October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ01जून22*यूपीआजतक न्यूज़ से प्रदेश की खास खबरे

लखनऊ01जून22*यूपीआजतक न्यूज़ से प्रदेश की खास खबरे

[6/1, 10:54] Ankur Gupta Bidhuna: *सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में मंगलवार को पहली गिरफ्तारी हुई है।

पंजाब पुलिस ने आरोपी मनप्रीत सिंह को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया है।

मनसा कोर्ट में पेश करने के बाद मनप्रीत सिंह को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[6/1, 10:58] Ankur Gupta Bidhuna: *फिरोजाबाद*
हेतराम यादव को एमपी- एमएलए कोर्ट से मिली राहत!

फिरोजाबाद- खबर फिरोजाबाद से है जंहा एमपी-एमएलए कोर्ट ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के समधी पूर्व विधायक भाजपा नेता हरिओम यादव को दी बड़ी राहत ,
कोर्ट ने उन्हें और उनके बेटे विजय प्रताप को जानलेवा हमले के एक मामले में किया दोषमुक्त,

7 साल पहले उनके खिलाफ पंचायत चुनाव के दौरान भंडारी गाँव में हुई मारपीट के दौरान जानलेवा हमला करने के मामले में केस दर्ज हुआ था.

वहीं, कोर्ट ने इस मामले में उन्हें, उनके बेटे और अन्य 5 आरोपियों को बरी कर दिया है।

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता

[6/1, 02:52] +91 6394 823 541: *प्रशिक्षार्थी का संस्था ने बाधित कर दिया प्रशिक्षण*

*चायल तहसील के चर्चित एक बड़े नेता के कालेज के डायरेक्टर का कारनामा*

*कौशाम्बी* एक चर्चित बड़े नेता के कॉलेज में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षार्थी ने कालेज के डायरेक्टर पर अवैध धन उगाही का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया कि अतिरिक्त धन की डिमांड ना पूरी होने पर उसका प्रशिक्षण डायरेक्टर द्वारा बाधित कर दिया है जिससे उसका भविष्य बर्बाद होता दिख रहा है अन्य संस्था से सामान विषय में प्रशिक्षण पूरा कराने का प्रशिक्षार्थी ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है

शिकायतकर्ता अनिल कुमार निवासी देवरी विकासखंड सरसवा का कहना है कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत चायल तहसील क्षेत्र के प्रमुख मार्ग पर स्थित एक चर्चित नेता के कॉलेज में प्रशिक्षण के लिए नामांकन कराया था 2 महीने तक उसे कालेज की ओर से प्रशिक्षण दिया गया है लेकिन उसके बाद कॉलेज के डायरेक्टर ने उससे अतिरिक्त धन की मांग शुरू कर दी है जिस पर उसने अतिरिक्त धन नहीं दिया है शिकायतकर्ता का कहना है कि डायरेक्टर को अतिरिक्त धन ना देने के बाद उसके प्रशिक्षण को रोक दिया गया है शिकायतकर्ता अनिल कुमार का कहना है कि प्रशिक्षण बाधित कर दिए जाने से उसका भविष्य अंधकार में हो गया है

जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए अनिल कुमार ने कहा कि कालेज के डायरेक्टर पर दंडात्मक कठोर कार्यवाही की जाए मामले में कालेज के चर्चित बड़े नेता से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन मोबाइल फोन ना लगने से उनसे बात नहीं हो सकी है

*समीर अहमद पत्रकार अखंड भारत संदेश हिंदी दैनिक समाचार पत्र इमामगंज कौशाम्बी*
[6/1, 11:00] +91 81156 50600: _*ट्रेन की टक्कर से अज्ञात महिला की मौत*_

_*अझुवा कौशाम्बी* सैनी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा कनवार रेलवे स्टेशन के पास दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग पर 100 मीटर पश्चिमी छोर पर एक अज्ञात महिला उम्र लगभग 50 वर्ष का शव पाया गया है सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास में जुट गई है वहीं लोगों के अनुसार महिला की रात में ही ट्रेन की टक्कर से मौत हुई है रेलवे पुलिस ने मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।खबर लिखे जाने तक महिला की शिनाख्त नही हुई थी।_

*✍️सन्तलाल मौर्य पत्रकार*
[6/1, 12:55] +91 96706 43576: ?️प्रयागराज

➡UPSSSC की एक्साइज कांस्टेबल भर्ती का मामला

➡143 महिला अभ्यर्थियों में से 81 को ही नियुक्ति का आदेश

➡हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और विपक्षियों से मांगा जवाब

➡हाईकोर्ट में 16 जुलाई को होगी मामले की अगली सुनवाई।
[6/1, 12:55] +91 96706 43576: ?️दिल्ली

➡आयकर विभाग की 5 राज्यों में बड़ी छापेमारी

➡5 राज्यों में करीब 400 ठिकानों पर छापेमारी

➡आयकर विभाग के सूत्रों के हवाले से खबर

➡शराब माफियाओं के खिलाफ आईटी का छापा- सूत्र।
[6/1, 12:55] +91 96706 43576: ?️प्रयागराज

➡नालों की सफाई के मामले में हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान

➡बगैर उपकरण कर्मचारियों से नाले की सफाई पर HC गंभीर

➡हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को दिए निर्देश

➡बिना मास्क, हैंड ग्लव्स के नालों की सफाई होती है
[6/1, 12:55] +91 96706 43576: *ब्रेकिंग-*

*आगरा- ताजमहल को बदनाम करने पर मुगल वंशज का गुस्सा जगतगुरु परमहंसाचार्य और शिष्य मत्स्येन्द्र गोस्वामी के खिलाफ दी तहरीर।*

सुभाष चन्द्र बोस की पौत्री को भी किए नामजद, बोले- साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास।

मुगल वंशज प्रिंस तूसी से लगाए आरोप थाना ताजगंज में दी तहरीर।
[6/1, 13:02] +91 96706 43576: उत्तर प्रदेश-

उत्तरप्रदेश के विधायकों की निधि बढ़ाने का CM ने किया एलान-

CM योग़ी ने विधानसभा में ऐलान किया,विधायकों की निधि 5 करोड़ होगी !!

Taza Khabar