July 5, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रायबरेली07अगस्त21*राघवपुर कोटेदार की मनमानी के चलते सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की उड़ाई जा रही धज्जियां

रायबरेली07अगस्त21*राघवपुर कोटेदार की मनमानी के चलते सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की उड़ाई जा रही धज्जियां

रायबरेली07अगस्त21*राघवपुर कोटेदार की मनमानी के चलते सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की उड़ाई जा रही धज्जियां

 

महराजगंज/रायबरेली: एक ओर केन्द्र में बैठी मोदी सरकार एवं प्रदेश की योगी सरकार विगत 5 अगस्त को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत अन्न महोत्सव मनाया, तो वहीं तहसील महराजगंज के ब्लॉक महराजगंज के अन्तर्गत ग्राम राघवपुर में कोटेदार की मनमानी के चलते सरकार के योजना की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। आज शनिवार को यहां तहसील समाधान दिवस में सैकड़ों ग्रामीणों के साथ ग्राम प्रधान प्रीती यादव के पति राजेश सिंह यादव उर्फ राजू एडवोकेट ने पहुंच कर कोटेदार के खिलाफ हंगामा काटा और पूर्ति एसडीएम को संबोधित अधिकारी को ज्ञापन देते हुए सार्वजनिक वितरण प्रणाली में लगी शैक्षिक योग्यता (मार्कशीट) की जांच कराए जाने एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान में अनियमितता का आरोप लगाते हुए जांच कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।
आपको बता दें कि, राघवपुर की ग्राम प्रधान प्रीती यादव के पति राजेश सिंह यादव ने उपजिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में कहा है कि, उनकी ग्राम सभा के कोटेदार श्रीपाल की सार्वजनिक वितरण प्रणाली राघवपुर में जो शैक्षिक योग्यता मार्कशीट लगी है, वह फर्जी है। उनकी ग्राम सभा राघवपुर के कोटेदार श्रीपाल व कथित कोटेदार नीरज द्वारा ग्राम सभा की जनता को मिलने वाले राशन में घाटतौली, अंगूठा लगवाकर राशन का वितरण न करना, आदि जैसी कई शिकायतें कई ग्राम वासियों द्वारा कई बार की गई हैं। जिसका अधिकारियों ने संज्ञान नहीं लिया है, और ना ही कोटेदार पर कोई कार्यवाही हुई है।
प्रधान पति राजेश सिंह यादव का आरोप है कि, इस संबंध में कोटेदार श्रीपाल व कथित कोटेदार नीरज से उन्होंने जानकारी की, तो कोटेदार श्रीपाल व कथित कोटेदार द्वारा कहा गया है कि, वे राघवपुर ग्राम सभा के कोटेदार श्रीपाल व नीरज है। वह जैसा चाहेंगे वैसे राशन वितरण का कार्य व दुकान का संचालन करेंगे। इसके बाद ग्राम प्रधान ने ग्राम सभा सदस्यों के साथ एक बैठक की जिसमें सभी सदस्यों द्वारा एकमत होकर कहा गया कि, दुकान का निरस्तीकरण करा कर नए दुकान का संचालन किसी अन्य व्यक्ति के पक्ष में किया जाना आवश्यक है। क्योंकि कोटेदार श्रीपाल कई सालों से निरंतर कथित कोटेदार नीरज के साथ मिलकर कोटे में लगातार धांधली कर रहा है।
इस मौके पर ग्रामीणों लीलावती, विभा, प्रेमा, मीना, मुशीर अहमद, शांती देवी, मंजू, अतीक अहमद, अवधेश, जगदीश, जगजीवन, महेश कुमार, राजकुमार, वीरेंद्र कुमार, रईस, छोटेलाल, मोहम्मद मुस्ताक, रामदास, सर्वेश कुमार, सहदेव, शिव मोहन, मोहम्मद इदरीश, मोहम्मद शकील, सुनील कुमार, रेखा, शाकिर, अशोक कुमार, विंध्या आदि ने मामले में अधिकारियों से निष्पक्ष जांच करवा कर कोटेदार के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।
मामले में पूर्ति निरीक्षक ने ग्राम प्रधान पति और आए हुए सैकड़ों ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए निष्पक्ष जांच करवाने के निर्देश दिए और कहा कि, जांच के दौरान पाए गए तथ्यों के आधार पर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.