राजगढ़28मई*वर्ष 2018 में बुजुर्ग महिला के साथ लूट करने वाला तीसरा फरार आरोपी भी थाना ब्यावरा शहर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार।*
ठाकुर हरपाल सिंह परमार
वरिष्ठ अधिकारियों कर द्वारा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद, एसडीओपी श्रीमती नेहा गौर के निर्देशन में थाना प्रभारी राजपाल सिंह राठौर एवं उनकी टीम द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधियों की धरपकड़ लगातार जारी है विदित हो कि थाना ब्यावरा शहर पुलिस के द्वारा दिनांक 16/ 5 /2022 को बुजुर्ग एवं वरिष्ठ नागरिकों को चिन्हित कर उनके साथ वारदात करने वाले गैंग का खुलासा किया था जिसमें मुख्य सरगना अशोक सहरिया के साथ वर्ष 2018 में बुजुर्ग महिला के साथ घटना करने वाले अन्य साथी फरार थे इसमें थाना ब्यावरा शहर में अपराध क्रमांक 369/18 धारा 392 आईपीसी का पंजीबद्ध है दिनांक 28.05.2022 को थाने पर सूचना मिली की उक्त घटना का फरार आरोपी रामविलास उर्फ छोटिया पेची के पास घूम रहा है सूचना पर हमारा स्टाफ को अवगत करा कर रवाना होकर पेची बीनागंज पहुंचा मुखबिर के बताए हुलिया का एक आदमी घूमता मिला जिससे नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रामविलास उर्फ छोटिया शहरिया उम्र 20 साल निवासी अरनिया बीनागंज का होना बताया बाद आरोपी रामबिलास उर्फ छोटिया को थाना लाए आरोपी से अपराध के संबंध में पूछताछ किया जिसने अपने भाई अशोक सहरिया एवं देवेंद्र शर्मा के साथ मिलकर वर्ष 2018 में एक महिला से थेला छीनना बताया जिसमें मिले ₹16,4240/- को आपस में बराबर बांटना बताया आरोपी रामविलास उर्फ छोटिया से बचे हुए नगदी 2,000/- रुपए जप्त किए एवं आरोपी को गिरफ्तार कर राजगढ़ जेल भेजा गया
उक्त कार्रवाई को किए जाने में थाना प्रभारी राजपाल सिंह राठौर उप, निरीक्षक मोहर सिंह मंडेलिया, प्रधान आरक्षक 544 शैलेंद्र सिंह ,आरक्षक 759 दिनेश किरार, आरक्षक 50 रवि मौर्य, आरक्षक 890 चंद्रेश कुशवाह ने सहयोग कर महत्वपूर्ण भूमिका रही
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
पटना30अक्टूबर25*बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन के मैनिफेस्टो तथा श्री राहुल गाँधी जी द्वारा जातिगत जनगणना के लिए किए प्रयासों पर मीडिया से गहलोत जी से बातचीत :
लखनऊ30अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
Unnao30अक्टूबर25*उन्नाव के पशुपालन विभाग में एक पर गाज, दो पर रहम निष्पक्षता पर उठे सवाल*