रायबरेली28अगस्त*बगैर रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहा चर्म रोग क्लीनिक
शिवगढ़/रायबरेली जहां योगी सरकार के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक स्वास्थ्य व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए आए दिन अस्पतालों में औचक निरीक्षण कर रहे हैं तो वही शिवगढ़ क्षेत्र के गऊघाट चौराहे के पास बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहा चर्म रोग क्लीनिक जो खुलेआम मौत को दे रहा दावत प्रत्येक रविवार को लखनऊ से शंभू दयाल नाम का डॉक्टर आकर मरीजों से इलाज के नाम पर मोटी रकम ऐठ रहा है तो वही मरीजों की जेब लगातार ढीली हो रही है डॉक्टर साहब जहां मरीजों को अपने पास से लखनऊ से लाकर दवाएं प्रिंटेड रेट पर देते हैं । ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों की वजह से न जाने कितने मरीजों की आए दिन मौत हो जाती है आखिर कब होगी ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई वही जब मामले को लेकर हमारे संवाददाता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ अधीक्षक से बात की गई तो बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी ।

More Stories
हरदोई 13 जनवरी 26*मिनी पिकप डाला ने बाईक मे मारी टक्कर, पिता पुत्र घायल
कानपुर13.1.26*राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर में मेदांता हास्पिटल, गुरूग्राम द्वारा फ्री हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन संपन्न
जालौन 13 जनवरी 26*हिंदू सदैव विश्व मंगल के कल्याण की कामना करता है- मुनीश जी