लखनऊ06फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……….*
➡प्रयागराज-6 बजे तक 71.74 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्नान, संगम में 71.74 लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की लगाई डुबकी, 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में किया कल्पवास, कल तक 38.97 करोड़ से अधिक श्रद्धालु कर चुके हैं स्नान
➡प्रयागराज-पाकिस्तान से महाकुंभ में शामिल होने आए हिंदू परिवार, सिंध प्रांत से 68 हिंदुओं का जत्था पहुंचा महाकुम्भ, महाकुम्भ की दिव्य-भव्य व्यवस्था को देखकर अभिभूत, सीएम योगी की ओर से की गई व्यवस्थाओं की तारीफ
➡प्रयागराज-हरियाणा CM नायब सिंह सैनी ने किया संगम स्नान, सीएम नायब सैनी ने योगी सरकार की सराहना की, मंत्री नंदी ने कुंभ कलश भेंट कर भव्य स्वागत किया, नायब सिंह सैनी ने सपरिवार पवित्र डुबकी लगाई, प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि-कल्याण की प्रार्थना की
➡जालौन-तेज रफ्तार 2 बाइकों की आमने सामने भिड़ंत, हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हुई, महिला समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भिजवाया, नदीगांव थाना क्षेत्र के कोंच-नदीगांव का मामला
➡अमेठी -पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव पहुंचा गांव, परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से किया मना, बगीचे में फंदे से लटकता हुआ मिला था शव, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर शिकायत की, पुलिस ने 2 आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया है केस, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे परिजन, परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए मना रही पुलिस, जामों थाने के पुरे कलान्दर अचलपुर का मामला
➡अमेठी में 3 किशोरों की सड़क हादसे में मौत, सड़क हादसे में 3 किशोरों की हुई दर्दनाक मौत, हाइड्रा मशीन की टक्कर से तीनों की मौत हुई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिए, शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के रूकनपुर का मामला
➡अयोध्या-IGRS की शिकायतों के निपटारे में अयोध्या पुलिस अव्वल, एक बार फिर अयोध्या पुलिस ने पूरे प्रदेश में मारी बाजी, शिकायत निस्तारण में पहले पायदान पर अयोध्या पुलिस, 1500 से अधिक शिकायतों को समयबद्ध किया निस्तारण
➡प्रतापगढ़-डीएम ने शेल्टर होम, वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण, वन स्टॉप सेंटर, राजकीय अक्षम विद्यालय को देखा, दीवारों में शीलन पर साफ सफाई,रंगाई पुताई के निर्देश, वृद्धाश्रम में बुजुर्गों का 2 बार स्वास्थ्य परीक्षण हो
➡फिरोजाबाद-विद्यालय परिसर में लगे झूले से गिरकर छात्र घायल, झूले से गिरने से छात्र के सिर,कान पर आई गंभीर चोट, नगला गंगाराम के विद्यालय परिसर में बच्चे हो रहे चोटिल
➡आगरा -पुलिस हिरासत में व्यक्ति की मौत का मामला, मौत के बाद गुस्साए, ग्रामीण,परिजनों का हंगामा, सैकड़ों ग्रामीण लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पहुंचे, आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर लगाया जाम , जाम लगने से वाहनों की थमी रफ्तार, लगी लंबी कतार, चौकी में पूछताछ के दौरान हुई थी युवक की मौत, सूचना पर जिले के कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा, आगरा के थाना डौकी के कबीस चौकी एक्सप्रेसवे का मामला
➡अयोध्या-देसी शराब की दुकान में घुसकर सेल्समैन से मारपीट, शराब को लेकर दुकान के अंदर शराबियों ने की मारपीट, दुकान में घुसकर शराबियों पर लूटपाट करने का आरोप, 25 हजार रुपए व दो पेटी शराब लूटने का लगा आरोप, घायल सेल्समैन को मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती, पूराकलंदर के शिवदासपुर देसी शराब की दुकान का मामला
➡दिल्ली विधानसभा चुनाव पर टुडेज चाणक्य का सर्वे, सर्वे में बीजेपी को 51 से 57 सीटें मिलने का अनुमान, जबकि आप 19 से 25 सीटों पर सिमट सकती है, बीजेपी गठबंधन को ब्राह्मणों का 61% तक भारी समर्थन, बीजेपी को पंजाबी वोटर्स 66 फीसदी का भारी समर्थन
