May 9, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ 28 अप्रैल* यूपी आज़तक चैंनल से लखनऊ की ख़ास खबरें

लखनऊ 28 अप्रैल* यूपी आज़तक चैंनल से लखनऊ की ख़ास खबरें

लखनऊ 28 अप्रैल* यूपी आज़तक चैंनल से लखनऊ की ख़ास खबरें

 

 

संवाददाता – लखनऊ से अर्चना खन्ना की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक

 

 

लखनऊ 28 अप्रैल* 
प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों का तबादला आवेदन आज से

प्राइमरी शिक्षकों का समायोजन भी साथ में होगा शुरू

बेसिक शिक्षा के शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया होगी
ऑनलाइन

अंतः जनपदीय और पारस्परिक स्थानांतरण आज से

श्रेणीबद्ध तरीके से मानकों के आधार पर होगा तबादला.

 

 

लखनऊ 28 अप्रैल* 

झूला कारोबारी की कार से 21 लाख रुपये बरामद

गाजीपुर पुलिस और एफएसटी ने मिलकर पकड़ा

पिता-पुत्र ने रकम को 1 माह की कमाई बताई

चेकिंग के दौरान कार से 21 लाख रुपये बरामद

झुला कारोबारी,उनका बेटा घर लेकर जा रहे थे

मामले की सूचना आयकर विभाग को दी गई.

 

 

लखनऊ 28 अप्रैल* 

डिप्टी CM केशव मौर्य का वाराणसी दौरा आज

चौकाघाट में कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक

दोपहर 1 बजे केशरी रोहनियां में मतदाता सम्मेलन

दोपहर 3 बजे सुसुवाही विजय का उद्घोष करेंगे

7.30 बजे मवईयां वाराणसी में करेंगे जनसंपर्क

8.40 बजे कोनिया, वाराणसी में कार्यकर्ता सम्मेलन

 

 

लखनऊ 28 अप्रैल* 
मंत्री एके शर्मा का मऊ,आजमगढ़ दौरा आज
लखनऊ से रवाना होंगे मंत्री एके शर्मा
2 बजे होम्मदाबाद गोहना जाएंगे मंत्री एके शर्मा
गोलवार टोला में बीजेपी की बैठक में शामिल होंगे
5 बजे आजमगढ़ पार्टी कार्यालय जाएंगे एके शर्मा
आजमगढ़ पार्टी कार्यालय बैठक करेंगे एके शर्मा
आज रात 11 बजे लखनऊ पहुंचेंगे मंत्री एके शर्मा।

 

 

लखनऊ 28 अप्रैल* 

यूपी में बड़े स्तर पर गेंहू खरीद में जुटी सरकार

अब तक 1.07 लाख मीट्रिक टन गेंहू की खरीद हुई

23423 किसानों को गेंहू खरीद की रकम दी गई

किसानों के बैंक में ट्रांसफर किये गए रुपये

यूपी के 5674 क्रय केंद्रों पर गेहूं की हो रही खरीद

मोबाइल क्रय केंद्र की भी शुरू की गई सुविधा

100 क्विंटल या 1 ट्रक गेहूं की खेत से हो रही खरीद

इस वर्ष 2125 रुपये क्विंटल की दर से हो रही खरीद

 

 

लखनऊ 28 अप्रैल* 
नोएडा के बाद लखनऊ में भी स्कूलों की मनमानी
कोर्ट के आदेश के बाद भी स्कूलों ने नहीं लौटाई फीस
15% फीस वापस करने का कोर्ट ने दिया था आदेश
कोरोना काल में स्कूलों ने वसूली थी ज्यादा फीस
उत्तर प्रदेश सरकार ने दिए सख्ती के आदेश।

 

 

लखनऊ 28 अप्रैल*
निकाय चुनाव के दृष्टिगत पुलिस का फ्लैग मार्च, DCP वेस्ट,ADCP के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया, पुलिस फोर्स ने जनता के साथ किया संवाद।

 

 

