April 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ 28 मार्च* लखनऊ की ख़ास खबरें।

 

संवाददाता – अर्चना खन्ना की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक

 

 

लखनऊ 28 मार्च* सीएम आवास पर कैबिनेट बैठक कल
आरक्षण देने के लिए संशोधन का अध्यादेश लाएगी
निकाय चुनाव में OBC को आरक्षण देने के लिए
OBC को आरक्षण देने के लिए संशोधन का अध्यादेश
एक दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर होगी चर्चा
शिक्षा समेत अन्य विभागों के प्रस्ताव किए जाएंगे पास।

 

 

लखनऊ 28 मार्च* सीएम योगी का अधिकारियों को सख्त निर्देश।
कोविड के बढ़ते हुए मरीजों को लेकर सख्त
इन्फ्लूएंजा,कोविड में मरीज़ों को तत्काल मिले इलाज
हर ज़िले में बनाया जाए कोविड अस्पताल
सीएम योगी ने जांच के दायरे बढ़ाने के दिए निर्देश।

 

 

लखनऊ 28 मार्च* मामूली कहासुनी में पिता ने बेटे की हत्या की धारदार हथियार से ताबड़तोड़ कई वार कर की हत्या। पिता बेटे से बहू के जेवरात मांग रहा था मना करने पर हुआ था दोनों मेंझगड़ा बेटे की हत्या कर पिता हुआ मौके से फरार। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा
मोहनलालगंज थाने के डांडा सिकंदरपुर का मामला।

 

 

लखनऊ 28 मार्च*  रेलवे स्टेशन पर गेमिंग ज़ोन की शुरू होगी सुविधा। बच्चों के लिए गेमिंग ज़ोन की सुविधा जल्द शुरू होगी। स्टेशन पर ट्रेन का इंतज़ार के दौरान बच्चे लेंगे सुविधा पूर्वोत्तर रेलवे के कई स्टेशनों पर बनेगा गेमिंग जोन
लखनऊ जंक्शन,ऐशबाग, बादशाह नगर स्टेशन शामिल
बस्ती,गोंडा और गोरखपुर स्टेशन पर गेमिंग ज़ोन बनेगा
स्टेशन पर आधुनिक गेमिंग मशीन भी लगायी जाएंगी।

 

 

लखनऊ 28 मार्च* बिजली कर्मियों के समर्थन में आज सभा करेंगे राज्य कर्मी।

लाखों कर्मचारी 2 घंटे सत्याग्रह,विरोध सभा करेंगे आयोजित।

हड़ताल के दौरान हुई कार्रवाई वापस लेने की मांग करेंगे।

राज्य कर्मचारी और शिक्षक भी बिजली कर्मचारियों के साथ

12 से 2 बजे तक विरोध सभा और सत्याग्रह करेंगे कर्मचारी।

कर्मचारियों का यह विरोध सभी जिलों में होगा।

 

 

लखनऊ 28 मार्च*

*IAS दीपक कुमार प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा विभाग के ख़िलाफ़ गैर जमानती वारंट जारी।*

*हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच*के आदेश के बावजूद कोर्ट में हाजिर न होने पर IAS दीपक कुमार बेसिक शिक्षा विभाग के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने का आदेश दिया गया है।*

 

 

लखनऊ 28 मार्च* 

UP के 10 सीनियर IAS अफ़सर आज बनेगे अपर मुख्य सचिव (ACS).

UP कैडर 1990 बैच के 10 IAS ढाई साल बाद आज ACS बनेंगे,

लोकभवन में आज विभागीय समिति की आज होने वाली बैठक में लगेगी प्रमोशन पर मुहर.

सरकार ने 1989 बैच के IAS अफ़सरों को जून 2020 में प्रमुख सचिव से ACS बनाया था !