आप मुसलमानों के बीच 69% समर्थन के साथ बढ़त पर, छोटी पार्टियां केवल 0 से 3 सीटें हासिल कर सकती हैं
➡सहारनपुर-दुष्कर्म के मामले में अभियुक्त को 20 वर्ष का सश्रम कारावास, अभियुक्त को 40 हजार रूपये के अर्थदंड की भी सजा सुनाई गई, थाना कोतवाली नगर में दर्ज किया गया था मुकदमा, 20 वर्ष सश्रम कारावास व 40 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित
➡सहारनपुर -कुतुबशेर पुलिस ने 1 नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, नशा तस्कर के कब्जे से 230 ग्राम चरस बरामद, गिरफ्तार तस्कर पर कुतुबशेर थाने में 5 मुकदमे है दर्ज, थाना कुतुबशेर पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा
➡दिल्ली हाईकोर्ट को 2 नए न्यायाधीश मिलेंगे, SC कॉलेजियम ने नियुक्ति की सिफारिश की, जस्टिस रेणु भटनागर दिल्ली HC की न्यायाधीश, जस्टिस रजनीश कुमार दिल्ली HC के न्यायाधीश
➡फतेहपुर -ट्रक ने रोड क्रॉस कर रहे युवक को रौंदा, हादसे में युवक की मौके पर दर्दनाक मौत, ड्राइवर ट्रक लेकर मौके से फरार हुआ, बिंदकी कोतवाली के छिपहटी का मामला
➡बाराबंकी -खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम को सफलता, रामनगर तिराहे स्थित शांति विहार कॉलोनी पर मारा छापा, ब्रांडेड वस्तुओं की पैकिंग होने की जानकारी मिलने पर छापा, चॉकलेट, मैगी मसाला, टाटा नमक के 6000 खाली रैपर बरामद
➡जालौन-नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म के आरोपी को सजा, अपहरण कर दुष्कर्म के आरोपी को 25 वर्ष की सजा, कोर्ट ने आरोपी पर लगाया 80 हजार रुपये का अर्थदण्ड, आरोपी ने 16 दिसंबर 2016 को घटना को दिया था अंजाम, कोर्ट से पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया था आरोपी, जालौन के रामपुरा थाना क्षेत्र का था मामला
➡जालौन -जंगल में चरवाहे व्यक्ति का शव मिलने से मचा हड़कंप, 12 दिन से लापता चरवाहे व्यक्ति का शव जंगल में मिला, सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, फांसी लगाकर आत्महत्या करने की आशंका, युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाये जाने की आशंका, जालौन जिले के सिरसा कलार थाना क्षेत्र की घटना
➡बलिया-सिकंदरपुर के खरीद गांव में हुए डबल मर्डर का मामला, DIG आजमगढ़ सुनील कुमार सिंह पहुंचे,परिजनों से मिले, मौके पर ग्रामीणों से भी ली घटना की जानकारी, 11 लोगों पर FIR दर्ज, 5 लोगों को हिरासत में लिया, सिकंदरपुर के खरीद गांव में चाचा,भतीजे की हत्या
➡अमेठी-सड़क हादसे में 3 किशोरों की मौत का मामला, हादसे में महिला समेत 1 बच्चा भी गंभीर घायल, दोनों घायलों को इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल, बताया जा रहा कि निमंत्रण से घर लौट रहे थे सभी लोग, सड़क किनारे खड़े होकर साथियों के आने का कर रहे थे इंतजार, तेज रफ़्तार क्रेन ने बाइक लेकर खड़े लोगों को मारी जोरदार टक्कर, हादसे के बाद क्रेन चालक क्रेन छोड़कर मौके से हुआ फरार, शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के रूकुनपुर के पास की घटना
➡जालौन-12 दिनों से लापता व्यक्ति का जंगल में मिला शव, जंगल में पेड़ से लटकता मिला व्यक्ति का शव, हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने की आशंका, परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी, सिरसाकलार थाना क्षेत्र के सिमरा शेखपुर के जंगल का मामला
➡बलिया -जेसीबी ने कार में मारी टक्कर, महिला-बच्चे घायल, जेसीबी छोड़कर ड्राइवर मौके से हुआ फरार, कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन माल गोदाम रोड की घटना
➡बिजनौर -जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडों से मारपीट, 12 बीघा जमीन के विवाद को लेकर मारपीट, दोनों पक्षों के डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल,अस्पताल में भर्ती, गंभीर घायल 8 लोग जिला अस्पताल बिजनौर रेफर, थाना हीमपुर दीपा क्षेत्र के गांव पीपली जट का मामला
