May 18, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ15अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ15अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ15अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

दिल्ली-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का EXCLUSIVE इंटरव्यू, रामनवमी की सभी को शुभकामनाएं- पीएम, 2047 मील का पत्थर होगा- पीएम मोदी, 2047 को लेकर देश में प्रेरणा जगे-पीएम, मेरे मन में 2047 का मिशन है- पीएम मोदी, आजादी के 100 साल पूरे होंगे- पीएम मोदी, चुनाव लोकतंत्र का उत्सव है- पीएम मोदी, चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है- पीएम मोदी, चुनाव को हल्के में ना लें,चुनाव महापर्व-PM, सभी संस्थाएं अपने लिए लक्ष्य बनाएं-PM, 2 साल तो कोविड में बर्बाद हो गए- पीएम, 10 साल में 2 साल कोविड से लड़ाई हुई-PM, अगले कार्यकाल में काम की गति बढ़ाएंगे-PM, विपक्ष के लोग परिवार तक सीमित-पीएम मोदी, देश में सर्वांगीण, सर्व समावेशी विकास- पीएम, अपने ट्रैक रिकॉर्ड के साथ जनता के बीच-PM, युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करना है-पीएम, मेरे निर्णय किसी को डराने के लिए नहीं-PM, पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा, कांग्रेस के 6 दशक,मेरे 10 साल सामने है-PM, अगले 25 साल भारत के लिए अहम- पीएम, मेरे मन में बड़े बड़े प्लान है- पीएम मोदी, मैंने 100 दिन का प्लान बना लिया है-पीएम, राज्यों को अपना विजन भेजूंगा-पीएम मोदी, ‘मेरा विजन 15 लाख लोगों के सुझाव पर आधारित’, गारंटी पूरी करने की गारंटी है- पीएम मोदी, हमारी बातों पर लोगों को भरोसा है-पीएम मोदी, तीन तलाक से बहनों को मुक्ति दिलाई- पीएम, कई दशक राज करने वाले सवालों के घेरे में-PM, लोगों का भरोसा बड़ी ताकत होती है- पीएम, आज जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटी-पीएम, मैं सब कुछ जिम्मेदारी के साथ कहता हूं-पीएम, राम मंदिर का राजनीतिकरण ना हो- पीएम मोदी, फैसला हुआ तो राम मंदिर बना- पीएम मोदी, मेरे कपड़ों को लेकर सवाल उठाया गया-पीएम, लोकतंत्र में इतनी नफरत ठीक नहीं- पीएम, ‘कुछ लोगों ने प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकराया’, छोटी सोच से राजनीति नहीं होती- पीएम, सनातन का अपमान हो रहा है-पीएम मोदी, सनातन पर कांग्रेस की सोच नफरती-पीएम, कांग्रेस की कार्यशैली पर सवाल उठते है-PM, सनातन विरोधी कांग्रेस के साथ क्यों?-पीएम, संविधान के हर पेज पर सनातन का गौरव-PM, भारत को टुकड़ों में देखना नासमझी- पीएम, भारत विविधताओं से भरा देश है-पीएम मोदी, कांग्रेस पार्टी ने अपना मूल सिद्धांत खोया-पीएम, वो देश को एक सांचे में ढालना चाहते है-पीएम, स्वार्थ ना हो तो कोशिश सफल होती है-पीएम, राम मंदिर सरकारी पैसों से नहीं बना-पीएम, डिप्लोमेसी की ताकत प्रोटोकॉल में नहीं-पीएम, 2014 में सार्क देशों के प्रतिनिधियों को बुलाया-PM, डिप्लोमेसी प्रोटोकॉल में नहीं फंसनी चाहिए-पीएम, कोविड में पड़ोसी देशों की मदद की- पीएम , श्रीलंका के संकट में उनकी मदद की- पीएम, गरीबों की पाई-पाई से राम मंदिर बना है-पीएम, प्रोटोकॉल नहीं, परफॉर्मेंस पर काम किया-पीएम, हम पड़ोसियों को समृद्ध देखना चाहते है-पीएम, भारत मदर ऑफ डेमोक्रेसी है-पीएम मोदी, यहां नियमित रुप से चुनाव होते है- पीएम , पड़ोसी देश भारत से सबसे ज्यादा खुश-पीएम, चुनाव में काला धन सबसे बड़ा मुद्दा-पीएम, चुनाव को काले धन से मुक्त करना था-PM, चुनाव में काले धन का खतरनाक खेल-पीएम, इलेक्टोरल बॉन्ड को सराहा गया- पीएम, हर पार्टी लोगों से ही पैसा लेती है-पीएम मोदी, इसका विरोध करने वाले बाद में पछताएंगे-PM, इलेक्टोरल बॉन्ड से मनी ट्रेल का पता चला-PM, इलेक्टोरल बॉन्ड से नाम सामने आए- पीएम, 16 कंपनियों ने छापे के समय बॉन्ड लिए-पीएम, एक भी कानून मेरी सरकार ने नहीं बनाया-PM, कई चुनाव आयुक्त कांग्रेस सांसद बने है-पीएम, ED,CBI पर कानून मेरी सरकार नहीं लाई-पीएम, ED ने एक लाख करोड़ की सम्पत्ति जब्त की-PM, सस्ते डेटा से डिजिटल क्रांति हुई- पीएम मोदी, ITR फाइल करने वालों की संख्या दोगुनी हुई-पीएम, विपक्ष का घोषणा पत्र निराशाजनक है- पीएम, भ्रष्टाचार ने देश को तबाह किया है- पीएम.

