November 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ 13/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 2 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ 13/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 2 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ 13/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 2 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡ नोएडा – IPL क्रिकेटर विपराज निगम पर रेप का आरोप, महिला क्रिकेटर ने लगाया रेप का गंभीर आरोप, शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप, शादी का दबाव बनाने पर मारपीट भी की- पीड़ित, हैदराबाद की क्रिकेटर ने एक्सप्रेसवे थाने पर की शिकायत, महिला क्रिकेटर ने लखनऊ में भी की है शिकायत

➡ लखनऊ – भ्रष्टाचार मामले में बैंक मैनेजर दोषी करार, बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्रांच मैनेजर राम स्वरूप मिश्रा दोषी, CBI कोर्ट ने 5 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई, कोर्ट ने दोषी पर 50 हजार का जुर्माना भी लगाया, अंबेडकरनगर में बसखारी शाखा में तैनात था दोषी, लोन देने के लिए 30 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी

➡ आजमगढ़ – शातिर बदमाशों से पुलिस की हुई मुठभेड़, तीन को पैर में लगी गोली, 1 अन्य गिरफ्तार, बिहार-अजमेर गैंग के सभी बदमाश पकड़े गए, थाना कोतवाली, रानी की सराय क्षेत्र में मुठभेड़, आरोपियों से बाइक, हथियार और कारतूस बरामद

➡ कुशीनगर – जमीन विवाद में युवक को उतारा मौत के घाट, मारपीट में चाकू मारकर हत्या करने का आरोप, सीने में चाकू घोंपकर 19 वर्षीय युवक की हत्या, पुलिस छानबीन कर आरोपियों की तलाश में जुटी, तमकुहीराज थाना क्षेत्र बहिराबारी गांव की वारदात

➡ बुलंदशहर – DIG कलानिधि नैथानी का दौरा आज, बुलंदशहर की दो कोतवाली का करेंगे निरीक्षण, कोतवाली नगर, खुर्जा कोतवाली नगर का मुआयना, DIG के आने से पहले पूरी की गई तैयारी

➡ मेरठ – सेंट्रल मार्केट में जैना ज्वैलर्स के अवैध कॉम्प्लेक्स का मामला, जैना ज्वैलर्स का अवैध कॉम्प्लेक्स सील करेगा आवास विकास, आवास विकास अधीक्षण अभियंता ने जारी किया सीलिंग आदेश, SE ने पहले वैध बताया था, SC के आदेश के बाद अब सीलिंग, रिश्वत खाकर आवास विकास अफसरों ने कराया निर्माण, SC के आदेश के विपरीत कराया अवैध कॉम्प्लेक्स निर्माण, भ्रष्ट SE राजीव कुमार, XEN आफताब अहमद का कारनामा

➡ अलीगढ़ – दिल्ली ब्लास्ट के विरोध में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, राष्ट्रीय स्वर्ण परिषद संगठन के बैनर तले प्रदर्शन

➡ फर्रुखाबाद – बारात में बारातियों का अनोखा कारनामा, बारातियों ने बीच सड़क पर लुटाए नोट, गाड़ी की छत पर खड़े होकर नोट बरसाए, सड़क पर चल रहे राहगीरों ने भी लूटे नोट, युवकों की हुड़दंगबाजी से लगा लंबा जाम, डायमंड पैलेस के बाहर लुटाए गए नोट, कादरी गेट थाना के आवास विकास का मामला

➡ सहारनपुर – देवबंद में वायरल वीडियो को लेकर बवाल, थाना प्रभारी की छवि धूमिल करने का आरोप, वीडियो को काट-छांट कर किया गया वायरल, वीडियो शांति समिति की बैठक का बताया जा रहा

➡ बाराबंकी – प्रसव के लिए भर्ती महिला की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप, प्राइवेट अस्पताल ने महिला को किया रेफर, जिला अस्पताल में डॉ ने मृत घोषित किया, ग्रीन हॉस्पिटल के खिलाफ पति ने दी तहरीर, रामनगर तहसील के कटियारा गांव का मामला

➡ मिर्जापुर – खेसारी लाल यादव पहुंचे विंध्याचल धाम, मां विंध्यवासिनी का किया दर्शन पूजन, ‘बिहार में बनेगी महागठबंधन की सरकार’

➡ प्रयागराज – अरैल में यमुना किनारे बनेगा पब्लिक प्लाजा पार्क, भारतीय और जापानी संस्कृति का होगा बेजोड़ नमूना, 124 करोड़ की लागत से किया जा रहा है निर्माण कार्य, नगर विकास की तरफ पब्लिक प्लाजा पार्क का निर्माण, जापानी और भारतीय स्थापत्य कला की साझी विरासत, पार्क में दोनों देशों की साझी विरासत का होगा संगम, शांति, ध्यान, आत्म चिंतन की थीम पर बनेगा जेन गार्डन, सनातन संस्कृति और जापान की शिन्तो संस्कृति का मेल, सीएम योगी के निर्देशों में दोनों संस्कृतियों का होगा संगम

