October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ 10 जून ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

लखनऊ 10 जून ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

[6/10, 2:29 PM] +91 95204 12981: लखनऊ – इंटीग्रल में MBBS के छात्र ने की आत्महत्या, कारण स्पष्ट नहीं!

इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में 26 वर्षीय छात्र ने किया सुसाइड।

MBBS छात्र अभिषेक दादर हरियाणा निवासी ने हॉस्टल में की आत्महत्या।

मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र को इंटीग्रल हॉस्पिटल के इमरजेंसी में पहुंचाया।

छात्र को इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टरों में किया मृत घोषित।

पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम हाउस।

पुलिस को छात्र के पास से नही मिला कोई सुसाइड नोट, परिजन को दी गई सूचना।

पुलिस शव को पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई करने के साथ जांच-पड़ताल में जुटी।

गुडम्बा थाना क्षेत्र स्थित इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में MBBS छात्र ने की आत्महत्या।।

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[6/10, 2:32 PM] +91 95204 12981: लखनऊ

सुभासपा अध्यक्ष OP राजभर का बयान,अफवाहों पर न दे ध्यान-

आजमगढ़ उपचुनाव में पूरी ताकत से तैयार है-राजभर

समाजवादी प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को जिताएंगे-राजभर

लोग गठबंधन टूटने की अफवाह फैला रहे है-राजभर

हम जातीय जनगणना की लड़ाई लड़ रहे है-राजभर

SBSP-SP का अमन शांति के लिए गठबंधन-राजभर

प्रदेश के विकास के लिए गठबंधन किया है-राजभर

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता

Taza Khabar