September 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रायबरेली 07 सितम्बर 24*न्यू स्टैंडर्ड कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन सलेथू के विद्यार्थी ने महाविद्यालय सहित जिले का नाम किया रोशन

रायबरेली 07 सितम्बर 24*न्यू स्टैंडर्ड कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन सलेथू के विद्यार्थी ने महाविद्यालय सहित जिले का नाम किया रोशन

रायबरेली 07 सितम्बर 24*न्यू स्टैंडर्ड कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन सलेथू के विद्यार्थी ने
महाविद्यालय सहित जिले का नाम किया रोशन

महराजगंज/रायबरेली: क्षेत्र के न्यू स्टैंडर्ड कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन सलेथू के विद्यार्थी ने ज़ुलॉजी विषय में विश्वविद्यालय स्तर पर सर्वाधिक अंक हासिल कर महाविद्यालय सहित जिले का नाम रोशन किया है। इस सफलता पर लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा उसे गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा।
आपको बता दें कि, महराजगंज क्षेत्र के राघवपुर गांव के रहने वाले रामचंद्र और नीलम तिवारी के पुत्र सर्वज्ञ की सफलता पर न्यू स्टैंडर्ड कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन के प्राचार्य डॉ (प्रो0) अनिल कुमार, एनएसपीएस सलेथू के प्रधानाचार्य राजीव सिंह, डीएलएड प्राचार्य-धीरेन्द्र सिंह, जन्तु विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ अरुण चौधरी एवं कोमल वर्मा, आशीष जायसवाल, डॉ इन्दू चौधरी, डॉ गुलाम सब्बनी सहित अन्य शिक्षकों ने अपने विद्यार्थी को सम्मानित किया।
न्यू स्टैंडर्ड कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन के विद्यार्थी सर्वज्ञ तिवारी ने बीएससी के फाइनल ईयर में अपने मुख्य विषय ज़ुलॉजी में विश्वविद्यालय स्तर पर सर्वाधिक 86.71 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं, इस सफलता के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय उन्हें सतीश चन्द्र-विनोद चन्द्र मेमोरियल गोल्ड मेडल प्रदान कर रहा है। इस बात की सूचना मिलते ही महाविद्यालय के प्राचार्य-डॉ (प्रो0) अनिल कुमार ने शिक्षकों सहित सर्वज्ञ के निवास पर जाकर उनका सम्मान किया।
सर्वज्ञ ने बताया कि, उसकी प्राथमिक एजूकेशन न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल महराजगंज सलेथू से हुई। इसके बाद उसने
न्यू स्टैंडर्ड कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन महराजगंज में बीएससी जूलॉजी विषय से पढ़ाई की और आज उन्हें यह सफलता हासिल हुई है। सर्वज्ञ अपनी सफलता का श्रेय विशेष रूप से अपने माता पिता के साथ जन्तु विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ अरुण चौधरी को देते हैं, जिनकी मेहनत और मार्गदर्शन ने उन्हें यह सफलता दिलाई है। हालांकि वह बाकी शिक्षकों को भी अपनी सफलता का श्रेय देना नही भूले।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.