November 25, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ 21/11/2025*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ 21/11/2025*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ 21/11/2025*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- फिक्की फ्लो के राष्ट्रीय अधिवेशन में CM योगी, महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए काम-सीएम, हर क्षेत्र में महिलाओं का बेहतर प्रदर्शन-सीएम, PM मोदी के नेतृत्व में तेजी से विकास -सीएम, हर जिले में वोकेशनल सेंटर बनाए- सीएम, यूपी में निवेश आने से रोजगार बढ़ा- सीएम, युवा उद्यमी को 5 लाख तक ब्याजमुक्त लोन-CM
यूपी पुलिस में 44 हजार महिला कर्मी- सीएम, शिक्षा का स्तर सुधारने पर काम हुआ- सीएम

➡लखनऊ- मुख्य न्यायधीशों का 26वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन, कई देशों के राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री,स्पीकर रहे मौजूद, 160 से अधिक मुख्य न्यायधीशों ने हिस्सा लिया, 20 से 23 नवंबर तक चलेगा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, सांस्कृतिक संध्या में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह होंगे शामिल

➡गोरखपुर- ब्रान ऑयल फैक्ट्री में आग का मामला, शार्ट सर्किट से लगी थी भीषण आग , डेढ़ दर्जन दमकल गाड़ियों ने आग बुझाई , ADG, कमिश्नर, DM, CEO गीडा पहुंचे , ऑयल लीकेज होने से आग लगी- DM, लीकेज गैस को कंट्रोल किया गया- DM, न कोई चोटिल, न कोई जनहानि- DM, रूंगटा इंडस्ट्रीज लिमिटेड फैक्ट्री की घटना,. गीडा क्षेत्र के सेक्टर के 13 का मामला

➡लखीमपुरखीरी- CM सामूहिक विवाह में 110 जोड़ों का विवाह, जिला समाज कल्याण अधिकारी रहे मौजूद, विधायक और ब्लॉक प्रमुख भी रहे मौजूद , उपहार में कंगन, बिछिया, पायल, कंबल दिए , मोहम्मदी के रेहरिया में समपन्न हुआ विवाह

➡हल्द्वानी- नगर निगम की बोर्ड बैठक में 32 प्रस्ताव पास , निगम क्षेत्र के विकास कार्यों समेत 32 प्रस्ताव , मेयर सहित 60 वार्डों के पार्षदों ने हिस्सा लिया, निगम की आय बढ़ाने को महत्वपूर्ण निर्णय लिए

➡बहराइच – निष्क्रिय आशा बहुओं को हटाने की तैयारी, DM अक्षय त्रिपाठी की स्वास्थ्य समिति की बैठक, आशा, आंगनबाड़ी की कम उपस्थिति पर नाराज़, जिलाधिकारी ने बैठक के बाद दिए निर्देश, कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में बैठक में दिया आदेश

➡दुबई- दुबई एयरशो के दौरान विमान हादसा, उड़ान के दौरान क्रैश हुआ तेजस विमान, फ्लाइट डिस्प्ले के दौरान प्लेन क्रैश हुआ, भारतीय वायुसेना ने तेजस के क्रैश होने की पुष्टि की, दुबई में दोपहर 2.10 बजे तेजस विमान क्रैश

➡हापुड़- , VIP स्कूल की प्रिंसिपल वीना शर्मा को नोटिस , DIOS श्वेता पूठिया ने जारी किया नोटिस, छात्रा को जान से मारने की दी थी धमकी, संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर होगी कार्रवाई, पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र में है VIP इंटर कॉलेज

➡प्रतापगढ़- युवक की मौत के मामले में गिरफ्तारी, मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार हुए , 16 नवंबर को बर्थडे में गया था धर्मेंद्र सिंह, 3 दोस्तों पर हत्या का आरोप लगा था , पुलिस ने केस दर्जकर गिरफ्तारी की , पट्टी थाना के चरैया गांव से गिरफ्तारी

