रायबरेली 01 अगस्त *अशर्फाबाद गांव में शिव के मंदिर पर हुआ विशाल भंडारे का आयोजन
महराजगंज /रायबरेली सावन का पवित्र महीना शुरू हो चुका है और सावन मास आते ही शिव भक्तों में एक अलग सा उत्सव नजर आने लगता है सावन के महीने में भोले और देवों के देव महादेव की जय कारे सुनाई देने लगते हैं
आपको बता दें कि प्रति वर्षों की भांति इस सावन माह के शुभ अवसर पर क्षेत्र के अशर्फाबाद गांव के समाजसेवी विजय पाल सिंह द्वारा शिव मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के शिव भक्तों ने शिव के मंदिर पर पहुंचकर माथा टेका व भोलेनाथ बाबा का दर्शन किया और प्रसाद ग्रहण कर अपने जीवन को पुण्य का भागीदार बनाया अशर्फाबाद गांव में प्रसिद्ध शिव मंदिर भक्तों का एक मुख्य अस्था केंद्र है जो कि सावन मास में प्रतिवर्ष भंडारे का आयोजन किया जाता है जिसमें क्षेत्र के सभी भक्तगण शिव मंदिर पर पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करते हैं वहीं समाजसेवी विजय पाल सिंह ने बताया कि सावन मास में भोलेनाथ को सच्चे मन से सावन के दिनों में अगर भोले शिव की पूजा और अभिषेक किया जाए तो भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है। इस मौके पर पूर्व प्रधान अतुल सिंह अजय सिंह रामकरन सिंह अश्वनी सिंह उर्फ (पिंटू)अंकेश सिंह आनंद सिंह (काका) योगेंद्र सिंह सहित अन्य भक्त गण मौजूद रहे

More Stories
मथुरा 15/11/25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मथुरा कि कुछ खास खबरें
मथुरा15नवंबर25*गांव घड़ी हुलसी में 11000 की जर्जर लाइन की वजह से आग लग गई जिसमें किसानों का लाखों का नुकसान हुआ है
मथुरा15नवंबर25* कोकिलावन में दर्शन के दौरान गुम हुए श्रद्धालु का मोबाइल फोन ढूढकर वापस सुपुर्द किया गया ।*