लखनऊ 13 फरवरी 2023*शासनादेशों की अवहेलना करते लखनऊ नगर निगम ज़ोन 7 के जोनलाधिकारी एवं कर्मचारीगण ।
यूपी के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आदेशों की अवहेलना करते लखनऊ नगर निगम ज़ोन 7 के जोनलाधिकारी एवं कर्मचारीगण ।
इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से यदि अगर अरबो रुपयों का इन्वेस्टमेंट हो चुका है । तो भी सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से प्रार्थना की गई थी कि । सुख कॉम्प्लेक्स मुंशी पुलिया इंदिरा नगर के सामने नाला क्षतिग्रस्त है जिसमे की कई राहगीर आनेजाने वाले कई लोग गिरकर चोटिल हो चुके हैं । इसका निर्माण कार्य करवा दिया जाए परन्तु आज तक किसी भी अधिकारीगण के कानों तक जू नही रेंगी ।
लखनऊ से अर्चना खन्ना की रिपोर्ट यूपी आजतक

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।