लखनऊ01मई2024*गाड़ी मालिक ही निकला चोर
,
लखनऊ निगम लिमिटेड विभूति खंड में ए.डी. सेकेंड पद पर कार्यरत अंकुर श्रीवास्तव की ऑडी कार (UP 32 HY 7711) निर्माण निगम लिमिटेड विभूति खंड के बाहर से चोरी हो गई थी। जिसकी सूचना अंकुर श्रीवास्तव ने थाना विभूति खंड में दे दी थी, जिसके बाद थाना विभूतिखण्ड पुलिस एवं डीसीपी पूर्वी की क्राइम टीम की संयुक्त टीम ने करीब 150 सीसीटीवी कैमरा फूटेज एवं मुखबिर की सूचना पर अंकुर श्रीवास्तव की ऑडी कार व चोरी करने वाले अभियुक्त को मोहान रोड कट, सरोसा भरोसा गांव के पास से सफलतापूर्वक बरामद कर लिया। पर संयुक्त टीम ने गाड़ी के साथ जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया, वह स्वयं अंकुर श्रीवास्तव ही था।
कार मलिक अंकुर श्रीवास्तव ने ही खुद करवाई थी कार चोरी।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि अभियुक्त अपने दोस्त हितेश (जो कि दिल्ली में रहता है) ने एक प्लान बनाया था। अभियुक्त व उसके दोस्त ने यह प्लान बनाया था की गाड़ी को दिल्ली अभियुक्त के दोस्त हितेश के वर्कशॉप पर ले जाकर, इस कटवाते और उसके बाद उसका एक्सीडेंटल क्लेम ले लेते। जिसके लिए एफआईआर की भी ज़रूरत थी। पर संयुक्त टीम की त्वरित कार्रवाई एवं सक्रियता से दोनों व्यक्तियों का प्लान फेल कर दिया। अभियुक्त द्वारा गाड़ी को दिल्ली ले जाते समय ही, डीसीपी पूर्वी की क्राइम टीम व थाना विभूति खंड पुलिस टीम की संयुक्त टीम ने अभियुक्त समेत गाड़ी को बरामद कर लिया।
पुलिस ने कार सहित आरोपी अंकुर श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया

More Stories
मथुरा 4 दिसंबर 25*मिशन शक्ति के संदर्भ में गोष्ठी का आयोजन*
अयोध्या 4दिसम्बर 25*पत्रकार राममूर्ति यादव के हमले का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार,
Devanhalli Karnatak 4December 25*The long and determined people’s struggle has finally prevailed