मैनपुरी19नवम्बर*जनपद में कई जगह केक काटकर मनाया गया अनिल गुरु जी का जन्मदिन
मैनपुरी टीपी गार्डन में चांदी का मुकुट पहनाकर किया गया सम्मानित
मैनपुरी । राष्ट्रीय जय माँ काली सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल गुरु जी महाराज का 35 वां जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया जनपद में कई जगह पर केक काटकर अनिल गुरु जी के जन्मदिन पर केक काटकर लंबी उम्र की कामना की गई।
टीपी गार्डन व मोतीमहल रेस्टोरेंट में पूर्व राज्यमंत्री आलोक शाक्य, टीपी मामा, डॉ प्रशांत यादव, संवेदना फाउंडेशन के अध्यक्ष धर्मवीर राही, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुघर सिंह पत्रकार, संजय गंभीर, देवेंद्र चौहान, लल्ला चौहान, शैलेंद्र यादव, विजय यादव, नृप चौधरी, दिनेश यादव, नॉटी चौहान, कुलदीप चौहान, बिज्जू चौहान, जीशान अली, अंकित वर्मा, लकी शर्मा, द्वारा अनिल गुरु जी का केक काटकर जन्मदिन मनाया। टीपी मामा व प्रशांत यादव ने चांदी का मुकुट पहनाकर व अंगबस्त्र भेंट कर गुरु जी को बधाई दी।
करहल कार्यालय पर अरविंद यादव अपर ज़िला जज फ़िरोज़ाबाद, डॉ० पी० एस० यादव उप कुलपति जे० एस यूनिवर्सिटी फ़िरोज़ाबाद, संतोष यादव हाथरस ने आज करहल में पूजनीय अनिल गुरु जी का केक कटवाकर जन्मदिन मनाया और पुष्पहार पहनाकर जन्मदिन की शुभकामनाएँ दी और शाल उढाकर सम्मानित किया। यूनाइटेड इंटरनेशनल मानवाधिकार ट्रस्ट के चेयरमैन मधु यादव, उमाकांत यादव राष्ट्रीय संगठन मंत्री, मेजर सुखबीर सिंह यादव प्रदेश मंत्री, राहुल अग्निहोत्री जिला महामंत्री, वीटू यादव, प्रदीप यादव, समीर यादव, नितेश यादव, मनीष यादव, शशी यादव, कौशलेंद्र दुबे, विकास यादव, ध्रुव प्रताप सिंह, डॉ हिमांशु यादव, अभिलाख गौर, आकाश, गौरव, अवनीश यादव, आशीष यादव, अनिल यादव, मदन यादव, आदि ने केक खिलाकर अनिल गुरु जी को जन्मदिन की बधाई दी।
More Stories
लखनऊ30अगस्त25*अगरबत्ती बेचने वाले निकले चैन स्नैचर*खर्च बढ़ने की वजह से चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था
लखनऊ30अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर30अगस्त25*06 पुलिसकर्मी (04 निरीक्षक एवं 02 उप निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।