➡लखनऊ-मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा का बयान, इस बार वोट प्रतिशत को बढ़ाने का प्रयास- नवदीप, ‘सरकारी नौकरी की महिलाओं को खास छूट मिलेगी’, ‘ अपने घर के पास पोलिंग बूथ पर तैनात हो सकेंगी’, ‘पति-पत्नी दोनों की चुनावी ड्यूटी लगी,तो रियायत’, पति-पत्नी में से एक को रियायत दी जाएगी-नवदीप, ‘बुजुर्गों,दिव्यांगों के लिए घर में ही वोट देने की सुविधा’.

➡लखनऊ-लखनऊ ईस्ट उपचुनाव में कांग्रेस ने उतारा प्रत्याशी, कांग्रेस ने मुकेश सिंह चौहान को बनाया प्रत्याशी, लखनऊ पूर्वी विधानसभा से मुकेश चौहान को टिकट, आशुतोष टंडन के निधन से खाली हुई थी सीट.

➡लखनऊ-राजधानी में चलती कार बनी आग का गोला, कार में अचानक आग लगने से मचा हड़कंप,कार चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान, सड़क पर कार में आग लगने से लगा जाम, लखनऊ के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र की घटना.

लखनऊ-घर में बुजुर्ग महिला खून से लथपथ शव मिला, बिना पुलिस के सूचना दिए परिजनों ने पहुंचाया हॉस्पिटल, डॉक्टरों ने शक होने पर पारा पुलिस को दी सूचना, महिला के दामाद और पोते के बीच हुआ था विवाद, दोनों ने एक दूसरे पर हत्या का लगाया आरोप, लखनऊ के कोतवाली पारा क्षेत्र की घटना.

➡मैनपुरी-सपा प्रत्याशी डिंपल यादव का नामांकन कल, सुबह 11 बजे मैनपुरी कलेक्ट्रेट में नामांकन, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी रहेंगे मौजूद.

➡गोरखपुर-सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे गोरखनाथ मंदिर, सीएम ने बाबा गोरखनाथ जी का लिया आशीर्वाद, महंत अवैद्यनाथ जी समाधि पर की पूजा अर्चना, रात्रिविश्राम गोरखनाथ मंदिर में करेंगे सीएम योगी, सीएम योगी कल सुबह करेंगे पूजा अर्चना, गौ सेवा, 17 तारीख को रामनवमी के दिन करेंगे पूजा अर्चना, सीएम योगी परंपरागत तरीके से कन्या पूजन करेंगे, मंदिर में आने वाले बच्चों को अपने हाथों से प्रसाद परोसेंगे, सीएम योगी दक्षिणा देकर भावपूर्ण विदाई करेंगे.

➡फतेहपुर – शगुन हॉस्पिटल को CMO इश्तियाक अहमद ने किया सील, टीम पहुंचते ही भाग गया संचालक जुनैद अहमद खान, अस्पताल में बच्चे की मौत पर हुआ था हंगामा, रुपए न देने पर रोक दिया था महिला का इलाज
इलाज के दौरान डॉक्टर, कर्मियों पर नशे में रहने का आरोप, पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर नहीं की थी कार्रवाई, खबर के बाद जागे अफसर, अस्पताल को सील कर एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी, सदर कोतवाली क्षेत्र के रामगंज पक्का तालाब का मामला.

➡कैराना-सपा प्रत्याशी इकरा हसन, कैराना में महिलाओं से कोई मिलता नहीं है-हसन, मेरी कोशिश प्रचार में महिलाओं से मिलूं- हसन, आधी आबादी महिलाओं की है- इकरा हसन, मेरी चुनाव में आने की प्लानिंग नहीं थी- हसन
क्योंकि मुझे पढ़ाई लिखाई करनी थी- हसन, ‘स्थिति ऐसी बनी कि राजनीति में आना पड़ा’ , भाजपा के षड्यंत्र से मेरा भाई जेल गया-हसन, पार्टी ने कम उम्र में बड़ी जिम्मेदारी दी है-हसन, भाजपा धर्म जाति की राजनीति कर रही है-हसन, बीजेपी लोकतंत्र को खत्म कर रही है- हसन, बीजेपी की विचारधारा किसानों के खिलाफ- हसन.

➡बलरामपुर-जिलाधिकारी ने गेहूं की फसल काटकर जानी पैदावार, फसल का उत्पादन बढ़ाने के लिए शासन को भेजा पत्र, उत्पादन एवं उत्पादकता होगी तय, तो मिलेगा लाभ- DM.

