May 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रयागराज19नवम्बर*किसान बिल वापस होने पर भाकियू भानू ने मनाया जश्न

प्रयागराज19नवम्बर*किसान बिल वापस होने पर भाकियू भानू ने मनाया जश्न

प्रयागराज19नवम्बर*किसान बिल वापस होने पर भाकियू भानू ने मनाया जश्न

मृतक आंदोलित किसानों को दिया जाए शहीद का दर्जा राजू चौबे

कोरांव प्रयागराज

दिल्ली बार्डर पर किसान बिल वापस लेने के मांग पर पिछले ग्यारह माह से अनवरत चल रहे धरने को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जैसे ही तीनो किसान बिल वापस लेने की घोषणा किया गया वैसे ही किसानों और किसान संघटनो में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और एक दूसरे को बधाई देने की होड़ लग गई।
इसी क्रम में कोरांव तहसील अंतर्गत नगर पंचायत कोरांव में भारतीय किसान यूनियन भानू के कार्यालय में जिलाध्यक्ष पवन कुमारा चौबे(राजू)के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने सर्वप्रथम किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया उसके बाद एक दूसरे का मुंह मीठा कराया और ढोल तासे पर थिरकते हुए पटाखे और फुलझड़ीया छुड़ाया।इस मौके पर किसान नेता राजू चौबे ने कहा की किसान विरोधी बिल वापस होना किसानों की एक बड़ी जीत है और आंदोलन में जो भी किसान शहीद हुए है यह उनको सच्ची श्रद्धांजलि है।हालांकि इस मौके पर किसान नेता ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा की जिस तरह से किसान बिल वापस लेने में संवेदनहीनता बरती गई वह निंदनीय है और अब देश का किसान जाग गया है और वह अपने अधिकारों के लिए आगे भी लड़ाई जारी रखेगा अभी किसानों की जीत उस दिन पूरी होगी जिस दिन किसान आयोग का गठन किया जाएगा इसके लिए भाकियू हर संघर्ष के लिए तैयार है। दिल्ली बार्डर के तर्ज पर शीघ्र ही जिले में भी खाद पानी और धान क्रय केंद्रों पर चल रही हीलाहवाली के मुद्दो पर भी आंदोलन किया जाएगा।

चर्चित किसान नेता राजेश पांडे मंडल उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन भानू ने कहा दिल्ली किसान आंदोलन ने देश को एक नई दिशा प्रदान किया है और अब वह दिन लद गए जब अधिकारियो और सरकारों के द्वारा किसानों का शोषण किया जाता था किसान अब अपना अधिकार लेना जान गया है और जब जब किसानों के अधिकार के साथ छेड़ छाड़ किया जाएगा तब तब भारतीय किसान यूनियन भानू उनकी लड़ाई लड़ने के सदैव आगे बढ़ चढ़ कर लड़ेगा।

इस मौके पर मुख्य रूप से अरुण कुमार चतुर्वेदी(पिंटू चौबे) जिलाध्यक्ष युवा हरि प्रसाद द्विवेदी पप्पू शुक्ला कमलेश मिश्रा सुभाष पांडे प्रबंधक मनोज सोनी मनीष जायसवाल दिलाबहार अली शंभूनाथ शुक्ला अमित पांडे संजय आदिवासी पूर्व प्रधान देवराज मिश्रा राकेश मिश्रा पूर्व सभासद रविंद्र जैसल प्रधान मंगला कोल आदि लोग उपस्थित रहे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.