रुड़की, सहारनपुर19अक्टूबर24*ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए कृतसंकल्पित : देवी प्रसाद गुप्ता
रुड़की। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता ने कहा कि एसोसिएशन पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए कृतसंकल्पित है। वे आज यहां एसोसिएशन की उत्तराखंड इकाई के गठन के सम्बन्ध में आयोजित पत्रकारों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गुप्ता ने डाॅ.शिवेश्वर दत्त पाण्डेय को उत्तराखंड राज्य इकाई का तथा देशराज पाल को हरिद्वार जिले का संयोजक मनोनीत किये जाने की घोषणा की।
अपने सम्बोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के कार्य विस्तार, पत्रकारों के साथ किए जा रहे सहयोग, व अभी तक की कार्यवाहियों के संदर्भ में, उत्पीड़नों के संदर्भ में सब विस्तार से अपनी बात रखी साथ ही कहा कि
पत्रकार के साथ हुए उत्पीड़न के लिए ग्रापए हमेशा धरातल से लेकर उच्च सीमाओं तक साथ देती है। चाहे वह संगठन का सदस्य है अथवा किसी अन्य संगठन का उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर उत्पीड़न में सहयोग और उसके साथ आवाज उठाने में अपनी अहम भूमिका निभाती है । उन्होने कहा कि आज पत्रकारों के समक्ष अनेक प्रकार की चुनौतियां हैं जिनका मुकाबला एकजुट होकर ही किया जा सकता है।
बैठक को संबोधित करते हुट उत्तर प्रदेश के प्रचार मंत्री ओमप्रकाश द्विवेदी ने संगठन के वटवृक्ष की भूमिका किस प्रकार से रखी गई पर प्रकाश डाला । राष्ट्रीय सचिव नरेश कुमार सक्सेना ने अपने सम्बोधन में एसोसिएशन उत्तर प्रदेश में किस प्रकार चल रहा है कितने दिनों से चल रहा है पर अपने विस्तृत विचार रखे। राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण चौहान ने कहा कि संगठन पत्रकारों का एक मजबूत और सशक्त मंच होता है जहां वह खुलकर अपनी बात को कह सकता है और अपनी बात को अपने साथियों के साथ सरकार के साथ बताकर उसका निदान कर सकता है। डॉ नरेश पाल सिंह जी ने पूर्व अनुभवों का जिक्र करते हुए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के उत्तराखंड प्रभारी के रूप में अपनी भूमिका पर प्रकाश डाला ।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की उत्तराखंड विस्तार मीटिंग में मुख्य रूप से सुनील कुमार शर्मा, बबीता सैनी, सुंदर वाला, रेनू शर्मा, देशराज पाल, अर्जुन धारीवाल, दिनेश कुमार, पवन भारतीय, शिवम कश्यप, एनके मेनवाल, अरसन अली, सलमान अली, डाॅ.शिवेश्वरदत्तपाण्डेय, दयाराम सिंह भाटी, डॉक्टर नरेश पाल सिंह, आदि ने प्रमुखता से भाग लिया।
अंत में डॉक्टर नरेश पाल सभी का आभार व्यक्त किया और धन्यवाद दिया।
More Stories
भागलपुर21नवम्बर24*दहेज के लोभी पति ने लेली मासूम पत्नी की जान।
कानपुर,21.11.2024*इथेनाल उत्पादन हेतु संस्थान स्थित शर्करा प्रयोगशाला में 21 नवबंर, 2024 को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ब्वायलर पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
दिल्ली21नवम्बर24*दिल्ली में केंद्र सरकार के कर्मचारियों का भी समय बदला,