May 17, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ 1 अक्तूबर*महापौर संयुक्ता भाटिया मात्र भाजपा की ही नहीं योगी और मोदी भक्त भी है-एसएन त्रिवेदी

लखनऊ 1 अक्तूबर*महापौर संयुक्ता भाटिया मात्र भाजपा की ही नहीं योगी और मोदी भक्त भी है-एसएन त्रिवेदी

लखनऊ 1 अक्तूबर*महापौर संयुक्ता भाटिया मात्र भाजपा की ही नहीं योगी और मोदी भक्त भी है-एसएन त्रिवेदी

राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्र नाथ त्रिवेदी ने कहा कि राजधानी लखनऊ के वार्डों का नाम बदल कर और सबसे पुरानी मार्केट गुरू नानक और मोहन मार्केट को बेचने का प्रस्ताव नगर निगम कार्यकारिणी मे पास कराकर महापौर संयुक्ता भाटिया ने यह सिद्ध कर दिया है कि वे मात्र भाजपा की ही नहीं योगी और मोदी भक्त भी है l उन्होंने कहा कि योगी जी केवल नगरों और स्टेशनो के नाम बदलने को विकास मानते हैं तो मोदी जी देश की सम्पत्तियों को बेचना विकास समझते है l
श्री त्रिवेदी ने कहा कि यदि लखनऊ नगर निगम की मेयर ने किसी नए वार्ड में गरीबों के लिए आवासों का निर्माण कराकर सारी सुख सुविधाएं देकर किसी महान समाज सेवक के नाम से आदर्श वार्ड की स्थापना की होती तो बधाई की पात्र बन सकती थी ठीक उसी प्रकार गुरुनानक और मोहन मार्केट को न बेचकर शहर में खाली पडी नगर निगम की हज़ारों एकड जमीन पर दुकाने बनाकर नीलाम करा देती तो भी नगर निगम की आय अरबों रुपये बढ़ जाती l उन्होंने ऐसा न करके केवल प्रदेश के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री का अनुसरण किया है जो सर्वथा निंदनीय है l
रालोद प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि पूर्व के नेता गण गरीब जनता का ध्यान रख कर सस्ते किराये पर आवास और दुकाने उपलब्ध कराते थे परंतु अबकी सरकारे समाजसेवा करने की बजाय व्यापार करने पर आमादा हो गई हैं l इसी कुत्सित भावना से ग्रस्त होकर ही जो खेती किसान मसीहा श्रद्धेय चौधरी चरण सिंह जी ने किसान बही देकर खेतिहर मजदूरों तथा भूमिहीनो के नाम कर दी थी आज वहीं खेती केंद्र सरकार ने पूंजीपतियों के नाम करने का संकल्प लेकर काले कृषि कानून पास किए है l केंद्र सरकार की इसी पूंजीवादी नीति के विरोध में चौधरी चरण की नीतियों से प्रेरणा लेकर और चौधरी अजित सिंह से आशीर्वाद लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह किसानों की पीड़ा समझते हुए तन मन धन से समस्त अनुयायियों सहित किसान आंदोलन मे कूद पड़े है और आर पार की लड़ाई का संकल्प लें लिया है l
(सुरेन्द्र नाथ त्रिवेदी)
प्रदेश प्रवक्ता

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.