
एक ओर जहां अखिलेश यादव की फोटो लगाकर लिखा गया
चश्मा हटाइये अखिलेश जी टोपी मत पहनाइये
जिसके बाद समाजवादी पार्टी के नेता मो. इख़्लाक़ ने भी पोस्टर लगाकर पलटवार कर जवाब दिया है
सपा नेता ने पोस्टर में लिखा टोपी से तंज चश्मे पे सवाल
काम पर बहस करो छोड़ो ये गुमराह करने की बात
स्कूलों पर तालें और बात शिक्षा की झूठ के पोस्टर, तलाश है भिक्षा की!
जिसने किताब थमाई,दिया था बच्चों को लैपटॉप
वो टोपी वाला ही देगा तुम्हे 2027 में शॉक
[15/07, 8:53 am] +91 81888 99938: लखनऊ
नेपाल सीमा पर 2000 के नोट बदलने पर 1200 से 1600 रुपये तक मिल रहे
नोट बदलने की सूचना पर आयकर विभाग के छापों में खुलासा
नेपाल से सटे सीमावर्ती जिलों में दो हजार रुपये के नोट बदलने का अवैध कारोबार चल रहा है।
आयकर विभाग की जांच में पता चला कि दो हजार के नोट के बदले 1200 रुपये से 1600 तक दिए जा रहे हैं।
लखनऊ की इन्वेस्टिगेशन विंग ने बीते फरवरी में नेपाल सीमा के कई इलाकों में इससे संबंधित अहम सुबूत जुटाए हैं।
अधिकारियों का कहना है कि नोट बदलने का यह अवैध कारोबार सीमा के दोनों तरफ जारी है।
विभाग की टीमों ने जब नेपाल सीमा के रक्सौल, रुपैडीहा, बढ़नी आदि जगहों पर टीमें भेजीं तो इस खेल की पर्ते खुलने लगीं।
इसमें अधिकतर बेरोजगार युवकों का इस्तेमाल किया जाता है।
बदले में उन्हें कमीशन मिलता है अब पता लगाया जा रहा है कि नोट कहां जा रहे है।
[15/07, 8:54 am] +91 81888 99938: लखनऊ
देशभर में फर्जी तरीकों से टैक्स छूट दिलाने वालों के 200 ठिकानों पर आयकर छापे प्रदेश के आठ शहरों में कार्रवाई
धोखाधड़ी में एमएनसी, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के अधिकारियों के शामिल होने का खुलासा
आयकर विभाग ने सोमवार को आयकर रिटर्न (आईटीआर) में कटौती और छूट के फर्जीवाड़े में शामिल नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए यूपी समेत कई राज्यों में 200 ठिकानों पर छापे मारे।
छापे के दौरान कर छूट के फर्जीवाड़े में बहुराष्ट्रीय निगमों (एमएनसी), सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों, कई सरकारी निकायों, शैक्षणिक संस्थानों और उद्यमों से जुड़े शीर्ष अधिकारी व कर्मचारी शामिल पाए गए।
आयकर विभाग ने यूपी के नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, वाराणसी, अमरोहा, मुरादाबाद, गोंडा और सुल्तानपुर में छापे मारे।
अधिकतर कार्रवाई बिचौलियों, टैक्स अधिवक्ताओं, चार्टर्ड अकाउंटेंट के ठिकानों पर की गईं।
[15/07, 9:44 am] +91 81888 99938: सुल्तानपुर में आयकर विभाग की छापेमारी . टैक्स हेराफेरी के आरोप में दो शिक्षकों से पूछताछ की गई और एक शिक्षक को हिरासत में ले लिया गया। प्रधानाचार्य राम जन्म यादव पर सैकड़ों शिक्षकों से आयकर रिटर्न भरवाने के नाम पर पैसे लेकर हेराफेरी करने और आय से अधिक संपत्ति जुटाने का आरोप है। शिकायत के बाद आयकर टीम ने पहले शिक्षिका विमलेश कुमारी से पूछताछ की, फिर राम जन्म के घर पर छापा मारकर उन्हें हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए ले गई।
[15/07, 9:44 am] +91 81888 99938: कर्नाटक को मिला देश का दूसरा सबसे लंबा सिगंदूर केबल-स्टे ब्रिज