➡सीतापुर- जीआईसी ग्राउंड में सामूहिक विवाह कार्यक्रम, एक पंडाल में हिन्दू-मुस्लिम जोड़ों की शादी , कार्यक्रम में कुल 502 जोड़ों की हुई शादियां, राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरू रहे मौजूद, कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही भी रहे मौजूद, DM, CDO समेत विधायक व जिलाध्यक्ष रहे मौजूद

➡मुरादाबाद – पीतल कारोबारी के घर लूट का मामला.,, पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ , एक घायल, दो लुटेरे गिरफ्तार हु, क्षेत्र का इलेक्ट्रिशन था मास्टरमाइंड, लूट का सामान भी किया गया बरामद, जिले के मझोला थानाक्षेत्र का था मामला

➡संभल – ट्रेन से टकराकर व्यक्ति की मौत, सूचना के बाद मौके पर पहुंची GRP, मृतक व्यक्ति की नहीं हुई पहचान , जीआरपी ने शव को भेजा मोर्चरी, चंदौसी कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡आजमगढ़ – सिवान में मानव कंकाल मिलने से हड़कंप , ग्रामीणों ने देखा शव, पुलिस को दी सूचना, 65 वर्षीय महिला के कंकाल होने की आशंका, पुलिस ने पोस्टमार्टम, डीएनए टेस्ट को भेजा, अहरौला क्षेत्र के बरईपुर गांव का मामला

➡कासगंज- ऑटो और मैक्स पिकअप की भिड़ंत, ऑटो सवार 17 वर्षीय छात्रा की मौत, 32 वर्षीय महिला की मौके पर मौत, हादसे में 3 अन्य छात्रा गंभीर घायल, कोचिंग से लौट रही थीं सभी छात्राएं, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, विधायक हरिओम वर्मा मौके पर पहुंचे , अमांपुर क्षेत्र के बनुपुरा कोल्ड स्टोर की घटना

➡पटना- बिहार में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, सम्राट चौधरी के पास अब गृह विभाग, मंगल पांडे को स्वास्थ्य,विधि विभाग, राम कृपाल यादव को कृषि विभाग मिला, नितिन नवीन को पीडब्ल्यूडी विभाग मिला

➡सोनभद्र- बिल्ली मारकुंडी खनन हादसे का मामला , खनन हादसे को लेकर SIT टीम गठित, जिनके कार्यकाल में हादसा, वही करेंगे जांच, सीओ ओबरा हर्ष पांडे के नेतृत्व में जांच, पांच सदस्यीय टीम करेगी मामले की जांच , वर्तमान सीओ, थानाध्यक्ष ही करेंगे जांच , सवालों के घेरे में आई एसआईटी टीम

➡मुजफ्फरनगर – सत्यापन को लेकर पुलिस की नई मुहिम, किराएदार व बाहरी लोगों का सत्यापन, पुलिस का घर-घर जाकर सत्यापन अभियान, दुकानदार, मकान मालिकों नौकरों का कराये सत्यापन

➡बुलंदशहर- लुटेरी दुल्हन गैंग का हुआ पर्दाफाश , महिला सहित 3 आरोपी गिरफ्तार हुए, दुल्हन के माध्यम से करवाते थे चोरी , जेवर, 5490 नगदी, फर्जी आधार कार्ड बरामद, आरोपी सिमरन, धर्मेंद्र, मोहित जेल भेजे गए, चोरी करने वाली दुल्हन फरार, तलाश जारी, थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡बाराबंकी- पेड़ काटने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, महिला समेत 3 गंभीर घायल, भर्ती, घायल लल्लू चौहान ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर , पीड़ित की पुत्री सावित्री की थाने में तहरीर, गांव के प्रताप समेत 6 लोगों पर आरोप , रामनगर क्षेत्र के बहराम घाट का मामला

————————————————————————————

Taza Khabar