October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ13जून*लखनऊ मे एक बार फिर बड़े तेजी से कोरोना के मरीज! संक्रमित की संख्या हुई 69!

लखनऊ13जून*लखनऊ मे एक बार फिर बड़े तेजी से कोरोना के मरीज! संक्रमित की संख्या हुई 69!

लखनऊ13जून*लखनऊ मे एक बार फिर बड़े तेजी से कोरोना के मरीज! संक्रमित की संख्या हुई 69!

लखनऊ-
खबर लखनऊ से है जहाँ एक बार फिर कोरोना की रफ्तार एक बार फिर बढ़ने लगी है। रविवार को संक्रमित मरीजों की संख्या 69 पहुंच गई। जिसमें 37 पुरूष एवं 32 महिला संक्रमित पाये गये। तो वही कुल 34 व्यक्ति कोरोना से स्वास्थ्य हुए हैं। पॉजिटिव मरीजों में सबसे अधिक मरीज चिनहट-सरोजनीनगर में संक्रमित मिले हैं। इन दोनों इलाकों में 23 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। इसके बाद इंदिरानगर में चार संक्रमित मिले हैं।

अलीगंज में नौ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एनके रोड में तीन लोग संक्रमित मिले। जबकि सिल्वर जुबली में छह और आलमबाग में तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मोहनलालगंज, गोसाईगंज व रेडक्रास में तीन-तीन व्यक्ति संक्रमित पाये गये हैं। कान्टैक्ट ट्रेसिंग में छह लोग संक्रमित मिले। यात्रा से लौटे तीन लोग बीमार पाए गए।
कोरोना को लेकर चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की जांच की जा रही है। वायरस के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। ऐसे में अधिक सावधान रहने की जरूरत है। भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें। उन्होंने बताया कि जून की शुरुआत से ही मामले बढ़ते जा रहे हैं इसलिए सतर्कता बरतने की जरूरत है किसी भी तरह की लापरवाही न करें।

15 करोड़ को टीके की दोनों डोज लगाने वाला यूपी पहला राज्यः यूपी 15 करोड़ लोगों को कोविडरोधी टीके दोनों डोज लगाने वाला पहला राज्य बन गया है। वहीं, प्रदेश में अब तक 32.76 करोड़ से अधिक लोगों को टीके की पहली डोज दी जा चुकी हैं। यह पात्र आबादी का शत प्रतिशत है। प्रदेश में अब तक 31.52 लाख बूस्टर डोज भी दी जा चुकी हैं। राज्य में अब तक 15-17 आयु वर्ग के किशोरों को 2,45,92,596 टीके की खुराक दी जा चुकी है, जबकि 12-14 आयु वर्ग में यह संख्या 1,02,11,117 से अधिक है।

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता

Taza Khabar