शिवमोग्गा में देश का दूसरा सबसे लंबा सिगंदूर केबल-स्टे ब्रिज अब बनकर तैयार है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 14 जुलाई को इसका उद्घाटन किया। ₹472 करोड़ की लागत से बने इस पुल से सागरा और सिगंदूर के गांवों की दूरी अब कम हो जाएगी। ये पुल न सिर्फ लोगों को जोड़ेगा, बल्कि सिगंदूर चौड़ेश्वरी मंदिर तक की यात्रा भी आसान बनाएगा।
[15/07, 9:45 am] +91 81888 99938: बुलंदशहर में भाजपा नेता के साथ कार में पकड़ी गई महिला अब सुसाइड करने की बात कह रही है। महिला का कहना है कि उसकी बहुत बदनामी हो गई है। इसका का असर उसके परिवार पर भी पड़ा है। उसका घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। इन सब आरोपों के साथ अब जीना नहीं चाहती।
पुलिस अफसर अब महिला की काउंसलिंग कर रहे हैं। यह बात एक पुलिस अफसर ने नाम न छापने की शर्त पर बताई। वहीं, पुलिसकर्मियों का कहना है कि महिला इस मामले के बाद से बहुत परेशान है। उसने खाना-पीना तक छोड़ दिया है।
[15/07, 10:17 am] +91 81888 99938: प्रयागराज
सपा नेता मोहम्मद आजम खान से जुड़ी खबर
इलाहाबाद HC में याचिका पर सुनवाई होगी,हाईकोर्ट ने रोक को 15 जुलाई तक बढ़ाया था,ट्रायल कोर्ट द्वारा मुकदमे में अंतिम आदेश पारित,आदेश पारित करने पर रोक 15 जुलाई तक बढ़ाई थी,चर्चित बलपूर्वक बेदखली मामले में सुनवाई जारी है,आज़म, सहयोगी वीरेंद्र गोयल ने दाखिल की याचिका।
[15/07, 10:18 am] +91 81888 99938: MNS चीफ राज ठाकरे ने अभी तक यह तह नहीं किया है कि उद्धव गुट के साथ हाथ मिलाना हैं या नहीं.
राज ठाकरे ने अपने कार्यकर्ताओं से साफ कहा है कि मराठी मुद्दे पर वो उद्धव ठाकरे के साथ विजय रैली में गए थे.
नवंबर आए दिसंबर में राज ठाकरे यह तह करेंगे कि उद्धव ठाकरे के साथ जान है या नहीं.
[15/07, 10:19 am] +91 81888 99938: हरिद्वार में कांवड़ियों का उत्पात,इस बार चश्मे और घड़ी की दुकानों को बनाया निशाना,लाठी डंडों से की तोड़फोड़ और दुकानदार से मारपीट,हरियाणा के 2 कांवड़िये गिरफ्तार।
[15/07, 10:20 am] +91 81888 99938: विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में शामिल होंगे मुख्यमंत्री
सभी 75 जनपदों के कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्रों में AI नवाचार से जुड़े प्रशिक्षणार्थियों के लिए कौशल मेले कार्यक्रम का उद्घाटन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे उद्घाटन
सुबह 11 बजे से इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर, लखनऊ में कार्यक्रम होगा
[15/07, 10:20 am] +91 81888 99938: वाराणसी
क्षत्रिय महासभा के प्रदर्शन का मामला
रात से ही हाउस अरेस्ट हो रहे क्षत्रिय नेता,आजमगढ़ में महासभा के अध्यक्ष हाउस अरेस्ट,कुंवर अवनीश रात से ही हाउस अरेस्ट,अन्य पदाधिकारी भी हाउस अरेस्ट।
[15/07, 10:20 am] +91 81888 99938: हापुड़
15 करोड़ की टैक्स चोरी का मामला,फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज ,झूठे पते पर पंजीकरण कर की टैक्स चोरी,15 करोड़ की व्यापारी ने की टैक्स चोरी,राज्य कर विभाग की जांच के दौरान खुलासा,फर्जी बिक्री दर्शाकर टैक्स समायोजन किया ,फैक्ट्री मालिक संदीप तोमर के खिलाफ मुकदमा ,मोदीनगर रोड पर संदीप इंटरप्राइजेज का मामला।
