रायबरेली22फरवरी*शमशान चारागाह बंजर की भूमि पर अवैध कब्जे शिकायत के बाबजूद भी कब्जा बरकरार।
मुख्यमंत्री को दिये शिकायती पत्र में ग्राम वासियों द्वारा ग्राम पंचायत बरौंडी बीरो तहसील लालगंज जिला रायबरेली की ग्राम सभा की भूमि गाटा संख्या 408 शमशान गाटा संख्या 408 / 639 चारागाह गाटा संख्या 473 बंजर पर स्थायी/जस्थाई कब्जा ( पोस्ता निर्माण) विनोद कुमार व मनोज कुमार पुन गई रामसेवक मौह निवासी बरांडी द्वारा किए जाने 4/8 / 2020 को माननीय मुख्यमंत्री पोर्टल जनसुनवाई एंटी भू माफिया संदर्भ संख्या 41015820000513 पर न 08/ 10/2021 को एसडीएम साहब से राजेंद्र कुमार पुत्र श्यामलाल निवासी बरौटी ने की कथा 27 102021 को माननीय मुख्यमंत्री पोर्टल पर जनसुनवाई संदर्भ संख्या 40021023 690 पर अमृता पक्षी राकेश निवासी बरौटी तथा दिनांक 01,112021 को डीएम साहब से समस्त ने लिखित शिकायत की परंतु अभी तक कोई कार्यवाही ना होने से मू माफियाओं के हौसले बुलंद है और अधिकारी भी भू माफियाओं का पक्ष लेते हैं जिससे गांव के लोगों का जीना मुश्किल है पशुओं के लिए बहुत बड़ी समस्या है उपरोक्त भू माफियाओं के साथ दबंग गिरोह बंद अपराधी किस्म के व्यक्ति रहते हैं जिससे हम लोगों का जान माल का भारी खतरा है
सभी ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री जी से मांग की है कि अति शीघ्र हम लोगों की रक्षा को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त विषय के समाधान हेतु कही कार्यवाही करने की कृपा करें
दिनांक 13/2/23
प्रार्थी
(1) रामा राजेंद्र कुमार
मो. 6387719441

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।