UP में ACS बनने वाले IAS अफ़सर :-

IAS नितिन रमेश गोकर्ण, प्रमुख सचिव आवास,

IAS हिमांशु कुमार, प्रमुख सचिव ग्राम विकास,

IAS कल्पना अवस्थी, प्रमुख सचिव गवर्नर,

IAS राजनीश गुप्ता, प्रमुख सचिव राजनीतिक पेंशन एवं नागरिक सुरक्षा,

IAS दीपक कुमार, प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा,

IAS जितेंद्र कुमार, प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन,

IAS डॉक्टर सुधीर M बोबडे, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा,

IAS अनीता सिंह, प्रमुख सचिव खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन,

IAS अर्चना अग्रवाल, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति सदस्य एनसीआर प्लानिंग बोर्ड नई दिल्ली,

IAS सुधीर गर्ग प्रमुख सचिव राजस्व।

 

 

लखनऊ 28 मार्च*  स्मार्ट सिटी लखनऊ सभागार में *आज (28 फरवरी 2023) अपराह्न 4 बजे सिटी लेवल अडवाइजरी फोरम की मीटिंग आहूत की गई है। आप सभी पत्रकार बंधुओ से निवेदन है कि उक्त कार्यक्रम में *स्मार्ट सिटी लखनऊ लालबाग कार्यालय* पर उपस्थित होने का कष्ट करिये।

 

 

लखनऊ 28 मार्च*  अखिल भारतीय ब्रह्म समाज का सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार समारोह 23 अप्रैल को होगा, जिसके लिए 16 अप्रैल तक 2500 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करके रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है!
यज्ञोपवीत संस्कार का स्थान झूलेलाल वाटिका गोमती रिवर फ्रंट लखनऊ। आप सभी से निवेदन है कि सोशल मीडिया तथा अन्य साधनों से अधिकाधिक प्रचार – प्रसार करें ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें! देवेन्द्र शुक्ल, राष्ट्रीय महामंत्री।

 

 

लखनऊ 28 मार्च* 43 साल में पहली बार हुई अतीक अहमद को सजा.*

*17 साल पुराने अपहरण कांड मे मिली सज़ा.*

*अतीक समेत तीनों को मिली उम्रकैद की सजा.*

*उमेश पाल केस में अतीक को मिली उम्रकैद की सजा.*

*हनीफ और दिनेश को मिली उम्रकैद की सजा.*

*अतीक पर अब तक 100 से ज्यादा मुकदमे हैं दर्ज.*

*राजनीतिक संरक्षण और बाहुबल की वजह से अतीक सजा पाने से बचता रहा.*

*योगी सरकार में दर्ज हुए मामलों में तेज पैरवी की वजह से हुई अतीक को सजा.*

*सत्ता की मिलीभगत की वजह से आजतक नहीं हो रही थी अतीक को सजा.*

*पिछली सरकारों में अतीक पर दर्ज मुकदमे लिए जाते थे वापस.*

*पिछली सरकारों में सत्ता और बाहुबल का चलता था साम्राज्य.*

*राजनीति व अपराधीकरण के गठजोड़ की वजह से अतीक को नहीं होती थी सजा.*

*6 वर्ष के सुशासन वाली सरकार ने अपराध और सत्ता का गठजोड़ तोड़ अतीक को दिलाई सजा.*

*अतीक को सजा होने के बाद माफिया एवं उनके हितैषी बौखलाए…*

 

 

लखनऊ 28 मार्च* 
LDA की लापरवाही से पार्कों पर अवैध कब्जा,पूर्व IAS एके सिन्हा के निजी स्टाफ ने कब्जा किया,विनीत खंड गोमती नगर में पार्क में अवैध कब्जा,अवैध कब्जे पर बिजली कनेक्शन भी दे दिया गया,स्थानीय लोगों के अनुसार पार्क में घरेलू नौकर रहते हैं,LDA वीसी, मंडलायुक्त से शिकायत पर कार्रवाई नहीं,पार्क में 2 कमरे और रास्ते के बीच में गैराज बनाया,रसूख के दम पर पार्क में 10 साल से अवैध कब्जा.

About The Author

Taza Khabar