रीवा10जनवरी25*उपमुख्यमंत्री ने ललितपुर – सिंगरौली रेलवे लाइन निर्माण कार्य की समीक्षा की।*
___________
👉 *आज उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला जी ने कमिश्नर कार्यालय सभागार रीवा में आयोजित बैठक में ललितपुर – सिंगरौली रेलवे लाइन निर्माण कार्य की समीक्षा की।*
_______________________
➡️ समीक्षा के दौरान उपस्थित अधिकारियों को भू-अर्जन तथा मुआवजा वितरण की कार्रवाई को सात दिवस में पूरी करने के निर्देश दिए।
तथा बैठक में उपस्थित रेलवे के अधिकारियों को निर्माण कार्य तेजी से कराकर मार्च तक सतना से नागौद और गोविंदगढ़ से रामपुर नैकिन तक का निर्माण कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए।
बैठक में उपस्थित रहे रीवा सांसद श्री Janardan Mishra जी, सीधी सांसद श्री Rajesh Mishra जी, नगर निगम अध्यक्ष श्री व्यंकटेश पाण्डेय जी एवं संबंधित समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे।
More Stories
देवशयनी एकादशी 6 जुलाई रविवार भगवान विष्णु के धाम से आज के दर्शन
वाराणसी6जुलाई25*साइबर ठगों ने महिला से 81 लाख रुपये बैंकों खातों में ट्रांसफर कराकर गायब*
मोहाली पंजाब6जुलाई25*बिक्रम सिंह मजीठिया को बड़ा झटका, मोहाली कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत