लखनऊ14नवम्बर*गोलागंज में नगर निगम जोन 1 की बड़ी लापरवाही हुई उजागर*
नगर निगम ज़ोन 1 में नहीं हुई फॉगिंग व एंटी लालवा का छिड़काव।
गोलागंज के एम-एन आब्दी मार्ग पर अभी तक नही हुआ फॉगिंग व एंटी लालवा का छिड़काव।
जहां एक तरफ डेंगू के मामलों में बच्चों से लेकर जवानों तक हॉस्पिटल में भर्ती हैं।
तो वही डेंगू के आए दिन मामले हो रहे हैं उजागर उसके बाद भी जिम्मेदार आखे मूंदे बैठे हैं।
जब के अधिकारियों द्वारा जारी किए गए नंबरों पर कई बार शिकायत करने के बाद भी अभी तक क्षेत्र में नही हुआ छिड़काव।
जबकि मेयर संयुक्ता भाटिया खुद सड़कों पर उतर कर ले रही हैं क्षेत्र की जानकारी उसके बाद भी लगातार लापरवाही हो रही है उजागर।
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता

More Stories
दिल्ली 06सितम्बर 25*बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी”की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली 06सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर देश–विदेश–प्रदेश की आज की प्रमुख खबरें⤵️
लखनऊ 06सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 11:00बजे की मुख्य खबरें..