➡अमरोहा -ईओ गजरौला दीपिका शुक्ला की हालत बिगड़ी, पालिका चेयरमैन पति हरपाल सिंह पर प्रताड़ित का आरोप, अधिशासी अधिकारी और पालिका अध्यक्ष हुए आमने-सामने, पालिका के खिलाफ धरने पर बैठे ठेका कर्मचारी, ठेका कर्मचारियों को 5 माह से नहीं मिला वेतन, अधिशासी अधिकारी दीपिका शुक्ला को भी 3 माह से नहीं मिला वेतन, नगर पालिका में चल रहे विवाद के चलते अधिशासी अधिकारी बेहोश, अधिकारी की हालत नाजुक, मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती, अधिशासी अधिकारी ने पालिका अध्यक्ष के पति पर लगाए आरोप, ठेका कर्मचारियों में हुए भ्रष्टाचार के मामले की चल रही जांच, अमरोहा के नगर पालिका परिषद गजरौला का मामला
➡एटा -बाइक कुत्ते से टकराकर फिसली, लगी भीषण आग, बाइक सवार दंपति गंभीर घायल,अस्पातल में भर्ती, पुलिस ने दंपति को कराया मेडिकल कॉलेज में भर्ती, स्थानीय लोगों ने बाइक में लगी आग को बुझाया, एटा के थाना पिलुआ क्षेत्र की चौथमील के पास की घटना
➡नोएडा -कूड़े में लगी भीषण आग, आस-पास मचा हड़कंप, दमकल कर्मियों की टीम आग बुझाने में जुटी, भीषण आग धीरे-धीरे जंगलों की तरफ बढ़ रही, आग लगने से आस पास के लोग डरे,पुलिस मौजूद , आग ने लिया विकराल रूप,मौके पर स्थानीय पुलिस मौजूद, नोएडा के सेक्टर-128 के पास कूड़े में लगी अचानक आग
➡सिद्धार्थनगर-अज्ञात कारणों से दुकान में लगी भीषण आग, रूई की दुकान में आग लगने से मचा हड़कंप, दुकान में रखा सारा समान जलकर हुआ राख, 1 घंटे के बाद पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी, डुमरियागंज थाना क्षेत्र के ब्लॉक के सामने लगी आग
➡मैनपुरी -शॉर्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में लगी आग, दुकान में रखा सामान और रुपए जलकर ख़ाक, कपड़े की दुकान में बिजली के तार से हुआ शॉर्ट सर्किट, दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर क़ाबू पाया, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग की घटना का जायज़ा लिया, थाना एलाउ क्षेत्र के एलाउ चौराहा का मामला
➡ग्रेटर नोएडा -खुलेआम फायरिंग करने वाले दबंगों से पुलिस की मुठभेड़, पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश घायल, एक गिरफ्तार, बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती,इलाज जारी, एक अवैध पिस्टल,एक अवैध तमंचा,घटना में प्रयुक्त कार बरामद, पकड़े गए बदमाशों ने जेल चौकी क्षेत्र में खुलेआम की थी फायरिंग, खुलेआम फायरिंग करने के दौरान एक व्यक्ति को लगी थी गोली, गोली बारी में भगदड़ की वजह से राहगीर की हादसे में हुई थी मौत, चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में दो बदमाश हुए घायल
➡ग्रेटर नोएडा -फर्जी दस्तावेज पर आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह अरेस्ट, फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र,जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह अरेस्ट, पुलिस ने छापा मारकर मौके से 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार, फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, फर्जी आधार कार्ड बरामद, बिसरख थाना पुलिस ने गिरोह का किया खुलासा 9 आरोपी अरेस्ट
➡हाथरस -नकली पिस्टल लेकर शराब के ठेके पर पहुंचे 2 शराबी, हाथ में पिस्टल दिखाकर शराबियों ने लोगों को धमकाया, पुलिस के पहुंचते ही शराबियों ने नकली पिस्टल को नाली में फेंका, मुरसान पुलिस ने नाली से बाहर निकलवाई नकली पिस्टल, थाना मुरसान क्षेत्र के सादाबाद रोड स्थित शराब के ठेके का मामला
➡बुलन्दशहर -भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, SSP श्लोक कुमार ने खबर कर लिया संज्ञान , पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, शास्त्र कैंसिलेशन की कार्रवाई की जा रही है
➡मिर्जापुर जनपद में ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त, सुबह से जाम के झाम से परेशान है लोग, जाम के कारण गाड़ियां रेंगती नजर आ रही, ट्रैफिक व्यवस्था संभालने खुद ADM,ASP उतरे
➡बलिया में डबल मर्डर की वारदात के बाद एक्शन, DIG आजमगढ़ सुनील कुमार सिंह की बड़ी कार्रवाई, डबल मर्डर के मामले में 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड, बीट के दरोगा, हेड कांस्टेबल,2 नकांस्टेबल सस्पेंड, SHO विकास पांडे के खिलाफ बैठाई विभागीय जांच, जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का दिया आदेश, सिकंदरपुर के खरीद गांव में परिवार से मिले थे DIG