[15/07, 10:33 am] +91 81888 99938: दिल्ली के द्वारका इलाके में स्थित सेंट थॉमस स्कूल और दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दिल्ली पुलिस का बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड, दिल्ली फायर ब्रिगेड और स्पेशल स्टाफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं। सेंट थॉमस स्कूल और सेंट स्टीफंस कॉलेज को खाली करा लिया गया है। अभी तक पुलिस को किसी भी जगह पर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। धमकी मेल के ज़रिए दी गई थी।
[15/07, 10:34 am] +91 81888 99938: सेंट्रल नोएडा पुलिस की चेकिंग के दौरान 3 बदमाशों से हुई मुठभेड़
पुलिस मुठभेड़ में तीनों बदमाशों के पैर में लगी गोली,घायल
घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती
कब्जे से 3 अवैध तमंचे,13,500 नगद,घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद
कुछ दिन पहले ही इकोटेक थर्ड थाना क्षेत्र में घायल बदमाशों ने चोरी की घटना को दिया था अंजाम
सेंट्रल नोएडा के सूरजपुर थाना पुलिस की चेकिंग के दौरान मोजर बीयर गोल चक्कर के पास हुई मुठभेड़
[15/07, 3:38 pm] +91 81888 99938: आगरा
देर रात्रि कोटा बैराज से चम्बल नदी में छोड़ा गया 2 लाख क्यूसेक पानी
तेज गति के साथ चंबल नदी का जल स्तर बढ़ना शुरू, 6 मीटर बढा चम्बल नदी का जल स्तर
सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन द्वारा स्टीमर का सचालन कराया गया बंद , यात्री वापिस लोटे
120 मीटर के पार पहुंचा चंबल नदी का जलस्तर,
सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन लगातार चम्बल नदी के जलस्तर पर बनाए हुए है नजर
अचानक बढ़ते जलस्तर से लोगों में भय का माहौल, लोगों को पूर्व की भांति ही बाढ़ आने का सता रहा है डर
बाह क्षेत्र के चम्बल नदी के पिनाहट घाट का मामला।
[15/07, 8:25 pm] +91 75036 40007: बुलंदशहर से बड़ी खबर…..
बुलंदशहर: खुर्जा में नाबालिग गैंगरेप पीड़िता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
घर के कमरे में साड़ी के फंदे पर लटका मिला नाबालिग का शव।
28 जून को 14 वर्षीय नाबालिग के साथ हुआ था गैंगरेप।
2 जुलाई को मामला दर्ज कर, पुलिस ने मुख्यारोपी भेज दिया था जेल।
घटना में शामिल दो आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर।
पुलिस ने पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेजा शव।
बुलंदशहर के खुर्जा नगर के एक मोहल्ले में हुई वारदात।
[15/07, 8:25 pm] +91 75036 40007: बुलंदशहर: वारंटी को पकड़ने पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम पर हमला।
घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।
वारंटी के परिवार पर हमले का आरोप, कार्रवाई में जुटी खानपुर पुलिस।
खनपुर के गांव माधोगढ़ में वारंटी पकड़ने पहुंची थी दिल्ली पुलिस।
More Stories
हरियाणा 31अगस्त 25*किसान भाइयों के लिए जरूरी सूचना :-खराब हुई फसल के लिए ई क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल दिया गया है।
हरियाणा 31अगस्त 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर हरियाणा की खास खबरे…
तमिलनाडु 31अगस्त 25*भाकपा (एमाले) का निर्माण होगा कम्युनिस्ट पार्टी के 100 वर्ष पर