August 10, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ10अगस्त25*दबंग मकान मालिक का पत्रकार पर जानलेवा हमला, पत्नी से भी की मारपीट_*

लखनऊ10अगस्त25*दबंग मकान मालिक का पत्रकार पर जानलेवा हमला, पत्नी से भी की मारपीट_*

*_ब्रेकिंग न्यूज़:

लखनऊ10अगस्त25*दबंग मकान मालिक का पत्रकार पर जानलेवा हमला, पत्नी से भी की मारपीट_*

_आलमबाग थाना क्षेत्र के गढ़ी किन्नौरा में दबंग मकान मालिक द्वारा एक पत्रकार और उसके परिवार पर हमला करने का सनसनीखेज मामला आया सामने। पीड़ित पत्रकार का आरोप है कि घटना के बाद दबंगों के इशारे पर पुलिस ने उसे थाने में लिया था बैठा।_

_पत्रकार ने 112 नंबर पर सूचना दी थी, जिसके बावजूद पुलिस ने कोई तत्काल कार्रवाई नहीं की। इस दौरान घर पहुंची पत्रकार की पत्नी के साथ भी दबंगों ने मारपीट की और घर की दी बिजली काट।_

_घटना की जानकारी मिलने पर कई पत्रकार आलमबाग थाने पहुंचे और पीड़ित पत्रकार की ओर से लिखित शिकायत देकर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्यवाही की गई मांग।_

_पत्रकारों ने चेतावनी दी है कि अगर आरोपियों पर तुरंत कार्यवाही नहींj हुई तो वे डीसीपी मध्य से मिलकर न्याय की करेंगे मांग।_

*_आलमबाग थाना क्षेत्र के गढ़ी किन्नौरा का पूरा मामला।_*

Taza Khabar