—————————————————
[06/02, 10:20 pm] +91 82185 65001: *__सऊदी अरब ने डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका दिया है, जब उन्होंने फिलिस्तीन देश बनने तक इजराइल को मान्यता देने से इनकार कर दिया। यह कदम अब्राहम अकॉर्ड 2.0 के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है_*
*डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एक बयान में फिलिस्तीनियों को मिस्र या जॉर्डन में बसाने की मांग की थी, जिसका मुस्लिम देशों में भारी विरोध किया गया है। सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि फिलिस्तीनियों को उनकी जमीन से विस्थापित करने के किसी भी विचार को सऊदी अरब सिरे से खारिज करता है*
*सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने फिलिस्तीन को लेकर अपने इरादों की पुष्टि की है, जिससे किसी भी परिस्थिति में किसी भी व्याख्या की अनुमति नहीं देता है। यह कदम सऊदी अरब के फिलिस्तीन के प्रति अपने रुख को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है*
इस कदम के बाद, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि इजराइल सऊदी अरब के साथ अच्छा प्रयास करेगा और कामयाब होगा। लेकिन सऊदी अरब के इस कदम ने अब्राहम अकॉर्ड 2.0 के भविष्य को अनिश्चित बना दिया है।
अब्राहम अकॉर्ड 2.0 एक समझौता है जिसका उद्देश्य इजराइल और फिलिस्तीन के बीच शांति स्थापित करना है। लेकिन सऊदी अरब के इस कदम ने इस समझौते को एक बड़ा झटका दिया है।
[06/02, 10:21 pm] +91 82185 65001: ✍️Ⓜ️खाना बनाने मे देरी होने से गुस्साए बेटे ने ली थी माँ की जान.. अब अदालत ने सुनाई उम्र कैद की सजा
UP के हरदोई मे वर्ष 2020 मे खाना बनाने मे हुई देरी से गुस्साए पुत्र जितेंद्र ने अपनी ही जन्म देने वाली माँ रामवती पर डंडे से इतने प्रहार किए की उसकी जान चली गई। अब इस मामले मे अदालत ने क़ातिल बेटे जितेंद्र को उम्रकैद की सजा सुनाई हैं। 40 K का जुर्माना भी लगाया गया हैं।
#Hardoi
[06/02, 10:21 pm] +91 82185 65001: *✍️Ⓜ️मोहम्मद शमी की बेटी ने की सरस्वती पूजा*।
*मां हसीन जहां ने शेयर की बेटी की तस्वीर*।
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी की बेटी आयरा ने सरस्वती पूजा की है।
शमी से अलग रह रहीं उनकी पत्नी हसीन जहां ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह हाथ जोड़कर पूजा करती नज़र आ रही हैं।
शमी और हसीन के बीच विवाद है और आयरा अपनी मां के साथ ही रहती हैं।
[06/02, 10:26 pm] +91 82185 65001: *चुनाव आयोग के लिए सफेद कपड़ा लिए समाजवादी पार्टी के सभी सांसद।*
*सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज कहा था कि चुनाव आयोग मर गया है वो सफेद कपड़ा डालने जा रहे हैं।*
*समाजवादी पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल X पर उपरोक्त तस्वीर शेयर कर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने सभी सांसदों के साथ मिलकर चुनाव आयोग को सा प्रेम भेंट किया कफन.*👈🏻
[06/02, 10:45 pm] Anju Agarwal Knp: लखनऊ
सरोजनीनगर इलाके में पड़ोसी युवक ने 6 वर्षीय मासूम के साथ की दरिंदगी 2 जनवरी को खेलते खेलते पड़ोसी युवक के घर पहुॅची थी बच्ची दुष्कर्म के दौरान चीखने का युवक ने बच्ची को डराया किसी को बताने पर दी थी जान से मारने की धमकी डरी सहमी मासूम ने घर पर नहीं दी थी जानकारी गुरूवार को पेट में तेज दर्द होने पर मॉ को बताई घटना आरोपी युवक सावेज सण्डीला हरदोई का है निवासी
2 वर्ष से अपने रिश्तेदार के घर रहता था युवक पीडित बच्ची के परिजनो की तहरीर पर सरोजनीनगर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा आरोपी की तलाश में की जा रही है छापेमारी
More Stories
गाजियाबाद06फरवरी25*पुलिस सब्जी बेचने वालों का उत्पीड़न कर रही है-विधायक
दिल्ली06फरवरी25*कांग्रेस ने कहा: ‘अमेरिका से हथकड़ियां लगाकर और अपमानित करके निर्वासित किए जाने की तस्वीरें…’*
लखनऊ06फरवरी25*यूपी में अब एक ही दुकान में मिलेगी बियर, देसी और विदेशी शराब