लखनऊ 18 मार्च*ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की प्रेस कांफ्रेंस*
लखनऊ।
UP में बिजली हड़ताल की स्थित से CM योगी को अवगत कराया गया।
हाई कोर्ट ने सरकार को भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।
बिजली विभाग के 22 लोगो के खिलाफ एस्मा के तहत कार्रवाई की जाएगी।
ऐसे लोगो को गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए है।
कुछ बिजलीकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है।
एस्मा के तहत कार्रवाई के साथ 6 लोगो को निलंबित कर उन्हें लखनऊ से बाहर सम्बद्ध करने के निर्देश दिए गए है।
1332 बिजली संविदाकर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है।
जरूरत पड़ने पर हजारों संविदाकर्मियों को बर्खास्त किया जाएगा।
संविदाकर्मियों को 4 घंटे की शाम 6 बजे तक मोहलत दी जाती है।
शाम 6 बजे तक ड्यूटी पर न लौटने वाले सभी संविदाकर्मियों को बर्खास्त कर दिया जाएगा।
बर्खास्त संविदाकर्मियों की जगह पर प्रौद्योगिकी संस्थानों से जुड़े छात्रों की होगी नियुक्ति।
पहले छात्रों को ट्रेनिंग और फिर की जाएगी उनकी संविदाकर्मी के रूप में तैनाती।
सभी DM-SP, कमिश्नर को धन्यवाद देता हूँ।
UP की जनता को नही होनी चाहिए कोई तकलीफ़।
मैंने एक MD पर भी नाराजगी जताई, फिर पता चला कि पूरी रात MD भी जगकर कर रहे थे काम।
कंट्रोल रूम की स्थापना कर लगातार उनका निरीक्षण किया जा रहा है।
बिजलीकर्मियों की हड़ताल पूरी असफल रही है।
पहले उन्हें समझाना हमारा दायित्व है, नही मानेंगे तो कार्रवाई होगी।
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।