October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

[6/10, 2:36 PM] +91 95204 12981: *अमेठी जिले के निरीक्षक भूपेंद्र सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट,क्राइम ब्रांच में है तैनाती,कोर्ट ने अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने का दिया आदेश*

*एसपी अमेठी को जज पवन कुमार शर्मा ने आदेश का अनुपालन कर भूपेंद्र सिंह को सारे प्रभार से मुक्त कर गवाही के लिए हाजिर कराने का दिया आदेश*

*जयसिंहपुर थाना क्षेत्र में आरोपी की हबस का शिकार बनी 14 वर्षीय गूंगी-बहरी दुष्कर्म पीड़िता हो गई थी प्रेग्नेंट*

सुल्तानपुर। 14 वर्षीय किशोरी के गूंगी-बहरी होने का नजायज फायदा उठाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देकर उसे प्रेग्नेंट करने के आरोप से जुड़े मामले में कई पेशियों से साक्ष्य देने में लापरवाही बरतने वाले क्राइम ब्रांच-अमेठी में तैनात निरीक्षक के खिलाफ स्पेशल जज पॉक्सो एक्ट की अदालत ने कड़ा रुख अपनाया है। स्पेशल जज पवन कुमार शर्मा ने निरीक्षक भूपेंद्र सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुए उनके वेतन पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी है। अदालत ने पुलिस अधीक्षक अमेठी को निरीक्षक भूपेंद्र को 21 जून की तारीख के लिए सभी प्रभार से मुक्त करते हुए साक्ष्य के लिए पेश कराने का आदेश दिया है।
मामला जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा है। जहां के रहने वाले आरोपी मोहन धुरिया के खिलाफ 14 वर्षीय पीड़िता किशोरी के पिता ने गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया। आरोप के मुताबिक उसकी बेटी की तबियत काफी दिनों से खराब चल रही थी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया तो पता चला कि वह प्रेग्नेंट है। फिलहाल पीड़िता गूंगी-बहरी होने के कारण अपने साथ वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी का नाम बोलकर नहीं बता सकती थी, लेकिन परिजनों के जरिये पूंछने पर उसने लिख कर आरोपी की पहचान बताई और उसकी फोटो भी देखकर पुष्टि की। इस मामले में आरोपी मोहन धुरिया के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ और आरोप-पत्र भी दाखिल हुआ। मामले का विचारण स्पेशल जज पॉक्सो एक्ट की अदालत में चल रहा है। मामले में बीते नौ मई को तत्कालीन जयसिंहपुर कोतवाल भूपेंद्र सिंह को साक्ष्य के लिए तलब किया गया था, जिन्होंने उस दिन अपना मुख्य बयान दर्ज कराया,लेकिन उनकी जिरह शेष रह गई थी। तब से करीब पांच पेशियों से वह लगातार गैरहाजिर चल रहे हैं, जबकि अदालत से उनके खिलाफ बीडब्ल्यू एवं एनबीडब्ल्यू की कार्रवाई भी जारी की गई। मिली जानकारी के मुताबिक भूपेंद्र सिंह मौजूदा समय में अमेठी जिले में क्राइम ब्रांच में निरीक्षक पद पर तैनात है, जिनकी इस लापरवाही पर कड़ा रुख अपनाते हुए स्पेशल जज पवन कुमार शर्मा ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर अग्रिम आदेश तक उनका वेतन रोकने का आदेश दिया है। वहीं पुलिस अधीक्षक को इस मुकदमे में 21 जून के लिए भूपेंद्र सिंह को गवाही के लिए पेश कराने का आदेश देते बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। कोर्ट के इस कड़े रुख से पूर्व नगर कोतवाल भूपेंद्र सिंह की मुश्किलें बढ़ गई है।

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[6/10, 2:37 PM] +91 95204 12981: *बलिया में भाजपा नेता के पुत्र के तिलकोत्सव में हर्ष फायरिंग में नर्तकी को लगी गोली, वाराणसी रेफर*

बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के करमानपुर गांव में भाजपा नेता के पुत्र के तिलकोत्सव में हर्ष फायरिंग के दौरान नर्तकी को गोली लग गई, जिसे आनन-फानन में सीएचसी सोनबरसा पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायल नर्तकी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन वहां से भी चिकित्सकों ने नर्तकी को वाराणसी रेफर किया।

भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह के पुत्र का सोमवार की रात तिलकोत्सव था। सब कुछ सामान्य ढंग से चल रहा था। रात करीब दस बजे उक्त गांव के एक पूर्व प्रधान और दो लोग नाच पार्टी लेकर के उनके दरवाजे पर आ गए। और बोले कि नाच भी होगा। यह व्यवस्था हम लोगों की तरफ से है। विजय बहादुर सिंह ना नूकुर करते रहे। बोले कि नाच होगा तो अव्यवस्था हो जाएगी, किंतु वह लोग नहीं माने। नाच शुरू हो गया। रात लगभग एक बजे हर्ष फायरिंग के दौरान स्टेज पर नाच रही नर्तकी रागिनी को अचानक गोली लग गयी और वह गिर गयी। नर्तकी को कुल्हे में गोली लगी है।

नर्तकी रागिनी (30) पत्नी रवि (हाल मुकाम बांसडीह) तथा मूल निवास आमतारा थाना पचदेवा जिला हरदोई है। विजय बहादुर सिंह कें परिजन व स्थानीय लोग आनन-फानन में घायल नर्तकी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा ले गए। इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद चिकित्साधिकारी डॉ एसएस रावत ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल रागिनी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

इस संदर्भ में क्षेत्राधिकारी बैरिया अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि मांगलिक कार्यक्रम में असावधानी से गोली चली थी, जो नर्तकी को लगी है। उसका इलाज हो रहा है। गोली चलाने में प्रयुक्त लाइसेंसी दोनाली बंदूक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। वही जिला उपाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह के पुत्र अमरेंद्र उर्फ बिट्टू को भी पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया है। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पीड़ित द्वारा तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर प्राथमिकी दर्ज होगी। अब तक की गई कार्रवाई पुलिस ने अपनी ओर से किया है।
[6/10, 2:39 PM] +91 95204 12981: दिल्ली

महाराष्ट्र राज्यसभा चुनाव के लिए AIMIM का फैसला!

AIMIM कांग्रेस उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी को वोट देगी!

AIMIM ने कहा महाविकास अघाड़ी को करेगी समर्थन !

बीजेपी को हराने के लिए महाविकास अघाड़ी को समर्थन!

राज्यसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी का समर्थन करेगी!

महाराष्ट्र में AIMIM के 2 विधायक हैं!
[6/10, 2:41 PM] +91 95204 12981: बिग ब्रेकिंग प्रयागराज –

हाईकोर्ट ने हत्यारोपी की जमानत मंजूर की!

11 साल जेल में बिताने के बाद जमानत मंजूर!

आरोपी को सोमवार को थाने में करना होगा रिपोर्ट!

याची नेम सिंह हत्या मामले में मिली थी उम्रकैद!

जनवरी में होगी सजा के खिलाफ अपील पर सुनवाई!

Taza Khabar