रोहतास29सितम्बर23*आम आदमी पार्टी संगठन की एक आवश्यक बैठक हुई।
आम आदमी पार्टी के रोहतास जिला कमिटी ने सातों विधानसभा के प्रभारी एवं उन्नीस प्रखंड के प्रभारी के साथ मीटिंग किया गया। जिसमें मीटिंग के अध्यक्षता रोहतास जिला प्रभारी हेमन्त पटेल जी, मीटिंग के संचालनकर्ता जिला सह प्रभारी अरुण काशी जी , मीटिंग के व्यस्थापक तेजप्रताप सिंह जी किये। मीटिंग में चर्चा संगठन विस्तार एवं 30/09/2023 दिन शनिवार को पटना में चलने को लेकर हुआ जिसमें उपेंद्र जी, गोपाल जी, आबिद जी, धनजय जी, अजीत जी, जयशंकर सहयोगी जी, ओम प्रकाश जी एवं शंकर मोहिता जी एवं अन्य पार्टी कार्यकर्त्ता शामिल हुए। रोहतास से मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज तक ✍🏻
More Stories
अयोध्या4दिसम्बर24*सेवारत कृषि प्रसार कार्मिकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
अलीगढ़4दिसम्बर24*किसान नेता राकेश.टिकैत को पुलिस ने हिरासत में लिया
लखनऊ4दिसम्बर24*नोएडा में किसान आंदोलन के बीच सरकार का बड़ा फ़ैसला