लखनऊ04मई*शॉर्ट सर्किट होने से ग्रोसरी स्टोर मे लगी आग !
(उ०प्न०) लखनऊ के दुबग्गा क्षेत्र मे स्थित शाही कंपलेक्स में पहली मंजिल पर बने ग्रोसरी की दुकान मे शार्ट सर्किट होने से लगी आग | यह घटना दिन बुधवार को घटित हुई! ग्रॉसरी की दुकान में आग लगने के कारण धुआँ ज्यादा फैल गया जिसके कारण पास मे स्थित नर्सिंग होम में भर्ती मरीज धुए से बेहाल हो गए और दूसरी मंजिल पर फंसे एक परिवार को भी परेशानी का सामाना किया | आग लगने की सूचना पर पहुँचे एसएचओ(SHO) चौक प्नभारी आर के यादव ने सीडी लगाकर फंसे परिवारो को सुरक्षित बाहर निकाला | ग्रॉसरी की दुकान बंद होने के कारण आस पास के लोगो व दमकल कर्मियों को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा | आग बुझाने के लिए चौक फायर स्टेशन से दमकल की तीन गाड़ियां बुलाई गई और हजरतगंज फायर स्टेशन से दमकल की दो गाड़ियां और बीकेटी व इंद्रा नगर से 1-1 दमकल की गाड़ी को बुलाया गया | जिससे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया | पडोस मे रह रहे लोगो ने मार्केट के मालिक मलिहाबाद निवासी रवि आलम और प्रबंधक मोहम्मद सबी को आग लगने की सूचना दी गई |
रिपोर्टर – अमन शाक्य |

More Stories
कौशाम्बी 13 जनवरी 26*जैविक खेती बनेगी, स्वस्थ जीवन का आधार–सीडीओ*
पूर्णिया बिहार13जनवरी26*बेशर्मी की हद पार कर गया: गैंग रेप कांड का मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार: पुलिस अधीक्षक
अयोध्या 13 जनवरी 26*गांव-गांव पहुंचेगी बैंकिंग सुविधा,दो स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं बनीं बीसी सखी