➡जालौन-भंडारे में उपद्रवियों ने किया उपद्रव काटा जमकर हंगामा, मालिक से पूछे बिना पानी लेने को लेकर हुआ विवाद, विवाद में ट्यूबवेल मालिक पक्ष के लोगों ने की मारपीट, ट्यूबवेल मालिक सहित 4 पर लगा मारपीट का आरोप, भंडारे में हुए हंगामे व मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर की कार्रवाई, सिरसाकलार थाना क्षेत्र के ग्राम ऊद का मामला.

➡बांदा-बांदा-चित्रकूट संसदीय क्षेत्र से बसपा ने घोषित किया प्रत्याशी, मयंक द्विवेदी को दिया गया बसपा से टिकट, मयंक पूर्व MLA पुरुषोत्तम नरेश द्विवेदी के हैं बेटे, मंडल कोऑर्डिनेटर ने प्रेस कांफ्रेंस कर की घोषणा.

➡हरदोई-दबंगों ने मजदूरी मांगने पर मजदूर को पीटा था, CO ने संज्ञान लेकर दर्ज कराया मजदूर का केस, शाहाबाद के मलकापुर गांव का है पूरा मामला.

➡वाराणसी-BJP राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह वाराणसी पहुंचे, देश के नक्शे में लगातार पूर्वांचल आगे बढ़ रहा- अरुण, गांव-गांव में गरीबों को मिल रही है सुविधा- अरुण, राजपूतों की नाराजगी पर बोले अरुण सिंह, बीजेपी से कोई नाराज नहीं है- अरुण सिंह.

➡सहारनपुर-हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का बयान, कैराना की सीट प्रथम स्थान पर होनी चाहिए- सैनी, ‘तीसरी बार मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही’, ‘अबकी बार 400 पार का नारा साकार करके दिखाना है’.

➡सुल्तानपुर-बीजेपी के मेनिफेस्टो पर बोलीं सांसद मेनका गांधी, मेनिफेस्टो में सबके लिए है सांसद मेनका गांधी, मेनिफेस्टो में वन नेशन वन इलेक्शन पर बोलीं मेनका, इसमें समय लगता है, इसे ठीक करने में- मेनका गांधी, इसमें हजारों चीजें आती है, एक रात वाली बात नहीं है, लक्ष्य अच्छा है, देखते हैं कैसे पूरा करेंगे- मेनका गांधी.

➡फतेहपुर -संकल्प पत्र घोषित होने के बाद BJP ने की प्रेस कान्फ्रेस, बीजेपी प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति ने गिनाई उपलब्धि, पीएम मोदी ने जनता से किए वादे पूरे किए- साध्वी, सूखे के दौरान कांग्रेस ने काम के बदले राशन दिया- साध्वी, ‘मोदी सरकार निःशुल्क राशन देकर ऐतिहासिक काम कर रही’ , दस वर्ष के अंदर फतेहपुर में ऐतिहासिक काम हुए- साध्वी.

➡अमेठी-क्लस्टर प्रभारी नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने की प्रेस कांफ्रेंस, भाजपा के संकल्प पत्र को लेकर की प्रेस कांफ्रेंस, सपा, RJD का घोषणा पत्र कंगाल बैंक के चेक की तरह, साझा घोषणा पत्र इंडी गठबंधन की तरफ से नहीं किया , गठबंधन की न तो नीति तय है, न ही नेता- नंदी, 2024 में फिर एक बार मोदी सरकार- नंद गोपाल गुप्ता , इस बार 400 से अधिक सीटें बीजेपी जीतेगी- नंद गोपाल गुप्ता.

➡कुशीनगर -कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान पहुंचे कुशीनगर, भाजपा के संकल्प पत्र को लेकर दारा सिंह चौहान ने कहा, ‘सपा के समझ में नहीं आ रहा है कि किसे चुनाव लड़ाएं’, गठबंधन को तमाम सीटों पर कैंडिडेट नहीं मिल रहे हैं- दारा सिंह , आज पूरी जनता का तालमेल मोदी जी के साथ है- दारा सिंह , गठबंधन बनने से पहले ही कई पार्टनर अलग हो गए- दारा सिंह.

➡मैनपुरी -डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, इस बार जनता साइकिल को पंचर कर देगी- केशव मौर्य, ‘BJP सपा को समाप्त वादी पार्टी बनाकर तभी चैन से बैठेगा’, ‘2024 में माफ़ी नहीं है विजय है मैनपुरी विजयी होगी’.

➡बुलन्दशहर-लैंड माफिया सुधीर की 5.13 करोड़ की संपत्ति कुर्क, पुलिस, मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में सम्पत्ति हुई कुर्क, 2 प्लॉट, 1 कोठी, 12 निर्माणाधीन फ्लैट हुए कुर्क, डीएम के आदेश पर गुंडाएक्ट के तहत हुई कुर्की, जब्त प्रॉपर्टी की कीमत बताई जा रही 5.23 करोड़
लैंड माफिया के फ्राड की जांच कर रही है ईडी, सुधीर गोयल परिवार, गुर्गों के साथ जेल में बन्द.
————————————————————————————

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.