➡ हाथरस –
रोडवेज बस और ट्रक में जोरदार टक्कर, ट्रक से टकराने के बाद खाई में पलटी बस, रोडवेज बस चालक की मौके पर हुई मौत, थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र में हादसा

➡ अयोध्या
AAP सांसद संजय सिंह की पदयात्रा, रोजगार दो सामाजिक न्याय दो पदयात्रा, अयोध्या से प्रयागराज तक कर रहे पदयात्रा, अयोध्या से निकली यात्रा आज बीकापुर पहुंचेगी

➡ मैनपुरी
अज्ञात कारण से 3 दुकानों में लगी आग, तीन सगे भाइयों की दुकानों में लगी आग, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, घड़ियां, कपड़े जले, शहर कोतवाली क्षेत्र के सीताराम मार्केट की घटना

➡ कुशीनगर
शादी टूटने की बात से युवकों में झगड़ा, युवकों के झगड़े में एक की मौत हुई, मृतक ने मरने से पहले बताए हमलावरों के नाम, मृतक का आरोप था कि आरोपी काटते थे शादी, पड़ोसियों से हुआ था मृतक राहुल का विवाद, गोरखपुर में इलाज के दौरान राहुल की हुई मौत, कप्तानगंज थाना क्षेत्र मंसूरगंज लक्ष्मीपुर की घटना

➡ मैनपुरी
सैफई में मनाई गई रणवीर सिंह की पुण्यतिथि, सैफई महोत्सव के संस्थापक थे रणवीर सिंह, MLA तेज प्रताप यादव के पिता थे रणवीर सिंह

➡ लखनऊ
अवैध बिल्डिंग के मामले मैनेज करने लगा LDA, बिल्डर दुर्गेश साहू, प्रवीण प्रकरण में मैनेजमेंट, LDA अफसरों ने ही दोनों भाइयों की मदद की, मामला खुला तो नोटिस देकर सिर्फ खानापूर्ति, कई साल बिल्डिंग बनती रही, तब रोका नहीं, दुर्गेश का विराजखंड में Sure Stay होटल अवैध, भाई प्रवीण ने अवैध ADC टॉवर का निर्माण किया, कंपाउंडिंग के नाम पर अब मैनेजमेंट का खेल शुरू, दुर्गेश और प्रवीण किसी पर अबतक FIR नहीं कराई, LDA वीसी दोषी अफसरों पर कार्रवाई नहीं करते, LDA प्रवर्तन जोन 1 में सैकड़ों अवैध बिल्डिंग बनीं, अवैध बिल्डिंग बनने के बाद होता है मैनेजमेंट, ADC टॉवर और Sure Stay होटल दोनों ही अवैध, आवासीय बिल्डिंग का कॉमर्शियल प्रयोग कैसे? शहीद पथ के किनारे बना है अवैध ADC टॉवर, गोमती नगर के विराज खंड में Sure Stay होटल

➡ प्रयागराज
सांसद चंद्रशेखर आजाद से जुड़ी खबर, चंद्रशेखर की 4 याचिकाओं पर सुनवाई पूरी, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा, चंद्रशेखर आजाद ने 4 याचिका दाखिल की थी, 4 मुकदमों को रद्द करने के लिए याचिका, चंद्रशेखर के खिलाफ सहारनपुर में एफआईआर, कोतवाली देहात थाने में दर्ज हुई थी चार FIR

➡ फर्रुखाबाद
चोरों ने 2 दुकानों को बनाया निशाना, लाखों की चोरी कर घटना को दिया अंजाम, ज्वैलर्स की दुकान का शटर काटकर चोरी की, जेवरात सहित दोनों दुकानों से 10 लाख की चोरी, कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र का मामला

➡ मैनपुरी
विद्युत लाइन की चपेट में आकर बच्चे की मौत, खेत में पेड़ पर खेलने के दौरान लगा करंट, करंट लगने से बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत, ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लगाए गंभीर आरोप, विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग, कुर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम टिकरई की घटना

➡ हापुड़
दिल्ली ब्लास्ट के बाद हापुड़ में रेड अलर्ट, पुलिस नाकाबंदी कर चला रही चेकिंग अभियान, कई आतिकंयों, एजेंट से जुड़े रहे हैं हापुड़ से तार, कुख्यात आतंकी अब्दुल करीम टुंडा हापुड़ का, हापुड़ के पिलखुआ का रहने वाला आतंकी अब्दुल, 2013 में पाकिस्तान से जुड़े नकली नोट का मामला, नकली नोट के साथ वसीम उर्फ भूरा अरेस्ट हुआ था, 2016 में शिक्षक ISIS से लिंक होने पर पकड़ा गया था, 2019 में NIA ने कई संदिग्ध को हिरासत में लिया था, 2023 में पिलखुआ में छिपे रियाजउद्दीन को पकड़ा था,
——————————–

Taza Khabar