राजगढ़31अगस्त*पुलिस के हत्थे चढ़ी 09 साल से चोरी के मामले में फरार 02 स्थाई वारंटी*
*गिरफ्तारी के बाद माननीय न्यायालय के समक्ष किया पेश*।
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
जिला पुलिस द्वारा फरार एवं स्थाई वारंटिओं की धरपकड़ हेतु निरंतर तलाश जारी है वहीं निर्देशों के पालन में एसडीओपी सारंगपुर जोइस दास के मार्गदर्शन में थाना सारंगपुर की पुलिस टीम द्वारा 09 साल से फरार 02 स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया गया है
माननीय जेएमएफसी न्यायालय सारंगपुर के प्रकरण क्रमांक 272/13 अपराध क्रमांक 540/12 धारा 457,380 भादवि में जारी 02 स्थाई फरारी वारंट तामिली हेतु थाना सारंगपुर पर प्राप्त हुए थे
सारंगपुर पुलिस द्वारा उक्त दोनों वारंटियाँ की गिरफ्तारी हेतु कई बार प्रयास किए गए लेकिन दोनों वारंटियाँ बहुत ही शातिर किस्म की होने के कारण पुलिस टीम से बचती रही दिनांक 25.08.21 को थाना सारगंपुर के उपनिरीक्षक अंकुर चौबे को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की दोनों वारंटी त्योहार मनाने के लिये जाने हेतु सारंगपुर बस स्टेण्ड पर खडी है सूचना की तसदीक हेतु थाने से टीम उपनिरीक्षक अंकुर चौबे, प्रआर 276 महेन्द्र शर्मा, आरक्षक 267 नवीन राजपूत, आर.226 अमित रघुवंशी आर 197 पवन शर्मा व महिला आरक्षक 709 खूशबू शर्मा ने रवाना होकर सारंगपुर बस स्टेण्ड से दोनों स्थाई वारंटी सुशीला पारदी निवासी शंकरपुरा उज्जैन व जानमबाई पारदी, निवासी शंकरपुरा उज्जैन को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है दोनो महिला आरोपी द्वारा वर्ष 2012 में चोरी की थी जो नियत दिनांक पर पेशी पर उपस्थित नही आयी थी।
09 साल पुराने प्रकरण में फरार दोनों स्थाई वारंटियाँ को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह धाकड़ व उनकी टीम उपनिरीक्षक अंकुर चौबे, प्रआर 276 महेन्द्र शर्मा, आरक्षक 267 नवीन राजपूत, आर.226 अमित रघुवंशी आर 197 पवन शर्मा व महिला आरक्षक 709 खूशबू शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
नई दिल्ली14अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 14 अगस्त 2025 की बड़ी खबरें-
नई दिल्ली14अगस्त25*कार्यालय एवं कारखाना जाने – आने के दौरान हुए कर्मचारियों/ अधिकारियों के सड़क हादसे को ऑन ड्यूटी माना जायेगा -सुप्रीम कोर्ट
रोहतास14अगस्त25*जमीन सर्वे के एवज में 50, हजार रूपए घुश लेते पकड़े गए दो सर्व अमीन*