March 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ06मार्च25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर दोपहर 2 बजे की देश और राज्यों से बड़ी खबरें

लखनऊ06मार्च25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर दोपहर 2 बजे की देश और राज्यों से बड़ी खबरें

लखनऊ06मार्च25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर दोपहर 2 बजे की देश और राज्यों से बड़ी खबरें

[06/03, 10:55 am] +91 82185 65001: *अमरोहा की बेटी साइमा चौधरी ने राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराया, UGC पीएचडी परीक्षा में 99.73 स्कोर के साथ शानदार सफलता*

ज़िला अमरोहा के कस्बा जोया में जन्मी और हरिद्वार के रुड़की में रहने वाली साइमा चौधरी ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित UGC पीएचडी परीक्षा में 99.73 स्कोर के साथ अभूतपूर्व सफलता हासिल कर अपने जिले और परिवार का नाम रोशन किया।

साइमा चौधरी देवबंद से ताल्लुक रखने वाले पूर्व सभासद सिकंदर अली की सगी मौसेरी बहन हैं, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत, संकल्प और ज्ञान की बदौलत यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।

उनकी इस सफलता ने यह साबित कर दिया कि प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती, बल्कि मेहनत और समर्पण से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। साइमा की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर परिवार, शिक्षकों और शुभचिंतकों में हर्ष की लहर है।

साइमा चौधरी को हार्दिक बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं!

रिपोर्ट – अंशुल तोमर
*सुनेगा भारत नेटवर्क*
[06/03, 10:57 am] +91 82185 65001: *डीपीसी न्यूज़ नेटवर्क*

*कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने देश भर में पार्टी के संपत्ति की देख रख के लिए डिपार्टमेंट का गठन किया। विजेंद्र सिंघला को इस डिपार्टमेंट का इंचार्ज नियुक्त किया..सिंघला इसके साथ पार्टी के सह कोषाध्यक्ष भी बने रहेंगे..*
[06/03, 11:20 am] Anju Agarwal Knp: हाथरस कांड से जुड़ा हुआ अपडेट

भगदड़ में 121 लोगों की मौत में पुलिस प्रशासन व आयोजक को बताया गया ज़िम्मेदार

विधानमंडल के दोनों सदनों में कल रखी गई थी न्यायिक जाँच आयोग की रिपोर्ट

न्यायिक आयोग की रिपोर्ट में भोले बाबा को मिली क्लीन चिट

कार्यक्रम की अनुमति देने में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की लापरवाही आयी सामने

आयोग ने रिपोर्ट में सिकंदरा राव के तत्कालीन SDM CO प्रभारी निरीक्षक पूरा कचौरी पुलिस चौकी के इंचार्ज की लापरवाही का किया ज़िक्र
[06/03, 11:20 am] +91 82185 65001: राहुल गांधी पर कोर्ट ने लगाया 200 रुपये का जुर्माना

लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर 200 रुपये का जुर्माना लगाया और अगली सुनवाई में पेश न होने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी. बुधवार को राहुल गांधी ने हाजिरी माफी की अर्जी दी थी, जिसे मंजूर करते हुए कोर्ट ने यह हर्जाना लगाया. अब उन्हें 14 अप्रैल 2025 को अदालत में पेश होना होगा.
[06/03, 11:20 am] Anju Agarwal Knp: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष-पूर्व मंत्री *श्री अजय राय जी आज दिनांक 6 मार्च 2025 को अपरान्ह 2:30 बजे* प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय नेहरू भवन 10 माल एवेन्यू लखनऊ पर *सम्मानित प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करेंगे।*
[06/03, 11:23 am] +91 82185 65001: 🆚हर तकनीकि के अच्छे और बुरे दोनों इस्तेमाल हो सकते हैं। अब AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) को ही ले लीजिये। किसी को बदनाम करके उसकी भावनाओं को आहत करने से इतर इसका भावनात्मक रूप से सदुपयोग इस वीडियो में दिखेगा, जहाँ दक्षिण भारत की एक शादी के दौरान एक वीडियो चलाया गया, जिसमें दूल्हे के पिता स्वर्ग से उतरते हुए, समारोह में शामिल होते हुए, भोजन करते है और फिर वापस चले जाते है……..🙂

#ArtificialInteligence #artificalintelligence #viralvideo #ViralVideos #MarriageTips #FriendlyRivalry #Seungmin #LaIslaDeLasTentaciones14 #AUSvIND #BenficaBarça #chilhavisto #digitalart #eceguerel
[06/03, 11:24 am] Anju Agarwal Knp: बब्बर खालसा का आतंकी कौशाम्बी से अरेस्ट

पकड़ा गया लाजर मसीह पंजाब के अमृतसर का रहने वाला।

*बब्बर खालसा इंटरनेशनल के जर्मन मॉड्यूल को चला रहे स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी का करीबी था।*

पकड़े गए बाबर खालसा इंटरनेशनल आतंकी के पास से *तीन handgrenade, 2 detonator, 7.62 mm की Russian pistol, 13 जिंदा कारतूस, और विस्फोटक भी बरामद*

