लखनऊ04मई*शॉर्ट सर्किट होने से ग्रोसरी स्टोर मे लगी आग !
(उ०प्न०) लखनऊ के दुबग्गा क्षेत्र मे स्थित शाही कंपलेक्स में पहली मंजिल पर बने ग्रोसरी की दुकान मे शार्ट सर्किट होने से लगी आग | यह घटना दिन बुधवार को घटित हुई! ग्रॉसरी की दुकान में आग लगने के कारण धुआँ ज्यादा फैल गया जिसके कारण पास मे स्थित नर्सिंग होम में भर्ती मरीज धुए से बेहाल हो गए और दूसरी मंजिल पर फंसे एक परिवार को भी परेशानी का सामाना किया | आग लगने की सूचना पर पहुँचे एसएचओ(SHO) चौक प्नभारी आर के यादव ने सीडी लगाकर फंसे परिवारो को सुरक्षित बाहर निकाला | ग्रॉसरी की दुकान बंद होने के कारण आस पास के लोगो व दमकल कर्मियों को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा | आग बुझाने के लिए चौक फायर स्टेशन से दमकल की तीन गाड़ियां बुलाई गई और हजरतगंज फायर स्टेशन से दमकल की दो गाड़ियां और बीकेटी व इंद्रा नगर से 1-1 दमकल की गाड़ी को बुलाया गया | जिससे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया | पडोस मे रह रहे लोगो ने मार्केट के मालिक मलिहाबाद निवासी रवि आलम और प्रबंधक मोहम्मद सबी को आग लगने की सूचना दी गई |
रिपोर्टर – अमन शाक्य |
More Stories
जयपुर29सितम्बर25* “एसकेजे ज्वेलर्स डांडिया महारास 2025” की हुई धमाकेदार शुरुआत।
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया