March 29, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ 28 मार्च* प्रेस विज्ञप्ति स्मार्ट सिटी लखनऊ।

लखनऊ 28 मार्च* प्रेस विज्ञप्ति स्मार्ट सिटी लखनऊ।

लखनऊ 28 मार्च* प्रेस विज्ञप्ति स्मार्ट सिटी लखनऊ।

 

 

रिपोर्ट – अर्चना खन्ना की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक

 

लखनऊ 28 मार्च* सिटी लेवल अडवाइजरी फोरम की 11 वी बैठक स्मार्ट सिटी लखनऊ कार्यालय के सभागार में आहूत हुई। इस मीटिंग की अध्यक्षता श्री इंद्रजीत सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी लखनऊ द्वारा किया गया। सिटी लेवल अडवाइजरी फोरम की बैठक में स्मार्ट सिटी लखनऊ की अवधारणा एवं उसके द्वारा किये जा रहे कार्यो के साथ पूर्ण हो चुके कार्यो पर चर्चा की गई। चर्चा के मुख्य बिंदु में जनेश्वर मिश्र पार्क गोमती नगर में बन रहे म्यूजिकल फाउंटेन के निर्माण एवं उसके डिज़ाइन पर चर्चा की गई। इंटेक द्वारा अमीर उद दौला पुस्तकालय में किताबो का संरक्षण तथा डिजिटाइजेशन का कार्य किया जा चुका है। स्मार्ट सिटी लखनऊ के स्मार्ट इनिसिएटिव कार्यक्रम जिसके तहत बच्चों के हेल्थ कार्ड एवं बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करने से लेकर उनकी मनोस्थिति का कार्य किया जाना प्रावधानित है, साथ ही साथ मिशन भरोसा कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल वैन से विद्यालय जाने वाले बच्चों के प्रति माता पिता की चिंता को दूर करने हेतु कार्यक्रम क्रियान्वित किया गया है। इन दोनों कार्यक्रमो को मीटिंग में शामिल हुए लोगो द्वारा सराहा गया। के डी सिंह बाबू स्टेडियम में अवस्थापना सुविधा एवं बुनियादी ढांचे को मजबूत करने हेतु किये जा रहे कार्य जैसे लाइटिंग, ट्रैक, टॉयलेट एवं रेस्ट रूम्स को तेजी से किया जा रहा है। इसके साथ अर्बन नोड्स पर वृहद चर्चा की गई। अर्बन नोड्स के निर्माण में आ रही समस्या एवं उसके निस्तारण को लेकर सुझाव भी आये। उक्त मीटिंग में मुकेश शर्मा, एमएलसी, श्रीमती संयुक्ता भाटिया, निवर्तमान महापौर नगर निगम लखनऊ, श्री दिवाकर त्रिपाठी, प्रतिनिधि, सांसद लखनऊ, श्री मनीष गुप्ता, राज्यमंत्री, रघुवेन्द्र शुक्ल, osd, सांसद लखनऊ, जेपी पांडेय, प्रतिनिधि सांसद मोहनलालगंज, मनीष अग्रवाल उपाध्यक्ष एसोचैम एवं मनीष खेमका इत्यादि उपलब्ध रहे।

About The Author

Taza Khabar