[6/2, 15:06] +91 96706 43576: *छम्मक छल्लो जरा धीरे चलो की तर्ज पर शिखंडी सरीखे बार बाला के साथ डांस करते रहे दरोगा जी*
*बार बाला से लिपट कर छम्मक छल्लो की कमर में हाथ डाल कर डांस करने वाले उप निरीक्षक को एसपी ने किया निलंबित*
*प्रतापगढ़* बार बाला की कमर में हाथ डाल कर आर्केस्ट्रा के मंच पर छम्मक छल्लो जरा धीरे चलो की तर्ज पर फूहड़ डांस करने वाले प्रतापगढ़ जनपद के सांगीपुर थाना में तैनात उप निरीक्षक राजेश कुमार यादव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने सीओ लालगंज को जांच सौंपी सीओ के द्वारा की गई जांच में उप निरीक्षक राजेश कुमार यादव दोषी पाए गए हैं उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया और विभागीय जांच शुरू हो गई है
[6/2, 15:06] +91 96706 43576: *#️⃣ब्रेकिंग-*
*आगरा थाना खंदौली जलेसर मार्ग पर मिला युवती का अधजला शव सिपाही की बेटी का निकला*
उसकी शिनाख्त 20 वर्षीय खुशबू के रूप में हुई,
सिपाही बीरपाल की बेटी है खुशबू,
वह शांत कुंज कालोनी, मंडी समिति, एत्माद्दौला की है निवासी,
खुशबू बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा थी,
खुशबू 30 मई को घर से स्कूल के लिए गई थी,इसके बाद से हुई लापता,
बड़ा सवाल आखिर खुशबू के साथ क्या घटना हुई उसे क्यों जलाया।
[6/2, 15:06] +91 96706 43576: *#️⃣हरामखोर मालिक गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में कैमरा लगाकर देखता था वीडियो .? पुलिस नें किया भण्डाफोड़*
*प्रयागराज-:*
*शहर में कर्नलगंज क्षेत्र के तेजतर्रार डिप्टी एसपी अजीत सिंह चौहान के पर्यवेक्षण में फ़ैजाबाद जनपद के निवासी ऋषभ सिंह द्वारा की गई लिखित तहरीर में मिली सूचना पर कर्नलगंज पुलिस का 10ए /3कचेहरी रोड पर डॉ आशीष खरे पुत्र नरेन्द्र खरे एक गर्ल्स हॉस्टल में छापा, इस दौरान हॉस्टल के बाथरूम में सीसी कैमरा लगा मिला,तमाम हार्डीक्स, सीपीओ, लैपटॉप व आपत्ति जनक सामग्री भी हुई बरामद..? मौके से अभियुक्त को गिरफ्तार कर धारा 354ग, घ,292,292ए में अभियोग हुआ पंजीकृत बेहद शातिर ब्लैकमेलर भोली -भाली छात्राओं का देखता था वीडियो, करता था ब्लैक़मेल, घरवाले विक्षिप्त साबित करने का प्रयास कर रहे हैं..?*
[6/2, 15:49] Anil: *बाइक सवार को डंपर ने रौंदा दर्दनाक मौत*
*इमामगंज कौशांबी* सड़क के तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है एआरटीओ और यातायात पुलिस भी तेज रफ्तार के कहर पर रोक नहीं लगा पा रही है जिससे आए दिन लोगों को अपनी जान गवा कर कीमत चुकानी पड़ रही है ताजा मामला कोखराज थाना क्षेत्र के मूरतगंज जीएमआर प्लांट के पास का है जहां तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर चालक ने एक बाइक सवार रौंद दिया है जिससे बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई है हादसे के बाद घटनास्थल पर राहगीर और ग्रामीणों की भीड़ लग गई है मामले की सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई है मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घटना की जानकारी जैसे ही मृतक के घर पहुंची है परिजन थाना और पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए हैं घर परिवार में कोहराम मचा हुआ है
घटनाक्रम के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के आसरापुर बीरनपर निवासी विजय कुमार गौतम उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र शंकरलाल गुरुवार की सुबह बाइक से मूरतगंज जा रहे थे जैसे ही वह इसी थाना क्षेत्र के जीएमआर प्लांट के पास पहुंचे तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर चालक ने बाइक सवार को रौंद दिया है जिससे घटनास्थल पर विजय कुमार गौतम की दर्दनाक मौत हो गई है हादसे में बाइक सवार की मौत की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए हैं राहगीर भी वाहनों को साइड में खड़ा कर मौके पर रुक गए लेकिन तब तक विजय की सांसें थम गई थी मामले की सूचना आसपास के लोगों ने स्थानीय पुलिस को दिया है सूचना पाकर घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस पहुंची है और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ऐसे ही विजय कुमार की मौत की जानकारी घर परिवार पहुंची है घर परिवार में कोहराम मच गया है
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*