आरोपी के पास से गाजियाबाद का आधार कार्ड भी मिला

24 सितंबर 2024 को स्वर्ण सिंह पंजाब से ज्यूडिशियल कस्टडी से हुआ था फरार।
[06/03, 11:24 am] +91 82185 65001: 🆚राजस्थान में बीकानेर के महाजन रेलवे स्टेशन पर तैनात पॉइंटमैन भवानी सिंह को पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी ISI के लिए काम करने के आरोप में अरेस्ट किया गया हैं। वह ISI की खूबसूरत हैंडलर को भारतीय सेना से जुडी जानकारी उपलब्ध करा रहा था। महाजन फील्ड फायरिंग रेंज व रेलवे स्टेशन नज़दीक हैं। ऐसे में वह भारतीय सेना की गतिविधियों और खुफिया जानकारी पाकिस्तानी एजेंसी को साझा कर रहा था। पकडे जाने पर उसने खुद को हनी ट्रेप में फंसना बताया।

पूछताछ में आईएसआई के लिए जासूसी करने की पुष्टि होने पर भवानी सिंह के खिलाफ शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 के तहत मुकदमा दर्ज कर राजस्थान इंटेलिजेंस ने गिरफ्तार कर लिया।

#Rajasthan #PakistaniGirl
भवानी सिंह 🤔 पाकिस्तानी हैंडलर
[06/03, 11:24 am] +91 72753 32055: कौशांबी: बब्बर खालसा इंटरनेशनल और ISI मॉड्यूल के सक्रिय आतंकवादी, पंजाब के अमृतसर निवासी लाजर मसीह को आज सुबह उत्तर प्रदेश STF और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया गया। उपलब्ध जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आतंकवादी बब्बर खालसा इंटरनेशनल के जर्मन-आधारित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम करता है और पाकिस्तान स्थित ISI के गुर्गों के साथ सीधे संपर्क में है। 3 सक्रिय हैंड ग्रेनेड, 2 सक्रिय डेटोनेटर, 13 कारतूस और 1 विदेशी पिस्तौल सहित अवैध हथियार और विस्फोटक बरामद।
[06/03, 12:01 pm] +91 94566 47591: *यूपी के जिला चित्रकूट में ईरिक्शा चालक फूलचंद जायसवाल ने फांसी लगाकर जान दे दी*।

कल यातायात विभाग की PTO पूजा त्रिपाठी ने फूलचंद का ईरिक्शा पकड़कर थाने में जमा करवा दिया था।

आरोप है कि रिक्शा छोड़ने के नाम पर 50K मांगे गए थे।इससे फूलचंद बेहद तनाव में था।
[06/03, 12:21 pm] +91 94566 47591: उत्तराखंड-

उत्तराखंड के मुखबा में PM मोदी ने गंगा जी की पूजा अर्चना की –

हर्षिल में PM मोदी ने कहा काशी में हमने कहा था कि मां गंगा ने हमें बुलाया है. कुछ दिन पहले मुझे अनुभूति हुई है कि मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है. आज मैं मां गंगा के मायके आया हूं,यह भी एक प्रकार का संयोग ही है !!

अपने टूरिज्म सेक्टर को डाइवरसीफ़ाय करना,बारहमासी बनाना,उत्तराखंड के लिए बहुत जरुरी है,मैं चाहता हूं कि उत्तराखंड में कोई भी सीजन,ऑफ सीजन ना हो,हर सीजन में टूरिज्म ऑन रहे-PM

****

गोरखपुर- CM योगी ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत गोरखपुर और बस्ती मंडल के 2500 लाभार्थियों को 100 करोड़ का ऋण वितरित किया, CM ने एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के अंतर्गत सैकड़ों ट्रेनीs को टूलकिट वितरित किए !!

****

लखनऊ- UP STF और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में ISI से जुड़े और बब्बर खालसा इंटरनेशनल गुट के एक सक्रिय आतंकी और अमृतसर निवासी लाजर मसीह को गिरफ्तार किया !!

****

मुंबई – कांग्रेस नेता राहुल गांधी मुंबई पहुंचे हैं ,धारावी का दौरा करेंगे !!
[06/03, 12:24 pm] +91 94566 47591: *महाकुंभ में नाव चलाकर 30 करोड़ कमाने वाले पिंटू महरा का एक चेहरा ये भी…*

पिंटू महरा प्रयागराज में नैनी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। हत्या, हमला सहित दर्जनभर मुकदमे दर्ज हैं। डबल मर्डर में भी आरोपी है। पिता–भाई भी हिस्ट्रीशीटर रहे हैं। पिंटू की मां पॉवर कॉरपोरेशन की रजिस्टर्ड ठेकेदार हैं। करोड़ों की मालकिन हैं। 2 मंजिला आलीशान मकान है। घर में सुरक्षाकर्मी भी रहते हैं।
[06/03, 1:48 pm] +91 94566 47591: *कौशांबी में पकडे गए आतंकी को लेकर DGP की PC*

प्रेस वार्ता में DGP प्रशांत कुमार का बयान :

यूपी पुलिस, STF, ATS लगातार कार्य कर रही : DGP

महाकुंभ को लेकर धमकी मिल रही थीं : DGP

यूपी STF, पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई : DGP

आतंकी लाजर मसीह को गिरफ्तार किया : DGP

“आतंकी से 3 हैंड ग्रेनेड, 2 डेटोनेटर,1 विदेशी पिस्टल बरामद”

महाकुंभ में बड़ी साजिश की तैयारी थी : DGP

ISI के 3 एजेंट के सीधे संपर्क में था आतंकी : DGP

“पीलीभीत में मारे गए आतंकी से लाजर का कनेक्शन”

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.