राजगढ़09दिसम्बर2022*मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ की गई कार्यवाही आरोपियों को किया गिरफतार।
थाना सुठालिया क्षेत्र मे पाईपलाईन निकालने की बात पर से मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ की गई कार्यवाही आरोपियों को किया गिरफतार।
ठाकुर हरपाल सिंह परमार
जिले मे आपराधिक प्रवृत्ति वाले आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी (भा.पु.से.) के द्वारा निर्देशित किया गया है कि ऐसे आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी थानों पर दर्ज की जावे और कडी कार्यवाही की जावे। उक्त आदेश के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ब्यावरा श्रीमती नेहा गौर के द्वारा थाना प्रभारी सुठालिया को ऐसे आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसी तारतम्य मे दिनांक 16.11.2022 को फरियादी छगन पिता रोड़जी सौधिया उम्र 45 साल निवासी गोलाखेड़ा ने रिपोर्ट किया कि आज दिनांक 16.11.2022 को मै , मेरा भतीजा मोहन ,भानेज लखन और गांव का छोटेलाल मोटरसाईकिल से गांव के हरिसिंह मेहर के खेत जिसको हमने खरीद लिया है समतल कराने रात को करीब 7.30 बजे गये थे वहां पर हमने राजू सौधिया निवासी गोलाखेड़ा की जेसीबी मशीन खेत समतल कराने बुलाई राजू मशीन लेकर खेत पर आ गया और खेत प्लेन करने के लिये मशीन चालू करी तभी हमने मशीन के उजाले में देखा तो हमारे गांव के गजराजसिंह सौधिया , बलवंत सौधिया , मोरसिंह सौधिया , बनवारी सौधिया , होकमसिंह सौधिया , बनेसिंह सौधिया , घनश्याम सौधिया , श्रीलाल सौधिया , जसरथ सौधिया , दयालसिंह सौधिया , रामसिंह सौधिया , भगवानसिंह सौधिया , सियाराम सौधिया , लेखराज सौधिया , राजू सौधिया , कल्याणसिंह सौधिया , भीकमसिंह सौधिया अपने हाथो में लठ्ठ फर्सी , कुल्हाड़ी लेकर एक राय होकर आये और सभी हम चारो को गंदी गंदी मां बहन की गंदी गंदी गाली दी लठ फर्सी कुल्हाडी से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी ।फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना सुठालिया मे अपराध क्रमांक 404/2022 धारा 294, 323, 506, 324, 427, 147, 148, 149 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। दौराने विवेचना थाना प्रभारी सुठालिया द्वारा मामलों की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ट अधिकारियों से दिशा निर्देश प्राप्त कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया और आरोपीगण भीकमसिह सौंधिया उम्र 28 साल निवासी ग्राम गोलाखेडा ,भगवानसिह सौंधिया उम्र 35 साल निवासी ग्राम गोलाखेडा, घनश्याम सौंधिया उम्र 19 साल निवासी ग्राम गोलाखेडा, बलवंत सिह सौंधिया उम्र 32 साल निवासी ग्राम गोलाखेडा, दयालसिह सौंधिया उम्र 38 साल निवासी ग्राम गौलाखेडा, गजराजसिह सौंधिया उम्र 38 साल निवासी ग्राम गौलाखेडा, लेखराज सौंधिया उम्र 32 साल निवासी ग्राम गोलाखेडा , बनेसिह सौंधिया उम्र 44 साल निवासी ग्राम गोलाखेडा , राजू सौंधिया उम्र 28 साल निवासी ग्राम गोलाखेडा, मोरसिह सौंधिया उम्र 42 साल निवासी ग्राम गोलाखेडा थाना सुठालिया को विधिवत गिरफ्तार कर आरोपीगणों से लडाई झगडे मे प्रयोग किये गये लठ फर्सी कुल्हाडी जप्त किये व सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया। प्रकरण के अन्य आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी सुठालिया उनि मोहरसिह मण्डेलिया व उनकी टीम की विशेष व महत्वपूर्व भूमिका रही।
More Stories
मथुरा14जुलाई2025* चौथ वसूली में 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
🛑हरिद्वार:14जुलाई25* सावन का पहला सोमवार शिवभक्तों के लिए खास महत्व रखता है।
मथुरा 14 जुलाई 25*क्षेत्राधिकार मथुरा द्वारा श्रावण माह के प्रथम सोमवार के दृष्टिगत से मंदिरों की व्यवस्था का निरीक्षण किया