March 29, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

राजगढ़08अगस्त*अवैध रूप से कच्ची हाथ भट्टी की शराब बैचते आरोपी महिला पर की गई कार्यवाही*

राजगढ़08अगस्त*अवैध रूप से कच्ची हाथ भट्टी की शराब बैचते आरोपी महिला पर की गई कार्यवाही*

समीर मंसूरी के साथ यूपी आजतक न्यूज़ राजगढ़ मध्य प्रदेश

राजगढ़08अगस्त*अवैध रूप से कच्ची हाथ भट्टी की शराब बैचते आरोपी महिला पर की गई कार्यवाही*

*सुठालिया पुलिस को मिली बडी सफलता अवैध रूप से कच्ची हाथ भट्टी की शराब बैचते आरोपी महिला पर की गई कार्यवाही*
पुलिस अधीक्षक राजगढ श्री अवधेश कुमार गोस्वामी (भापुसे) के द्धारा जिले में अवैध शराब का विक्रय करने वालो के विरूद्व अभियान चलाकर अकुंश लगाने हेतु जिले के समस्‍त थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया था, अभियान के अंतर्गत अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक राजगढ श्री मनकामना प्रसाद एंव एसडीओपी ब्‍यावरा श्रीमती नेहा गौर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सुठालिया को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।
उक्त तारसम्य मे दिनांक 07/08/2022 को थाना प्रभारी सुठालिया उप निरीक्षक रजनेश सिरोठिया को अपने विश्वश्नीय मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि आमपुरा के रास्ते पर कल्पनाबाई के मकान के पास खेत मे एक महिला दो प्लास्टिक की केनों में अवैध रूप से शराब लेकर बेचने के लिये बैठी है सूचना पर विश्वास कर थाने से प्रआर 700 करतारसिह मआर 400 दीक्षा सैनिक 196 सुमेरसिह की टीम गठित कर कार्यवाही हेतु मुखबिर सूचना पर रवाना किया जैसे ही टीम आमपुरा रास्ता पर पहुंची देखा कि कल्पनाबाई राव के घर के पास खेत मे एक महिला दो सफेद प्लास्टिक की केनें लिये बैठी दिखी जिसे घैराबंदी करके पकडा व मौके पर अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की तो वह अनरगल बातें करने लगी थोडी शख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम कल्पनाबाई पति किशनसिह राव उम्र 40 साल निवासी आमपुरा रास्ता सुठालिया की होना बताया। उक्त महिला के पास रखी दो सफेद रंग की प्लास्टिक की 40-40 लीटर क्षमता की केनों का ढक्कन खोलकर चेक करने पर दोनो केनों मे अबैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब होना पाया गया। कल्पनाबाई से अबैध रुप से शराब रखने व बैंचने के संबंध मे लायसेंस की मांग की गई तो कोई बैध कागजात पेश नही किया जिसका कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट की परिधि मे दण्डनीय पाया जाने से मौके पर दोनो केनों मे भरी शराब समरस एवं नापतोल किया व दोनो केनों मे 40 -40 लीटर शराब कुल शराब 80 लीटर हाथ भट्टी की कीमती ₹16,000 रुपये नापतौल करने पर पाई गई जिसे मौके पर मुताबिक जप्ती पंचनामा के समक्ष पंचान के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। व मौके की कार्यवाही कर थाने वापसी पर आरोपिया कल्पनाबाई के विरुद्ध अपराध क्रमांक 255/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। मामले मे महिला से पूछताछ कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी सुठालिया उपनिरीक्षक रजनेश सिरोठिया व उनकी टीम के सहायक उपनिरीक्षक युधिष्ठिर शर्मा, प्रधान आरक्षक 700 करतार सिंह, आर.687 सूरज, आरक्षक 925 दौलत सिंह, महिला आरक्षक 400 दीक्षा व सैनिक 196 सुमेरसिह सैनिक 78 नीरज का विशेष व महत्वपूर्ण योगदान रहा।

About The Author

Taza Khabar