लखनऊ 13 फरवरी 2023*शासनादेशों की अवहेलना करते लखनऊ नगर निगम ज़ोन 7 के जोनलाधिकारी एवं कर्मचारीगण ।
यूपी के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आदेशों की अवहेलना करते लखनऊ नगर निगम ज़ोन 7 के जोनलाधिकारी एवं कर्मचारीगण ।
इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से यदि अगर अरबो रुपयों का इन्वेस्टमेंट हो चुका है । तो भी सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से प्रार्थना की गई थी कि । सुख कॉम्प्लेक्स मुंशी पुलिया इंदिरा नगर के सामने नाला क्षतिग्रस्त है जिसमे की कई राहगीर आनेजाने वाले कई लोग गिरकर चोटिल हो चुके हैं । इसका निर्माण कार्य करवा दिया जाए परन्तु आज तक किसी भी अधिकारीगण के कानों तक जू नही रेंगी ।
लखनऊ से अर्चना खन्ना की रिपोर्ट यूपी आजतक

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*