August 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

राजगढ़28दिसम्बर*जिले का दो दिवसीय वार्षिक निरीक्षण।*

राजगढ़28दिसम्बर*जिले का दो दिवसीय वार्षिक निरीक्षण।*

राजगढ़28दिसम्बर*जिले का दो दिवसीय वार्षिक निरीक्षण।*

*ठाकुर हरपाल सिंह परमार।*

भोपाल ग्रामीण रेंज संजय तिवारी द्वारा जिले के थानों सहित जिला पुलिस कार्यालय एवं रक्षित केन्‍द्र का किया निरीक्षण, दिये महत्‍वपूर्ण निर्देश।

उल्‍लेखनीय है कि प्रतिवर्ष पुलिस के वरिष्‍ठ अधिकारियों द्वारा अधीनस्‍थ जिलों का भ्रमण कर वार्षिक निरीक्षण किया जाता है जिसके तारतम्‍य में दिनांक 27 एवं 28/12/2021 को जिले का वार्षिक निरीक्षण उप पुलिस महानिरीक्षक, भोपाल ग्रामीण रेंज संजय तिवारी द्वारा किया जा रहा है।
वार्षिक निरीक्षण के दौरान दिनांक 27/12/2021 को जिले में आगमन के उपरांत उप पुलिस महानिरीक्षक द्वारा जिला पुलिस कार्यालय में नवनिर्मित अतिरिक्त भवन सहित प्रांगण में नवनिर्मित गार्ड रूम का उद्घाटन किया वही पुलिस कार्यालय का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान कार्यालय के समस्‍त शाखा प्रभारियों के संधारण पंजियों की जांच कर उनसे कई तरह के प्रश्‍न किये गये संतोषजनक उत्‍तर मिलने पर कर्मचारियों का प्रोत्‍साहन करने हेतु उन्‍हें उचित पारितोषिक दिए गए, वहीं रिकॉर्ड संधारण में लापरवाही बर्दाश्‍त नहीं करते हुए कर्मचारियों को सुधार हेतु उचित दिशानिर्देश भी दिये गये।
कार्यालय निरीक्षण उपरांत उप पुलिस महा निरीक्षक संजय तिवारी द्वारा विभिन्न थानों का भी निरीक्षण किया जहां रिकॉर्ड संधारण से लेकर विवेचना में किए गए सराहनीय प्रयासों पर थाना प्रभारी सहित विवेचकों की सराहना की वही विवेचना के दौरान की गई त्रुटियों के लिए उन्हें दिशा निर्देश दिए गए।
दिनांक 28/12/2021 को प्रात: रक्षित केन्‍द्र राजगढ के पुलिस परेड ग्राउण्‍ड पर पुलिस परेड का निरीक्षण किया जावेगा, तदोपरांत वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लिए जाने वाले दरबार का आयोजन किया जावेगा।

Taza Khabar