लखनऊ14नवम्बर*गोलागंज में नगर निगम जोन 1 की बड़ी लापरवाही हुई उजागर*
नगर निगम ज़ोन 1 में नहीं हुई फॉगिंग व एंटी लालवा का छिड़काव।
गोलागंज के एम-एन आब्दी मार्ग पर अभी तक नही हुआ फॉगिंग व एंटी लालवा का छिड़काव।
जहां एक तरफ डेंगू के मामलों में बच्चों से लेकर जवानों तक हॉस्पिटल में भर्ती हैं।
तो वही डेंगू के आए दिन मामले हो रहे हैं उजागर उसके बाद भी जिम्मेदार आखे मूंदे बैठे हैं।
जब के अधिकारियों द्वारा जारी किए गए नंबरों पर कई बार शिकायत करने के बाद भी अभी तक क्षेत्र में नही हुआ छिड़काव।
जबकि मेयर संयुक्ता भाटिया खुद सड़कों पर उतर कर ले रही हैं क्षेत्र की जानकारी उसके बाद भी लगातार लापरवाही हो रही है उजागर।
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
More Stories
नई दिल्ली26दिसम्बर24*मौसम विभाग ने दी चेतावनी,कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया ।
रायबरेली26दिसम्बर24*मऊ गांव के जमीनी विवाद में अज्ञात सहित 34 लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
चन्दौली26दिसम्बर24*जिला / शहर कांग्रेस कमेटी का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।