January 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रायबरेली15अक्टूबर24*तकनीकी सहायक श्रीदेव वर्मा व अफजाल को सौंपी गई विभिन्न ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी।

रायबरेली15अक्टूबर24*तकनीकी सहायक श्रीदेव वर्मा व अफजाल को सौंपी गई विभिन्न ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी।

रायबरेली15अक्टूबर24*तकनीकी सहायक श्रीदेव वर्मा व अफजाल को सौंपी गई विभिन्न ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी।

महराजगंज (रायबरेली) ब्लाक में तैनात तकनीकी सहायक रावेन्द्र बहादुर का स्थानांतरण जगतपुर ब्लॉक हो जाने के कारण पहले से ब्लॉक में तैनात तकनीकी सहायक अफजाल हसन खान और श्री देव वर्मा को अलग अलग ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा द्वारा सौंपी गई है।
अफजाल अंसारी को न्याय पंचायत हलोर के अंतर्गत आने वाले मझिगवां, अलीपुर, कक्केपुर, जमुरावां, पुरासी भटसरा, अचली, तथा न्याय पंचायत कोटवा मदनिया, के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मोहन कुशढी सागरपुर पोखरनी कुबना एवं जमुरवां तथा कोटवा मोहम्मदाबाद न्याय पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतें हिलहा मांझ गांव बारी गोहन्ना जमुलिया एवं सिरसा की जिम्मेदारी सौंप गई है वहीं श्री देव वर्मा को चंदापुर न्याय पंचायत के अंतर्गत जनई डोमापुर टीसा खानापुर दौतरा एवं ताजुद्दीनपुर एवं हरदोई न्याय पंचायत के अंतर्गत ओई राघोपुर सुल्तानपुर बरहुआं पखनपुर इंदौरा कैर न्याय पंचायत के अंतर्गत कुशमहुरा अतरेहटा ज्योना पाली जिहवा घुरौना न्याय पंचायत के अंतर्गत पारा कला पारा खुर्द असनी हसनपुर सलेथू नारायणपुर की जिम्मेदारी दी गई है।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.