May 11, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रायबरेली11अगस्त2021*एक वर्ष में छः हजार देकर 60000 ले रही है,ये सरकार उसी को किसान सम्मान निधि बता रही हैं ।

रायबरेली11अगस्त2021*एक वर्ष में छः हजार देकर 60000 ले रही है,ये सरकार उसी को किसान सम्मान निधि बता रही हैं ।

रायबरेली11अगस्त2021*एक वर्ष में छः हजार देकर 60000 ले रही है,ये सरकार उसी को किसान सम्मान निधि बता रही हैं ।

24 घण्टे रात दिन मवेसी जानवरो से सर्दी गर्मी बरसात में खेतों की रखवाली करता किसान और खाद ,बीज,ट्यूबवेल कनेक्शन बिल ,डीजल आदि इस सरकार में दोगुना ,तीनगुना हो गए ।
सरकार किसानों की लागत को दोगुना करके उनके साथ मजाक करती है कि आय दोगुनी कर दूंगा ।
चार महीने में जाकर 2000 रु को किसान सम्मान निधि कहा जाता है
इससे बड़ा मजाक किसानों का कुछ और हो सकता है क्या?
एक वर्ष में छः हजार देकर 60000 ले रही है
ये सरकार उसी को किसान सम्मान निधि बता रही हैं ।

आखिर ये कौन लोग हैं जो इतने पर भी इस आतताई सरकार को अच्छा बता रहें हैं ?

ये अंधभक्त कतई इस कृषि प्रधान देश भारत के हितैसी तो नही हो सकते,आखिर जहाँ किसान को भगवान का दर्जा दिया गया है और इस किसान विरोधी सरकार को अच्छा कहने वाले दलाल हो सकते हैं इसके अलावां कुछ नही ।

एडवोकेट ब्रजेश कुमार”स्वतंत्र”जिलापंचायत सदस्य खीरों 179 हरचन्दपुर रायबरेली
प्रदेश सचिव समाजवादी पिछड़ावर्ग प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.