लखनऊ १७ दिसंबर २५ **CM योगी/पीएसी स्थापना कार्यक्रम की .*
*CM योगी/पीएसी स्थापना कार्यक्रम..*
पीएसी बल के स्थापना के 78 गौरवशाली वर्ष के लिए बहुत शुभकामनाएं
पीएसी बल प्रदेश में कानून व्यवस्था के साथ ही आपदा प्रबन्धन व सभी महत्वपूर्ण पर्व त्योहारों और अति विशिष्ट महानुभाव के आगमन व लोकतंत्र के पर्व चुनावी कार्यक्रम में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं
2001 में हुए संसद पर कायराना आतंकी हमले का जवाब भी उस समय सुरक्षा में लगे 30वीं वाहिनी पीएसी के जवानों ने दिया था
हमारी सरकार ने पीएसी के 46 कम्पनियों को पुनर्जीवित कर्म करने का काम किया
पीएसी बल को अत्याधुनिक हथियारों, व दंगा नियंत्रण साधनों से सुसज्जित किया गया है
हमारी सरकार द्वारा पीएसी बल में 41 हजार 893 आरक्षियों के साथ ही प्लाटून कमांडरों की भी भर्ती की गई, सीधी भर्ती के अंतर्गत आरक्षियों व प्लाटून कमांडरों की 15 हजार से ज्यादा भर्ती प्रक्रिया प्रचलित है
तीन महिला कर्मियों के बटालियन की भी स्थापना की गई है
आज उत्तरप्रदेश में राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) भी अपना योगदान दे रही है
पहली बार 480 कुशल खिलाड़ियों की भी भर्ती की गई है,768 पदों पर भर्ती व अधियाचन प्रक्रिया प्रचलित है
2024 में पुलिस स्मृति दिवस पर खेल बजट को 70 लाख से बढ़ाकर 10 करोड़ किया गया है
उत्तरप्रदेश के अंदर सुरक्षा सुशासन का बेहतरीन माहौल हो इसके लिए विगत 8 वर्षों में 2 लाख 19 हजार पुलिस कार्मिकों की भर्ती की गई है,आज पुलिस बल में 44 हजार से अधिक महिला कार्मिक अपना योगदान दे रही हैं,पुलिस बल में अब टूटे फूटे भवनों की जगह हाई राइज़ भवन बन रहे हैं
मॉडर्न पुलिसिंग, साइबर थाना व सेल आज यूपी पुलिस की पहचान बनी है
आज प्रदेश में हमारे पास अत्याधुनिक एफएसएल लैब्स बनकर तैयार है,17 नगर निगम में भी सेफ सिटी के लक्ष्य को प्राप्त किया गया है
*उत्तरप्रदेश के अंदर जो आत्मविश्वास जगा है उसके पीछे उत्तरप्रदेश में कानून का राज ही कारण है..*
आज यहां उत्तरप्रदेश पुलिस पीएसी के गार्ड ऑफ ऑनर के साथ ही अन्य उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया
साथ ही वंदेमातरम का गायन किया गया,वंदेमातरम राष्ट्रीय गीत ने आज़ादी के समय युवाओं में एक जोश व प्रेरणा दी थी, यहां उस बैंड टीम को भी हृदय से बधाई देता हूँ
आप सभी से कहूंगा कि आपका साहस,अनुशासन व कठिन प्रशिक्षण ही आपकी पहचान बनेगा,सरकार आपको आश्वस्त करती है,आपके सम्मान व संसाधनों के लिए हमेशा खड़ी रहेगी

More Stories
नई दिल्ली 24 जनवरी 26 *यूपी आजतक न्यूज चैनल पर इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,