लखनऊ 28 अप्रैल* 

यूपी में बड़े स्तर पर गेंहू खरीद में जुटी सरकार

अब तक 1.07 लाख मीट्रिक टन गेंहू की खरीद हुई

23423 किसानों को गेंहू खरीद की रकम दी गई

किसानों के बैंक में ट्रांसफर किये गए रुपये

यूपी के 5674 क्रय केंद्रों पर गेहूं की हो रही खरीद

मोबाइल क्रय केंद्र की भी शुरू की गई सुविधा

100 क्विंटल या 1 ट्रक गेहूं की खेत से हो रही खरीद

इस वर्ष 2125 रुपये क्विंटल की दर से हो रही खरीद

 

 

लखनऊ 28 अप्रैल* 
नोएडा के बाद लखनऊ में भी स्कूलों की मनमानी
कोर्ट के आदेश के बाद भी स्कूलों ने नहीं लौटाई फीस
15% फीस वापस करने का कोर्ट ने दिया था आदेश
कोरोना काल में स्कूलों ने वसूली थी ज्यादा फीस
उत्तर प्रदेश सरकार ने दिए सख्ती के आदेश।

 

 

 

लखनऊ 28 अप्रैल* 

निकाय चुनाव में महिला मतदाताओं के लिए 11 पिंक बूथ

महिलाओं को वोट प्रतिशत,जागरुकता बढ़ाने की कवायद

लखनऊ की 10 नगर पंचायतों में बनेंगे 1-1 पिंक बूथ

पिंक बूथ का संचालन करेंगी महिला निर्वाचन अधिकारी

सुरक्षा के साथ ही बच्चों के खेलने के साधन होंगे उपलब्ध

माल एवेन्यू म्युनिसिपल नर्सरी स्कूल में बनेगा पिंक बूथ

 

 

लखनऊ 28 अप्रैल* 

कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में अब महिला शिक्षक कर्मचारी

शिक्षा मंत्रालय ने निर्देश के बाद शासन का आदेश जारी

नई शैक्षणिक सत्र में पुरुषों का नहीं होगा नवीनीकरण

2023-24 से इसे अपने यहां लागू करने के आदेश जारी

 

 

लखनऊ 28 अप्रैल* 

उमेश पाल शूटआउट केस से जुड़ी बड़ी खबर

अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश तेज

एसटीएफ ने दिल्ली और लखनऊ में की छापेमारी

पुलिस ने करोलबाग,जामिया नगर में पूछताछ की

दिल्ली के साथ एक टीम लखनऊ में डेरा डाले है

 

 

लखनऊ 28 अप्रैल* 

गैलेंट समूह में 500 करोड़ की कर चोरी मिली

500 करोड़ रुपए की कर चोरी के प्रमाण मिले

10 करोड़ की ज्वैलरी, 6 करोड़ की नगदी मिली

250 से ज्यादा संपत्तियों के दस्तावेज भी मिले
सरिया निर्माण और रियल एस्टेट का कारोबार

गैलेंट समूह के 5 राज्यों के 60 ठिकानों पर छापा

आयकर विभाग के छापे की कार्रवाई की जा रही

2 दिनों की छानबीन में 500 करोड़ की कर चोरी

500 करोड़ से अधिक की टैक्स चोरी के पुख्ता प्रमाण

 

 

लखनऊ 28 अप्रैल* 
निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस संयोजक नियुक्त
10 नगर निगमों में कांग्रेस संयोजक नियुक्त
झांसी में संजीव दरियाबाद कांग्रेस संयोजक बने
कानपुर में प्रदीप जैन आदित्य कांग्रेस संयोजक
लखनऊ में इंदल रावत,शरद मिश्रा संयोजक बने
आगरा में अनिल चौधरी कांग्रेस संयोजक बने।

 

 

लखनऊ 28 अप्रैल* 
फीस वापसी ना करने वाले स्कूलों पर एक्शन की तैयारी..
जिलाधिकारी ने डीआईओएस मांगी रिपोर्ट
कोरोना काल में स्कूलों द्वारा बढ़ाई गई 15 फीसदी फीस वापस करने के निर्देश ..
डीएम के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी प्राइवेट स्कूलों से रिपोर्ट तलब की..
नोएडा प्रशासन पहले से ही ऐसे स्कूलों पर कर चुकी है कार्रवाई..
अब लखनऊ जिला प्रशासन भी जल्द ही फीस वापस ना करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई करेगा

About The Author

Taza Khabar